बीकानेर। रेन्बो किड्स स्कूल द्वारा दशहरे के शुभ अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनूठी पहल करते हुए एक सराहनीय कदम उठाया गया। माँ बीना स्मृति एवं रेन्बो किड्स के संयुक्त तत्वावधान में आज गंगाशहर के विद्या विहार विद्यालय परिसर में महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु मजबूत बनाने के लिए नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था के संरक्षक श्री बसन्त गर्ग, मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष बोथरा तथा विशिष्ट अतिथि श्री रामकिशोर रावत, श्री शांतिलाल बोथरा तथा श्री नीरज रावत थे। विद्यालय निदेशक डॉ. रूपाली रावत ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए महिलाओं पर होने वाले आकस्मिक हमलों से बचाव के लिए महिलाओं को स्वयं तैयार होने की आवष्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं में आत्मविष्वास को जगाना होगा।


इस शिविर में सात वर्ष से ऊपर की बालिकाओं तथा महिलाओं को कराटे तथा सुरक्षात्मक उपयों की जानकारी एवं प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं सुश्री अन्नपूर्णा सोनी और याशिका जैन जो कि हाल ही में कराटे में राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुई है और उनके प्रशिक्षक श्री रियाजुद्दीन अंसारी को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कराटे की कुछ कलाओं का प्रदर्शन कर महिलाओं में आत्मविष्वास जगाने का प्रयास किया। मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष बोथरा ने आज समाज में महिलाओं के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण को आवष्यक बताते हुए विद्यालय द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की और अधिक से अधिक महिलाओं को इस शिविर का लाभ लेने की बात कही। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् श्री शांतिलाल बोथरा ने बोथरा कन्या महाविद्यालय एवं बोथरा स्कूल की अधिक से अधिक छात्राओं को इस नि:शुल्क आत्मरक्षा तथा कराटे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


श्री रामकिशोर जी रावत ने विद्यालय द्वारा उठाये गये इस महत्वपूर्ण कदम से जन-जन को लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर श्री नीरज रावत ने इस शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा की।
विद्यालय पर शिक्षिका प्रियंका शर्मा ने ”महिला के भूत, भविष्य एवं वर्तमान की स्थिति पर कविता प्रस्तुत कर उपस्थित जन मानस के अन्तर्मन को छू लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रेणु सेठिया ने किया। आशीर्ष गर्ग ने आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।(PB)