तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

बाड़मेर ।  इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के पोस्टर का विमोचन रविवार को साधना भवन में आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर जी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। वहीं इसी क्रम में जूना किराडू मार्ग एवं आराधना भवन में चल रही पाठशालाओं में भी अहिंसा अभियान के पोस्टर का विमोचन हुआ और बच्चों को पटाखा नही फोडऩे, पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया ।
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को अहिंसा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान व जानकारी के अभाव में कई गलतियां एवं भूलें हो जाती है मगर हमें इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में जीवन के दिशा व दशा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है । हमारी सजगता के सहारे अहिंसा के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न ज्वलंत वैश्विक समस्याओं का निराकरण सम्भव है । उन्होंनें कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसका संरक्षण करना हमारा प्रथम दायित्व है ।
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला सह-संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपशाखाओं पर 30 अक्टुम्बर से 01 नवम्बर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन निश्रा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर की ओर से जिला मुख्यालय पर पटाखा बहिष्कार एवं पर्यावरण संरक्षण रैली के माध्यम से सैंकड़ों बच्चे आमजन को इन पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण व अहिंसा परमोधर्म का संदेश देंगें और ईको दीपावली हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का आह्वान करेंगें । जहां स्वदेशी अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ को लेकर कई गतिविधियां आयोजित होगी । जिसको लेकर इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है।


पोस्टर विमोचन के दौरान वेदमल बोहरा, मांगीलाल गोठी, हस्तीमल वड़ेरा, जेठमल वड़ेरा, इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के मुकेश बोहरा अमन, गौतम बोथरा, मुकेश बोहरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, पवन सिंघवीं, दिनेश बोहरा, सुरेश सिंघवीं, सुनिल छाजेड़, मोहित लूणिया, राणाराम आचार्य, कैलाश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, पवन बोहरा, चिन्तामणि समर्पित गु्रप के जितेन्द्र वड़ेरा, अंकुश सिंघवीं, जय श्रीश्रीमाल, निखिल छाजेड़, मोहित सिंघवीं, रोहित सिंघवीं, दीक्षित सिंघवीं, दर्शन श्रीश्रीमाल, उदय गुरूजी, कुणाल सिंघवीं, नवीन डुंगरवाल, शान्ति जैन, शिल्पा लालन, मन्जु सिंघवीं, रक्षा मालू सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।


विशाल पटाखा बहिष्कार रैली 30 को
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 30 अक्टुम्बर मंगलवार को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पटाखा बहिष्कार संकल्प सभा का आयोजन होगा । वहीं तत्पश्चात अतिथियों द्वारा पटाखा बहिष्कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी जहां रैली के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण, ईको दीपावली के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा ।


विद्यापीठ मन्दिर में नवांगी पूजा कार्यक्रम संपन्न

बाड़मेर:28.10.18- विद्यापीठ मन्दिर स्थित 13 वें तीर्थंकर भगवान श्री विमलनाथ जी के मंदिर में जैन सोशियल ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को नवांगी पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 18 वर्ष तक के 400 बालक-बालिकाओं ने समुचित रुप से भाग लिया।


जैन सोषियल ग्रुप के सदस्य दिनेष भंसाली ने बालक-बालिकाओं को संदेष दिया कि इस दीपावली महापर्व पटाखों का बहिष्कार करें एवं मिट्टी के दीपक से घर के आंगन को रोषन करें। नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं से प्रतिदिन तीर्थंकर भगवान जी के मन्दिर पधारनें एवं नवांगी पूजा करने का विषेष आग्रह किया।
मोती सिंघवी ने बताया कि नवांगी पूजा का लाभ स्व. लक्ष्मीकुमारी बोथरा की स्मृति में बोथरा परिवार, बाड़मेर ने लिया। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रत्येक रविवार को नवांगी पूजा कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित होंगे।(PB)