20 जिलों के 168 विद्यार्थियों ने 201 फीट लम्बे कैनवास पर लिखे संदेश
OmExpress News / Bikaner / मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रविवार को जूनागढ़ के आगे आयोजित ‘स्लोगन’ लेखन कार्यक्रम में 20 जिलों के 168 विद्यार्थियों ने 201 फीट लम्बे कैनवास पर विभिन्न संदेश देकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि ‘स्वीप’ के तहत विभिन्न माध्यमों से आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के अलावा विभिन्न संस्थाओं को भी पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ‘स्वीप कलेण्डर’ का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए स्लोगन का अवलोकन किया।
स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा मतदाता जागरुकता की दिशा में दिया गया सहयोग सराहनीय है। विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश इन क्षेत्रों में जाएगा। सीओ स्काउट जसवंत सिंह ने बताया कि यह विद्यार्थी स्काउट गाइड के मंडल प्रशिक्षण केन्द्र में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का समापन सोमवार को होगा। Bikaner News
इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. विमला डुकवाल, मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित सहित स्काउट गाइड के प्रतिनिधि तथा स्वीप कमेटी के सदस्य मौजूद थे। Bikaner News
पर्यटकों ने सराहा विद्यार्थियों के प्रयास को
स्लोगन लेखन अभियान का बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी अवलोकन किया। रूस से आए विदेशी पर्यटकों के दल को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ से आए पर्यटकों के दल ने भी स्लोगन लेखन कार्यक्रम को सराहा। भूरमल सोनी द्वारा बनाए गए ईवीएम-वीवीपेट के माॅडल को भी बड़ी संख्या में आमजन द्वारा सराहा गया। वहीं मतदाता जागरुकता रथ एवं ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन भी किया गया।
महासंकल्प से संबंधित बैठक सोमवार को
स्वीप अभियान के तहत 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महासंकल्प की तैयारी बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। स्वीप अभियान प्रभारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों, आरएसी, पुलिस, बैंक, एलआइसी के अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आॅल राजस्थान कुमावत मेडिको मीट का समापन – Bikaner News
आॅल राजस्थान कुमावत मेडिको मीट का समापन होटल पाणिग्रहण में हुआ। मेडिको मीट के प्रथम सत्र में परिचय के साथ-साथ जयपुर के ख्यात नाम न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. बी.एल. कुमावत ने मिर्गी से सम्बन्धित रोग के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि इसका इलाज सही समय पर हो तथा दवाई समय लेने से मरीज को ज्यादा तकलीफ नही होती है। जयपुर के डाॅ. के.जी. कुमावत ने बताया कि मरीजों को गम्भीर बीमारी की अवस्था में चिकित्सकों को उसका सही निदान करकेे उसका उपचार करें तथा जरूरत पड़ने पर उसको उच्च स्तर पर भी रेफर करना चाहिए। Bikaner News
मुख्य समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर एम. एल वर्मा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि आई.ए.एस. श्री शंकर लाल कुमावत, आई. ए.एस. श्री धीरेन्द्र खड़गट्टा, आई.पी.एस. श्री हिम्मत अभिलाष टाक तथा सिविल जज श्री ईश्वरी प्रसाद वर्मा थे। शंकर लाल कुमावत कमिश्नर ने इस अवसर पर कहा कि सभी चिकित्सकों को देश और समाज की सेवा का सकंल्प लेना चाहिए तथा गरीबों मरीजो को हर सम्भव सरल व सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करनी चाहिए, श्री ईश्वरी प्रसाद घासोलिया जोईट कमिश्नर एवं लीगल एडवाइजर राजस्थान ने अपने उदबोधन में बताया कि मरीजों से अच्छा व मृदु भाषा से चिकित्सक एवं मरीज में परस्पर सामजंस्य बढ़ता है। तथा मरीज भी डाॅं. के प्रति सम्मान भाव से देखता है।
