वर्ष पर्यन्त होगा महात्मा गांधी के आदर्शों का प्रचार
OmExpress News / Bikaner / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मशताब्दी के तहत 2 अक्टूबर 2019 तक में वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आमजन को गांधी जी के आदर्शों से अवगत करवाया जाएगा तथा उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में जनाकरी दी जाएगी। इस सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस सम्बंध में विभिन्न विभागों को जो जिम्मेदारियों सौंपी गई है, विभाग उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। Bikaner News
जिला कलक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश का जन- जन तक प्रचार करने के लिए वर्ष भर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाए। इसके तहत यह सुनिश्चित हो कि सभी सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों में भी सफाई व्यवस्था रहे, इसके लिए माइक्रोलेवल पर प्लानिंग कर ली जाए। डाॅ गुप्ता ने वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा लगाए गए पौधों के रख-रखाव की उचित व्यवस्था की जाए। Bikaner News
इस कार्य में आमजन को भी भागीदार बनाते हुए कार्य करें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के पीएचसी व सीएचसी की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेगी तथा उत्कृष्ट सफाई रखने वाली संस्था को 2 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। Bikaner News
सोशल मीडिया पर गांधी के आदर्शों
जिला कलक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का सोशल मीडिया के प्रति रूझान देखते हुए महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों से जुड़े पोस्ट किए जाएंगे। उन्होंने ने इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी व उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को इस सम्बंध में कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। Bikaner News
जिला कलक्टर ने सभी प्रकार की सरकारी स्टेशनरी पर स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग वर्ष भर अपने यहां आयोजित होने वाले विभिन्न दिवसों पर गांधी के विचारों से जुड़ी गाष्ठियों, व्याख्यानमालाओं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बंसत कुमार आचार्य को भी इस सम्बंध में कार्ययोजना बनाकर योजना के क्रियान्वयन का निरन्तर फोलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने खादी का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने व लोगों को खादी पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इसके लिए फैशन शो, श्रमदान आदि का आयोजन किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह ने कहा कि अधिकारी ये प्रयास करें कि महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति आमजन में व्यतिगत रूप से निष्ठा पैदा हो। उन्होंने बताया कि इस दौरान नवीकरणीय उर्जा संसाधनों के उपयोग, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, पौधारोपण, कमजोर व महिलाओं के प्रति अपराध कम करने की दिशा में जागरूकता के लिए विभिन्न विभाग समन्वय करते हुए कार्य करें। रोडवेज की बसों पर इस सम्बंध में लोगो आदि के माध्यम से प्रचार, खादी व ग्रामोद्योग विभाग को खादी फैशन शो, गोष्ठी आदि आयोजित की जाए। Bikaner News
स्वीप के तहत पोस्टर, स्टीकर का हुआ विमोचन – Bikaner News
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में मंगलवार को स्टीकर व पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता, स्वीप प्रभारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अजीत सिंह राजावत, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में स्टीकर व पोस्टरों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता की दिशा में रूचि रखने वाले भामाशाह भी इस कार्य से जुड़ें और इनका वितरण करवाएं।
इस अवसर पर पेंटर भूरमल सोनी की ओर से बनाए गए वीवीपैट तथा ईवीएम के माॅडल तथा पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन माॅडल व पोस्टर का विभिन्न काॅलेजों, स्कूलों व अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग का प्रयास रहेगा कि शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की अधिकाधिक जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कया जाएगा।
21 अक्टूबर को आयोजित होगा एयरफोर्स शो
वायुसेना दिवस 21 अक्टूबर को नो योर एयरफोर्स कार्यक्रम के तहत एयरफोर्स स्टेशन नाल में एयरफोर्स शो का आयोजन किया जाएगा।
ग्रुप केप्टन सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर सूर्यकिरण दल, आकाश गंगा द्वारा एयरोबेटिक,स्काईडाइविंग आदि प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वायुसेना द्वारा ड्रिल व म्यूजिकल बैंड द्वारा लाइर्व कन्सर्ट की प्रस्तुति की जाएगी। शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल, काॅलेज विद्यार्थी व आमजन हिस्सा लेंगे। इनके लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई हैं। Bikaner News
20 अक्टूबर को नोरंगदेसर में आयोजित होगा मोबाइल कोर्ट – Bikaner News
ग्राम न्यायालय की ओर से 20 अक्टूबर को नोरंगदेसर में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी ने बताया कि नोरंगदेसर में प्रातः 10 बजे मोबाइल कोर्ट आयोजित किया जाएगा।
डूंगर काॅलेज की अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन पांच सत्रा आयोजित
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में हरित रसायन विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन भी आयोजित पांच सत्रों में देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्रा प्रस्तुत किये। प्रथम सत्रा में जयपुर के प्रो. अंशु डाण्डिया ने ग्रीन उत्प्रेरक विषय पर, भावनगर के डाॅ. कमलेश प्रसाद एव जयपुर के प्रो. इन्द्र कुमार ने जीवन में ग्रीन केमिस्ट्री के महत्व पर व्याख्यान दिया।
