ओम एक्सप्रेस न्यूज पुष्कर (अनिल सर) तीर्थ नगरी पुष्कर में आज प्रेम प्रकाश आश्रम में जिला जिमनास्टिक संघ के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें पुष्कर के युवा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया चुनाव अधिकारी राम सिंह धाबाई ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की जांच के बाद सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए जांच के पश्चात आज चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को पद ग्रहण करवाया चुनाव के समय समिति के कन्वीनर सदस्य टेबल टेनिस के रंजीत मल्लिक अरविंद पाराशर शिल्पी डीडवानिया अरविंद यादव व राज्य जिम्नास्टिक संघ के सचिव भागीरथ पुनिया पूर्व महासचिव कान सिंह राठौड़ भारतीय राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौहान सचिव पद पर अविनाश अग्रवाल सचिव पर विक्रम कुमार कोषाध्यक्ष पद पर रेवत सिंह राठौड़ तथा सदस्य पर आलोक मिश्रा पृथ्वीपाल शर्मा मनोज वर्मा नीरज खंडेलवाल कमलेश कुमार को नियुक्त किया गया सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान एंव स्वागत किया गया।

 

नगर पालिका ने आज फिर हटाया अतिक्रमण

अति कर्मी महिला ने दी आत्महत्या करने की धमकी ओर कहा कि मैं वापस कर लूंगी कब्जा तुम्हारी इच्छा हो जो करो
तीर्थ नगरी पुष्कर में भटबाय गणेश जी मंदिर रोड पर श्री जी कॉलोनी के पास एक अति कर्मी के इतने हौसले बुलंद हो गए कि दो दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण कर लिया आज नगर पालिका के कर्मचारी वापस अतिक्रमण हटाने गए तो अतिक्रमी महिला ने खुलेआम नगर पालिका के कर्मचारी को धमकी दे दी कहा कि अगर तुम ने अतिक्रमण हटाया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और अगर तुम बार-बार हटाओगे तो मैं बार-बार कब्जा करूंगी तुम्हारी इच्छा हो जो करो मेरा यहां पर कब्जा है वह कब्जा करके ही रहूंगी हालांकि महिला और उसके बेटे के भारी विरोध के बीच नगरपालिका ने कुछ सामान जब्त किया लेकिन अभी भी अतिक्रमी महिला अपने परिवार के साथ अतिक्रमण करके कब्जा कर रखी है वहीं नगर पालिका के कर्मचारी अतिक्रमी महिला की धमकी के बाद बैकफुट पर आ गए और थोड़ा बहुत सामान जब्त कर रवाना हो गए इस मामले में तुरन्त ईओ कोजनकारी दी गई तो उन्होंने अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।

 

तीर्थ नगरी पुष्कर में वीआईपी रोड पर चारा वालों का आतंक

स्थानीय लोग परेशान आए दिन हो रहा है झगड़ा तो श्रद्धालु परेशान
तीर्थ नगरी पुष्कर में मारवाड़ बस स्टैंड के पास भीड़भाड़ इलाके वीआईपी रोड पर चारों वालों के आतंक के चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रदालु भी परेशान हो रहे हैं तो वहीं चारा वाले आए दिन यात्रियों से झगड़ा करने के कारण वहां का माहौल खराब हो रहा है स्थानीय लोगों ने नगर पालिका में कई बार शिकायत करने के बाद भी इनको हटाया नहीं गया यहीं नहीं इनके आतंक के चलते आवारा जानवरों की भरमार के कारण आए दिन श्रद्धालु आवारा जानवरों के आतंक के शिकार हो रहे हैं आज सुबह भी चारा वालों ने हरिद्वार से आ रहे यात्रियों को जबरदस्ती चारा देने की कोशिश की मना करने पर उनसे झगड़ा करने उतर गये जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उनसे भी झगड़ा करने लग गए आसपास के लोगों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से चारा वालों को हटाने की मांग की है।इस मार्ग पर दिनभर श्रदालुओ का भारी आवागमन लगा रहता है तथा प्रतिदिन आवारा जानवरो की चपेट में आकर श्रदालु घायल हो रहे है तो लोगो को निकलने में भी काफी परेशानियां आ रही है।

