‘सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है दुर्गा सहस्त्र चंडिका महाअनुष्ठान’

बीकानेर। सकारात्मक ऊर्जा फैले, लोगों में सौहार्द की भावना रहे इसी उद्देश्य से गंगाशहर चौपड़ाबाड़ी में दुर्गा सहस्त्र चंडिका महाअनुष्ठान का आयोजन चल रहा है। आयोजक राज तावनिया ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान का शुभारम्भ प्रथम नवरात्रा से हुआ है। तावनिया ने बताया कि रतनगढ़, हनुमानगढ़, मध्यप्रदेश व हरिद्वार से 24 वेदपाठी पंडितों द्वारा यह अनुष्ठान करवाया जा रहा है। आयोजक अनिल तावनिया ने बताया कि आचार्य पवन कुमार सारस्वा के सान्निध्य में दुर्गा सप्तशती, नारायणीजप तथा अनेक मंत्रोच्चार के साथ ही सायं को भजनों की प्रस्तुति भी दी जाती है।(PB)

You missed