द्वितीय सत्रा में आईआईटी नई दिल्ली के प्रो. एन.डी.कुरूर ने एन एम आर तकनीक की व्याख्या करते हुए जटिल तकनीक को सरल भाषा में समझाया। द्वितीय सत्रा में चण्डीगढ़ के प्रो. एस.के.मेहता ने उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी। भावनगर के डाॅ. केतन पटेल ने ग्रीन तकनीक के उपयोग का वर्णन किया।
तृतीय सत्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। Bikaner News
इसमें सूरत के प्रो. के.आर.देसाई, परमाण्विक उर्जा के डाॅ. डी.पी.एस. राठौड़, डाॅ. कनिका सोलंकी, राधिका गुप्ता, डाॅ. मोहम्मद आबिद, डाॅ. अरविन्द शर्मा, राकेश गौड़, वंदना, डाॅ. विवेक मिश्रा सहित युवा वैज्ञानिकों ने पत्रा वाचन किया। चतुर्थ सत्रा में डूंगर काॅलेज की डाॅ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि हरित कीटनाशक रासायनिक कीटनाशकों का विकल्प हो सकता है। Bikaner News
पोस्टर सत्रा में विभिन्न शोधार्थियों ने नारियल के पानी, खिचड़ी में घी आदि अनेक भोज्य पदार्र्थाें का स्वास्थ्य पर प्रभाव संबंधी पोस्टर प्रस्तुत किये। वैज्ञानिकों ने सभी शोधार्थियों का उत्सावर्द्धन किया। अंतिम सत्रा में अहमदाबाद विश्वविद्यालय के डाॅ.वी.के.जैन, डाॅ. शिल्पी कुशवाहा ने आंमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किए। आईआईटी दिल्ली के प्रो. एन.डी.कुरूर ने इस सत्रा की अध्यक्षता की। संयोजक डाॅ. नरेन्द्र भोजक ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सहभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जावेगा।
विश्व खाद्य दिवस पर महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम
विश्व में पैदा किए जाने वाले खाद्य पदार्थ में से लगभग आधा हर साल बिना खाए सड़ जाता है। विकसित और विकासशील देश का यहीं हाल है। गरीब देशों में तो इनकी बड़ी मात्रा खेतों के पास ही बर्बाद हो जाती है। भारत में भी लाखों टन अनाज खुले में सड़ जता है। यह सब ऐसे समय हो रहा है जब करोड़ों लोग भूखे पेट सो रहे हैं। स्वस्थ जीवन के लिए राजमर्रा के खान-पान में पोषक खाद्य का होना आवश्यक है।
ये विचार बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर के व्यवस्था सचिव अविनाश भार्गव ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संस्थान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रखे। भार्गव ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि खाद्यान्न की इसी समस्या को देखते हुए 16 अक्टूबर को हर साल विश्व खाद्य दिवस की घोषणा की गई थी। Bikaner News
विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर और राजकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए जन शिक्षण संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि आज विश्व खाद्य दिवस पर हमें यह निश्चिय करना चाहिए कि हम अपने भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करने के साथ यह भी ध्यान रखें कि हमारे खान-पान में फास्ट फूड बहुत ही कम मात्रा में या फिर न के बराबर होना चाहिए।
जन शिक्षण संस्थान के उमाशंकर आचार्य ने कहा कि भारत में विवाह-समारोहों में खाने की जबरदस्त बर्बादी होती है। शोध में पाया गया कि सिर्फ बंगलूरू शहर में हुई शादियों में करीब 950 टन खाद्य पदार्थ बर्बाद हुआ। समस्या सिर्फ खाना फेंकने की ही नहीं है, शादियों के भोजन में कैलौरी भी जरूरत से ज्यादा होती है। भारत में जहां कुपोषण की बड़ी समस्या है तो फिर जरूरत से ज्यादा कैलौरी वाला खाना खिलाना भी एक तरह की बर्बादी है।
राजकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय की एसिसटेंट प्रोफेसर डॉ. ममता सिंह ने युवतियों और किशोरियों को कहा कि हम महिलाएं जो कि सभी के लिए खाना बनाते है लेकिन दुख की बात है कि अपने खाने पीने का ध्यान नहीं रखते यानि न तो हम समय पर खाना खाते और न ही पोषकता से पूर्ण खाना खाते। हमें आज के दिन यह तय करना है कि हम अपने भोजन में उन सभी तत्वों को शामिल करेंगे जिन में सभी आवश्यक पोषक तत्व है। Bikaner News
राजकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय से आई छात्राओं ने ऐसी रेसीपीज का डेमोस्ट्रेशन किया जिनमें विटामिन, प्रोटीन आदि सभी पोषक तत्वों का समावेश है जिनकी हमारे शरीर को आवश्यक्ता है। जिसमें मुख्य है – बाजरे का केक, पोषक मिक्सर, खजूर की टॉफी और बाजरे और गैंहू से बनी पोष्टिक आइसक्रीम। कार्यक्रम में विशेष सहयोग राजकुमार शर्मा का रहा। कार्यक्रम के अंत में अनुदेशिका श्रीमती हरिया तंवर ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
माता दूर्गा की प्रतिमा स्थापित – Bikaner News
स्थानीय चैथाणी औझा के चौक में माता दूर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। आयोजन से जुडे रवि शंकर ने बताया कि प्रतिदिन माता की विशेष पूजा की जाती है। पं. पूनमचंद औझा द्वारा एड. मदन गोपाल व्यास व उनकी पत्नी द्वारा पूजा करवाई। आज के आयोजन डांडिया नृत्य, हरे फल, पत्तियों से मां का विशेष श्रंगार होगा।
आयोजन से जुडे गौरव व्यास ने बताया कि कल छप्पन भोग का आयोजन होगा। रात्री को कलाकारों द्वारा जागरण में मां के भजनों की प्रस्तुतियां होगी। आयोजन में सभी मौहल्लेवासी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे है। Bikaner News
गायत्री मंदिर का स्थापना दिवस बुधवार को
नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गायत्री मंदिर का स्थापना दिवस बुधवार को महंत शिव सत्यनाथ महाराज के सान्निध्य में मनाया जाएगा। पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने बताया कि इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त में पूजन व आरती, दोपहर में हवन तथा सायं के समय महंत शिव सत्यनाथ के प्रवचन तथा रात्रि में जागरण आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर की स्थापना तांत्रिक पंडित बुलाकी दास ओझा ने की थी। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।