पुष्कर में स्थानीय वाद का मुद्दा गर्माया

पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीणों एंव विभिन्न संगठनों ने स्थानीय उम्मीदवार कमल पाठक को भाजपा से टिकट देने की मांग की पुष्कर विधानसभा से हालांकि भाजपा से काफी उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है लेकिन एक ऐसे दावेदार भी है जिन्होंने जनता का दिल जीता और ऐतिहासिक काम करवा कर लोगों के दिलों में जगह बनाई लेकिन उन्होंने अभी तक दावेदारी में अपना नाम दिया लेकिन इस बार युवा दिलों की धड़कन के नाम से विख्यात हुए पुष्कर के युवा ईमानदार गरीबो के मसीहा लोकप्रिय पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को भाजपा से टिकट देने की स्थानीय जनता ने मांग की है पुष्कर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी पुष्कर के युवा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को इस बार भाजपा से टिकट देने की मांग की सभी ने कहा है कि कमल पाठक ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में पुष्कर में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाकर पुष्कर का नाम रोशन किया है यही नहीं कमल पाठक गरीबों के मसीहा के रूप में उभर कर आए हैं तथा हमेशा नगर पालिका के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले रहे तथा हर पल हर वक्त जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले युवा एवं लोकप्रिय पालिका अध्यक्ष कमल पाठक को इस बार भाजपा से टिकट देने की मांग की गई है पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने अब तक जितने भी चुनाव लड़े उन में जीत हासिल की है यही नहीं उन्होंने अपने कार्य के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं तथा इस बार भाजपा से सशक्त दावेदार के रूप में कमल पाठक ही एकमात्र चेहरा सामने नजर आ रहा है पुष्कर एंव आसपास के विभिन्न संगठन सहित ग्रामीणों ने कहा है कि अगर कमल पाठक को भाजपा टिकट देती है तो तन मन धन से सभी कमल पाठक का पूर्ण रूप से साथ देंगे और भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे इसलिए इस बार कमल पाठक को टिकट दिया जाए अगर कमल पाठक को टिकट नहीं दिया गया तो इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने अब तक तीन बार नगर पालिका चुनाव लड़े और तीनों बार अलग-अलग वार्डो से भारी मतों से जीत हासिल की थी तो एक बार उनकी माताजी ने विजय हासिल की थी यही नहीं इस बार उन्होंने नगरपालिका में 20 में से 19 सीटें भाजपा को जितवाकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था और उपचुनाव में भी भाजपा ने वार्ड नंबर 16 से भारी मतों से जीत हासिल की यह सब कमल पाठक की मेहनत का और विकास कार्य का फल है पुष्कर की जनता के दिलों में जगह बनाने वाले कमल पाठक को इस बार पुष्कर विधानसभा के लोग विधानसभा में देखना चाहते हैं इसलिए इस बार सभी ने एक स्वर में ही आवाज उठाकर मांग की है कि कमल पाठक को ही भाजपा से टिकट दिया जाए वही कमल पाठक के कार्यकाल में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई बार पुष्कर आई और कमल पाठक के कार्यो की सराहना की कमल पाठक ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में कई एतिहासिक विकास कार्य करवाकर लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई ओर पुष्कर में पहली बार अबकी बार सबकी सरकार बनाई और हर तबके के लोगो की समस्या का समाधान तुरन्त प्रभाव से किया।स्थानीय लोगो सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो एंव विभिन्न संघटनो ने एक स्वर में इस बार भाजपा से कमल पाठक को ही पुष्कर विधानसभा से टिकट देने की मांग की है।

पुष्कर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों के बनाए चालान

तीर्थ नगरी पुष्कर में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नाकाबंदी करते हुए आज अवैध वाहनों के चालान बनाए तथा उनकी धरपकड़ शुरू की इस दौरान पुलिस की नाकाबंदी देखकर कई वाहन चालक गलियों में से निकलते नजर आए आज दूसरे दिन भी पुलिस चौकी के बाहर पुष्कर पुलिस वह यातायात पुलिसकर्मियों ने नाकाबंदी की और अवैध वाहनों की धर पकड़ कर उनके चालान बनाये तथा वाहनों को जब्त किया इस दौरान वाहन चालकों को नाकाबंदी की भनक लगते ही गलियों में से निकलना शुरू कर दिए पुष्कर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि को देखते हुए पुलिस ने रात्रि में लगातार गश्त कर होटलो रेस्टोरेंटों की तलाशी कर रही है तो वहीं नाकाबंदी करके अवैध वाहनो की धरपकड़ कर रही है।

