बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने देवी-देवताओ को धोक लगाकर किया चुनाव प्रचार का आगाज़

OmExpress News / Bikaner / बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी ने जूनागढ़ गणेश मंदिर, नागणेची माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, देशनोक करणीमाता मंदिर, भाँडाशाह जैन मंदिर, जगराम जी की समाधि सहित अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना कर विधिवत चुनाव प्रचार की शुरुवात की, मंदिरों के दर्शन पश्चात सिद्धि कुमारी ने गंगाशहर चोरडिया चौक में जनसंपर्क किया,जनसंपर्क के दौरान आमजन ने जगह जगह बाईसा का स्वागत किया व माताओं, बहनों,बुजुर्गो, से आशीर्वाद लिया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। Bikaner News

सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर की जनता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया मुझ पर विश्वास जताया एक बार फिर विकास के मुद्दों के साथ आप सब के बीच मे हु आप सभी के सहयोग से हम भाजपा की सरकार बनाएंगे। सिद्धि कुमारी 19 नवंबर को सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगी। Bikaner News

आज के मंदिर दर्शन व जनसपंर्क में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर नारायण चोपड़ा,महामंत्री मोहन सुराणा,उपाध्यक्ष किशन मोदी,जिला मंत्री रामकुमार व्यास,आंनद जोशी,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष,विजय सिंह पड़िहार,अरुण जैन,गणेश जाजड़ा,आंनद व्यास,मोर्चा अध्यक्ष अशद राजा भाटी,मधुरिमा सिंह,श्याम सिंह हांडला,कर्नल हेमसिंह,ओम राजपुरोहित,पार्षद,उम्मेद सिंह,जमनलाल गजरा,सुमन जैन, संगीत शेखवात, प्रमिला गौतम, मंजुलता रावत, विजयलक्ष्मी, शशि नय्यर , पवन शर्मा, हरिसिंह, देवरूप भोजस, विनोद जोशी,अनूप गहलोत,अर्जुन सिंह,नरसिंह सेवग, दीपक गहलोत, मनोज गहलोत,स्वरूपसिंह राठौड़,जितेंद्र राजवी, श्रवण सिंह सांखला, महेश शुक्ला, सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुष्करणा प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, सांई यंग व दोस्ती-बी ने जीते अपने मैच – Bikaner News

स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में दोस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पुष्करणा प्रीमियर लीग २०१८ क्रिकेट टूर्नामेंट १४ नवंबर (बुधवार) को विधिवत रूप से आरंभ हुआ। टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा, युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंह पुरोहित, भागवताचार्य महेन्द्र व्यास, श्रीबल्लभ व्यास, गणेश कोलाणी, गिराज कोलाणी, दुर्गादास छंगाणी, योगेश पुरोहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत में दोस्ती क्लब व टुर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के कप्तानों द्वारा अतिथियों का मार्लापण कर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक सीताराम ओझा, रवि ओझा, दाउ पुरोहित, दिनेश पुरोहित, जितेन्द्र व्यास ने बताया कि इस टूर्नामेंट में २७ टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच २५ नवंबर को पुष्करणा स्टेडियम मे खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के लीग मैच १६-१६ ओवर के खेले जाएगें, सेमिफाइनल व फाइनल २०-२० ओवर का खेला जाएगा। इस अवसर पर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ीयों की टी-शर्ट का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया। Bikaner News

सांई यंग व दोस्ती-बी ने जीते अपने मैच

पुष्करणा प्रीमियर लीग २०१८ क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सांई यंग व फे्रन्डस क्लब के बीच खेला गया। सांई यंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित १६ ओवर में आनंद पुरोहित के आक्रामक ८२ रनों की बदोलत १५८ रनों का विशाल स्कोल बना दिया। १५८ रनों का पिछा करने मैदान उतरीं फ्रेन्डस क्लब निर्धारित १६ ओवर में ६ विकेट गवाकर मात्र १३७ रन ही बना पाई और सांई यंग ने २१ रनों से मैच जीत लिया। आनंद पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

दुसरे मैच लाल फौज और दोस्ती-बी के मध्य खेला गया। इस में मैच में लाल फौज ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें १३.५ ओवर में मात्र ५९ रन बनाए। दोस्ती-बी ने ६० रनों का लक्ष्य २ विकेट खोकर ६.५ ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। दोस्ती-बी के श्रीकांत रंगा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन ३ मैच खेले जायेगें। अम्पायर की भुमिका में सुखदेव, गौरव, अभिषेक व किशन रहे। टूर्नामेंट में ऑनलाइन स्कॉर अपडेट का कार्य रविकांत आचार्य द्वारा किया जाएगा।

‘जार’ की मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी आज से, कलक्टर करेंगे उदघाटन

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जिला इकाई की ओर से सूचना केंद्र में आयोजित मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन गुरुवार सुबह 11 बजे जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता करेंगे।

