बीकानेर। रिमरकेबल एजुकेशन व डिजाइन बड़ी के तत्वाधान में बीकानेर में इन दिनों स्कूल इंस्टिट्यूट्स के छात्र छात्राओं के लिए ड्राइंग दिल से कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है! इंटैक बीकानेर द्वारा प्रस्तुत तथा बीकाजी और पूरा वेदा के सहयोग से आयोजित इस ड्राइंग प्रतियोगिता का उद्देश्य विलुप्त हो रही या बदलती अपने शहर की धरोहर वह हेरिटेज को बचाना या उसके लिए किए जाने वाले अथक प्रयासों का समीकरण आज की युवा पीढ़ी तथा नव युवाओं की विचारधारा से निकालना है!
ड्राइंग दिल से मैं बीकानेर की सभी स्कूल व इंस्टिट्यूट्स के विद्यार्थी 13 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले हिस्सा ले सकते हैं इन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी को अपने स्कूल एडमिन या इंस्टीट्यूट एडमिन से फॉर्म प्राप्त करना है तथा माय हेरिटेज इज़ माय वैल्यू डेजर्ट किंग्डम मारवाड़ से द आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट ऑफ राजस्थान तथा राजस्थान रिवर्स फेस ऑफ राजस्थान हेरिटेज जैसे विषयों में से किसी एक को चुन कर अपना आर्टवर्क ्र3 साइज पर बनाकर 05 दिसंबर 2018 तक अपने अपने संस्थान में जमा करवाने के साथ ही डिजाइन बड़ी की ईमेल thedesignbuddy@gmail.com पर मेल कर सकते है अन्य विस्तृत जानकारी के लिए 6367518198 नंबर पर कॉल कर सकते हैं सभी आर्ट वर्क की जूरी होने के बाद विजेता व उपविजेता को कैश प्राइस 50000 तक तथा अन्य कई उपहारों का वितरण किया जाएगा प्रतियोगिता को सफल बनाने तथा प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कर्णावती यूनिवर्सिटी एडु गुरु एन आई ई एम तथा आईआईसीएस का भी सहयोग बना रहेगा!(PB)