फियोर दी लोटो संस्था का फैंसी ड्रेस वितरण समारोह 3 नवम्बर को

पुष्कर। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए गत 16 वर्षों से सतत प्रयासों में जुटी फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर का दीपावली फैंसी ड्रेस वितरण समारोह आगामी 3 नवम्बर को आयोजित होगा। संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि दीपू ने बताया कि संस्था आगामी 3 नवम्बर को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे संस्था की स्कूल में अध्ययनरत करीब 600 बालिकाओं को दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में एक-एक फैंसी ड्रेस, स्वेटर और जूते मौजे देगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमादत्त, एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी महाराजा सवाई मानसिंह सैकण्ड म्यूजियम सिटी पैलेस जयपुर एवं अध्यक्षता दीनबन्धु चौधरी प्रधान सम्पादक तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती हिमानी जौली (अज्ञानी) ज्योतिषी एवं टैरोकार्ड रीडर जयपुर होंगे। दीपू महर्षि ने बताया कि संस्था लगातार 2003 से बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के साथ ही सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री, एक समय का भोजन, जूते मौजे प्रदान कर रही है।

सुप्रसिद्ध कथा वाचक बालशुक जी महाराज की भागवत कथा 10 नवंबर से तीर्थ नगरी पुष्कर में

तीर्थ नगरी पुष्कर में एक बार फिर सुप्रसिद्ध बालशुक आचार्य श्री आशुतोष जी शास्त्री की भागवत कथा 10 नवंबर से पुष्कर में होने जा रही हैं लाला इंटरनेशनल जिम्मी इंटरनेशनल भोमिया परिवार के तत्वाधान में 10 नवंबर से 16 नवंबर तक कृष्णा निवास आनंदम गार्डन होटल जगत पैलेस के सामने रामधाम के पास आयोजित की जाएगी। कथा की तैयारियां शुरू हो गई है ।कथा का शुभारंभ 10 नवंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ होगा कथा वाचक बालशुक जी महाराज अपनी अम्रत वाणी से प्रतिदिन कथा का रसपान दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक करवाएंगे वहीं 10 नवंबर को श्रीमद् भागवत जी व कलश यात्रा सुबह 10:30 बजे कस्बे में निकाली जाएगी कथा का समापन 16 नवंबर को होगा इस दौरान कथा में श्री राम जन्म उत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव गोवर्धन लीला महाआरती रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कथा की तैयारियां शुरू हो गई है।

पुष्कर वासी जुटे दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारी में

तीर्थ नगरी पुष्कर में नवरात्रा और दशहरा के बाद अब पुष्कर वासी दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में जुट गए हैं दीपावली और पुष्कर मेले के दिन नजदीक आने के साथ ही घरों और दुकानों के रंग रोशन साफ सफाई का कार्य लोगों ने शुरू कर दिया है तथा दशहरा के तुरंत बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों की रंग साफ सफाई के साथ रंग रोशन शुरू किया तो वहीं घरों में भी महिलाएं अब साफ सफाई में जुट गई है तथा घरों का रंग रौशन करना शुरू हो गया है चारों तरफ अभी सिर्फ दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में लोग लग रखें है इस बार पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी के टैंकर मंगा कर घरों दुकानों की साफ सफाई करनी पड़ रही है ।

पुष्कर में बड़ी यात्रियों की आवक बाजारों में देखने को मिल रही है भीड़

तीर्थ नगरी पुष्कर में अब धीरे-धीरे देश और विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ती जा रही है जिसके चलते बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था संभालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पुष्कर में भारी यातायात दबाव के चलते कई बार जाम लग जाता है इसके चलते स्थानीय लोगों को ओर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पुष्कर में यातायात पुलिस की कमी के चलते यातायात पुलिसकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं पुलिस भी यातायात व्यवस्था को संभाल रखी है तथा नो पार्किंग पर खड़े वाहनों का चालान बना रही है पुष्कर में अब धीरे-धीरे होटल रेस्टोरेंट आबाद होने लग गए हैं तथा चारों तरफ चार पहिया वाहनों का रेला नजर आ रहा है पुष्कर में बाय पास नहीं होने के कारण बांगड़ तिराये से गनाहेड़ा तिराहे तक वाहनों को निकलने में काफी दिक्कते आ रही है।(PB)