जार के जिला अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया कि बीकानेर के फोटो जर्नलिस्ट की ओर से चुनाव के दौरान मतदान के माहौल को कैमरे में कैद किया गया है। इनमें से कई फोटो हिन्दी और अंग्रेजी अखबारों के मुख्य पृष्ठों पर प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें से कई अप्रकाशित फोटो आमजन के लिए प्रदर्शित किए गए हैँ जो मतदान के प्रति मतदाताओं को जज्बा दिखाते हैं।

महामंत्री अनुराग हर्ष ने बताया कि तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के नीचे हॉल में 15 से 17 नवंबर तक लगेगी। प्रदर्शनी में पहले आम चुनाव से लेकर अब तक हुए चुनावों के संबंध में दिलचस्प जानकारी भी मिलेगी। Bikaner News

कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए भी गिफ्ट रखे गये हैं। प्रदर्शनी में आने वाले लोग अपने नाम की पर्ची वहां रखे बॉक्स में डालेंगे। उनकी लॉटरी निकालकर पांच जनों को समापन के दिन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

विधानसभा आम चुनाव 2018 : संभागीय आयुक्त ने दिए व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

विधान सभा चुनाव 2018 मद्देनजर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव के लिए वातावरण निर्माण हेतु संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में स्थिति विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा चुनाव के दौरान अशांति, अराजकता, अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दें।

उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दें। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के कार्य का भी जायजा लिया जाए तथा जिन क्षेत्रों में गत चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा उन पर विशेष ध्यान देकर नवाचार अपनाते हुए युवाओं तथा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित करवाएं।

चुनाव में गड़बड़ी की आशंका वाले असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध कर उन्हें पाबंद करें तथा उन पर कड़ी निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान कानून एवं व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता को बनाए रखने में किसी तरह की ढिलाई या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Bikaner News

निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन, मतदाताओं को अवैध शराब और आपूर्ति व अन्य प्रलोभन देने वालों, सोशल मीडिया के माध्यम से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले संदेशों के प्रति सजग रहकर त्वरित कार्यवाही की जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूण करें।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि महिला मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनावों का अनुभव रखने वाली महिला अधिकारियों व कर्मचारियांे को तैनात किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने तथा उनको मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी तथा स्वयंसेवक दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के दौरान आने वाली कठिनाई को दूर करें तथा उन्हें सुगमता, सहजता से मतदान के लिए प्रेरित करें।

मतदान के दिन 7 दिसम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता द्वारा 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के अवसर पर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

बुधवार को 4 प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किए

विधानसभा चुनाव 2018 तहत बुधवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 4 प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किए। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा से आदर्श शर्मा, कोलायत विधानसभा क्षेत्रा से पूनम कंवर व प्रियंका कंवर ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किया। लूणकरनसर विधानसभा से लालचंद ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किया।

श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम, नोखा तथा खाजूवाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत नहीं किया। नाम निर्देशन पत्रा 19 नवम्बर तक भर जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रा रविवार 18 नवम्बर के अतिरिक्त सभी दिवस को स्वीकार किए जाएंगे।

“निरामया” कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया किशोरों से सीधा संवाद

गाँवों में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम “निरामया” के अंतर्गत बुधवार को मेडिकल स्टूडेंट्स ने किशोर-किशोरियों से सीधा संवाद किया। सभी चिन्हित 37 गांवों के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में निरामया के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के विशेष रूप से प्रशिक्षित 223 छात्र-छात्राओं की 112 टीमे अपने मेंटर के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व प्रिवेंटिव हेल्थकेयर का सन्देश लेकर तय गावों में पहुंचे।

मेडिकोज ने किशोर-किशोरियों से पोषण, आयरन सम्पूरण, माहवारी स्वच्छता, मानसिक व भावनात्मक संतुलन, नशे से बचाव, रोगों से सुरक्षा, द्वितीयक लैंगिक बदलावों, यौनिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा के विरुद्ध उपाय, 1098 चाइल्ड लाइन, टोल फ्री 104 परामर्श सेवा, विफ्स कार्यक्रम, एनीमिया नियंत्रण, बाल विवाह निषेध व अच्छी आदतों पर गहन संवाद किया।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि “निरामया” का चैथा अभियान “किशोरावस्था: पोषण व शारीरिक गतिविधियाँ” थीम पर चलाया गया। निरामया के प्रथम चरण में अब 28 नवम्बर को फिर अभियान चलाया जायेगा जिसमे मेडिकोज जिरियाट्रिक केयर यानिकी वृद्धावस्था में विशेष देखभाल की थीम पर ग्रामीणों से मुखातिब होंगे। दो चरणों में आयोजित होने वाले इस निरामया कार्यक्रम में जागरूकता की कुल दस थीम रहेंगी।

प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल के निर्देशन में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभिषेक क्वात्रा, डॉ. कीर्ति शेखावत व डॉ. लोकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। Bikaner News

कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि “निरामया” कार्यक्रम में मेडिकोज ने ग्रामीण किशोरों के रहन-सहन की पड़ताल करते हुए जानने का प्रयास किया कि उन्हें आयरन युक्त आहार की जानकारी है या नही ? आयरन की नीली गोली स्कूल में मिलती हैं या नही ? क्या उन्हें यह जानकारी है कि शारीरिक गतिविधियों की कमी एवं जंक फूड के सेवन से कौन-कौनसी बिमारियाँ उन्हें हो सकती है ? क्या नशीले चीजों के दुष्प्रभाव की जानकारी है ? किसी भी प्रकार कि हिंसा का सामना कैसे करना है ? किशोरियों को मासिक चक्र के समय साफ कपड़ा अथवा सैनेटरी नैपकीन उपयोग करने की जानकारी है या नही ? क्या किशोर यह समझते है कि असुरक्षित यौन सम्बन्धों के क्या परिणाम हो सकते है ? ऐसे कई सवालों के माध्यम से उन विषयों को छुआ गया जो सामान्यतया शिक्षक व माता-पिता छूने से कतराते हैं।

किशोरवय संभावनाओं से भरा लेकिन नाजुक दौर

जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि किशोरवय संभावनाओं से भरा लेकिन नाजुक दौर होता है, जब सबसे अधिक देखभाल और सहयोग की आवश्यकता होती है ताकि वे अपनी सम्पूर्ण क्षमता का विकास कर सकें। किशोर अपने वयस्क वजन का 50 प्रतिशत लम्बाई का 20 प्रतिशत और अपने हड्डियों का 50 प्रतिशत विकास किशोरावस्था के दौरान प्राप्त करते है। किशोरियों को अतिरिक्त आयरन अनुपूर्ति की आवश्यकता होती है ताकि माहवारी के दौरान होने वाले रक्त की हानि की भरपाई की जा सके।

साइकिल रैली’ निकाल दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश – Bikaner News

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।  Bikaner News

रैली में साइकिल धावकों के साथ हाॅकर्स एसोशिएसन ने भागीदारी निभाई। कलक्ट्रेट से रवाना हुई रैली जूनागढ़, नगर निगम, गजनेर रोड पुलिया, एमएम ग्राउण्ड होते हुए मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थित राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कार्यालय तक पहुंची। इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस रैली का आयोजन किया गया है। जिले के समस्त मतदाता 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए जागरुकता के अनेक कार्यक्रम होंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि जिले के साइकिल धावकों तथा हाॅकर्स द्वारा लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के जागरुकता कार्यक्रम में भागीदारी सराहनीय है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, साइक्लिंग कोच श्रवण कुमार, हर्षवर्धन जोशी, रोधश्याम विश्नोई, अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक दयालाराम जाट, हाॅकर्स एसोशिएसन के पुखराज स्वामी, हनुमान गहलोत, बालेन्द्र सिंह, सिराजुद्दीन कोहरी, भंवर लाल आदि मौजूद थे।

मतदान का संदेश देंगे ‘काकोसा’

जिले का मतदान शुभंकर ‘काकोसा’ अब मतदाता जागरुकता का संदेश देगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने कलक्ट्रेट में इसका विमोचन किया। इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने बताया कि इस शुभंकर के माध्यम से प्रतिदिन ‘काकोसा रो कैणो’ कार्टून सीरिज जारी की जाएगी। यह कार्टून मतदाताओं में जागरुकता का संदेश देंगे। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी अजीत सिंह, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, अनूप गोस्वामी मौजूद थे।

विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को बीकानेर पूर्व स्वीप इकाई द्वारा महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय में संकल्प पत्र भी वितरित किए गए। उपखण्ड अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी मोनिका बलारा ने बताया कि विद्यार्थियों को मतदान के महत्त्व की जानकारी दी गई तथा निर्वाचन विभाग द्वारा भेजे गए संकल्प पत्र भरवाने के लिए प्रेरित किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया। प्रधानाचार्य लतारानी गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।

रौबीले देंगे संदेश, चिकित्सक निभाएंगे भागीदारी

बीकानेर के रौबीले गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर ‘शत-प्रतिशत मतदान’ का संदेश देंगे। सहायक पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे रौबीले दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट परिसर से पैदल मार्च निकालेंगे। वहीं गुरुवार को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित होगी। इसमें निजी चिकित्सक तथा दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में मतदाता जागरुकता अभियान में इनकी भागीदारी के संबंध में विचार विमर्श होगा।

स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत बुधवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मेंहदी, रंगोली तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय मतदान जागरूकता व मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं रखा गया।प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई। Bikaner News

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गरिमा तंवर, द्वितीय हिमांशी साध व तृतीय अम्बिका आचार्य व नीलू कंवर रहीं। इसी प्रकार मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में ललिता व हेमा जाजड़ा ने प्रथम, प्रीति जाजड़ा व रेशमा ने द्वितीय तथा आरजू व द्रोपदी परिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने बताया कि आशु भाषण प्रतियोगिता में खुशबू भाटी प्रथम, कविता भाटी द्वितीय तथा सुमन चौधरी तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर कॉलेज में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ रजनीरमण झा,मेंटर डॉ बबीता जैन एवं कन्वीनर अमृता सिंह तथा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा मंजू मीणा, डा श्रद्धा, डा सीमा ओझा व डा नीलोफर का सहयोग रहा। प्राचार्य ने बताया स्वीप के तहत 20 नवम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।