श्री धीरेन्द्र खड़गटा कमिश्नर फरीदाबाद, हरियाणा ने इस अवसर पर सभी तकनीकि विशेषज्ञों को एक मंच पर आने का आवाहन किया। तथा आपस में मिल बैठकर करके चिकित्सकों को दिन-प्रतिदिन आने वाली कठिनाईयों का समाधान करे। विशिष्ट अतिथि श्री हिम्मत अभिलाष टाक ने कहा कि चिकित्सक नित नयी तकनीक को अपनाऐ ताकि मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि चिकित्सकों कोे एक मंच साझा करना चाहिए। ताकि उनकी सभी समस्याओं का समाधान इस मंच के माध्यम से हो सके। Bikaner News
जयपुर से आए दानवीर चिकित्सक डाॅ. कृष्ण गोपाल कुमावत ने कहा कि पिछली तीन कुमावत मेडिको मीट की तरह यह मीट भी शानदान व सफल रही तथा यह वायदा किया कि सन 2021 में सभी जयपुर में फिर मिलेंगें। इस आयोजन के अध्यक्ष डाॅ. अशोक सोखल यूरोलाॅजिस्ट बीकानेर आयोजन के उपाध्यक्ष सर्जन डाॅ. बजरंग टाक तथा आयोजन सचिव डाॅ. रेणु जाखड़ ने इस अवसर पर अपना उदबोधन दिया तथा सभी आगन्तुकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. एन.एल. वर्मा ने आयोजन को लेकर शुरू से आखिर तक की यात्रा का विस्तृत वृतांत वर्णन किया। समारोह में दानवीर भामाशाहों का शाॅल, साफा व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया। जिसका विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया। इस स्मारिका के सम्पादक मंडल में मेडिकल स्टूडेन्ट विष्णु कुमावत, नानूराम, राकेश, सोहन आदि शामिल थे।
आचार्य का नागौर स्थानांतरण रद्द, एसकेआरयू में होंगे पीआरओ – Bikaner News
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 12 विभागीय अधिकारियों के स्थानांतरण किये हैं। इसमे सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य का नागौर स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में पीआरओ के रिक्त पद पर प्रतिनियुक्त किया है। आचार्य इससे पहले बीकानेर में उपनिदेशक (जनसम्पर्क) के अलावा नागौर और श्रीगंगानगर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा का उत्सव जागरण व मेला 23 को
समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि मेले पर भक्तो की सुविधा के लिए पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए पार्किंग स्थल को और बड़ा किया गया मुख्य रोड से मंदिर तक प्रकाश की नई व्यवस्था की गई है तथा मेले की सुचारु व्यवस्था हेतु अलग-अलग टोलियां बनाकर जिम्मेदारियां दी गई Bikaner News
मतदान दल कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण मंगलवार से
विधानसभा आम चुनाव 2018 के मद्देनज़र मतदान करवाने वाले कार्मिकों का प्रथम चरण का पीआरओ/पीओ-1 का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक और पीओ-2 व पीओ-3 का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पोलोटेक्निक काॅलेज में आयोजित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण पोलोटेक्निक काॅलेज में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। प्रतिदिन 800 कार्मिकों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित कार्मिकों को आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विेरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।Bikaner News
पहले चरण में 23 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1 से 400,पीओ-1 क्रमांक 1 से 400 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 401 से 800,पीओ-1 क्रमांक 401से 800 तक तथा 25 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 801 से 1200,पीओ-1 क्रमांक 801 से 1200 तक, 26 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1201से 1600,पीओ-1 क्रमांक 1201से 1600 तक का तथा 27 अक्टूबर को पीआरओ क्रमांक 1601 से 2000,पीओ-1 क्रमांक 1601 से 2000 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीओ-2 तथा पीओ-3 का प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक पोलोटेक्निक काॅलेज में ही आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पीओ-2 तथा पीओ-3 क्रमांक 1 से 400 तक का 29 अक्टूबर को,401 से 800 तक 30 अक्टूबर को,801 से 1200 तक का 31 अक्टूबर को,1201 से 1600 तक का 1 नवम्बर को तथा 1601 से 2000 तक का प्रशिक्षण 2 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।