पटाखा बहिष्कार एवं पर्यावरण संरक्षण रैली का हुआ आयोजन
बाड़मेर। इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार , पर्यावरण संरक्षण व स्वदेशी अभियान को लेकर तीन दिवसीय सर्वोदय अहिंसा अभियान का आगाज मंगलवार को आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में पटाखा बहिष्कार व पर्यावरण संरक्षण रैली के साथ हुआ । जहां पटाखा बहिष्कार व पर्यावरण संरक्षण रैली को इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं अन्य पदाधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पटाखा बहिष्कार व पर्यावरण संरक्षण रैली मंगलवार को आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा व मांगलिक से प्रारम्भ हुई । वहीं उससे पूर्व आचार्य भगवन्त कवीन्द्रसागर सूरिश्वर म.सा. ने बच्चों को पटाखे नही फोडऩे व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । तथा कहा कि जीवन में प्राणीमात्र के प्रति दया और दान की भावना ही हमें सच्चा मानव बनाती है।
उन्होंनें ने कहा कि जीवन में दया और दान मानवता की पहली पहचान है । संकल्प सभा के बाद पटाखा बहिष्कार एवं पर्याव्रण संरक्षण रैली का आयोजन हुआ । रैली गुणसागर सूरि साधना भवन से रवाना होकर मुख्य मार्गों दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, जैन न्याति नोहरे की गली, रामा चैक, विद्यापीठ, मोक्ष मार्ग, ढ़ाणी बाजार, पीपली चैक से होते हुए पुन: गुणसागर सूरि साधना भवन पहुंची । जहां मुनिराज कल्पतरूश्री म.सा. ने बच्चों को जीवन में अहिंसा की महता बताई और मंगल-पाठ से रैली का विसर्जन किया । इस दौरान श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ चातृर्मास कमेटी, बाड़मेर के अध्यक्ष बच्छराज वड़ेरा ने भी अपनी बात रखी और बच्चों को पटाखों से दूर रहने की सलाह दी और जीवन में अचछा बनने का आह्वान किया । वहीं बच्चों को श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ चातृर्मास कमेटी की ओर से प्रभावना वितरित की गई । रैली में जैन समाज के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया और आमजन को पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया । इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड ने बताया कि रैली में इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के मुकेश बोहरा अमन, मोती सिंघवीं, मोहित सिंघवीं, चमन वड़ेरा, निखिल छाजेड़, धीरज संखलेचा, जयेश श्रीश्रीमाल, दर्शन श्रीश्रीमाल, अंकुश सिंघवीं, मोहित बोहरा, सौरभ जैन, रक्षा मालू, सहित चिन्तामणि समर्पित गु्रप, जैन सोशियल गु्रप तथा जैन पाठशाला जूना केराड़ मार्ग के कई कार्यकर्ता, युवा साथी एवं सैंकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण नारा लेखन प्रतियोगिता आज इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के सह-संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि बुधवार को स्थानीय जैन न्याति नोहरे में गुरूमैया साध्वीश्री सुरंजनाश्री म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में सर्वोदय अहिंसा अभियान, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता साक्षरता व स्वदेशी को लेकर विशाल स्तर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा । वहीं तत्पश्चात साध्वी भगवन्तों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पटाखा बहिष्कार व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जायेगा । जहां प्रतियोगतिा में बालक-बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को गुरूवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 01 नवम्बर को- इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के सह-संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि 01 नवम्बर शनिवार सर्वोदय अहिंसा अभियान के तीसरे दिन इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस की ओर से स्थानीय कोटडिया-नाहटा ग्राउण्ड सुखसागर नगर मोक्षमार्ग में प.पू. मुनिराज मनितप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा । कार्यक्रम में पटाखा बहिष्कार व पर्यावरण संरक्षण रैली तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।(PB)