बीकानेर सार समाचार : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 - OmExpress

बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुश्री सिद्धि कुमारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

OmExpress News / Bikaner / बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुश्री सिद्धि कुमारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन आज संत रघुवीर जी महाराज,वरिष्ठ भाजपा नेता सोमगिरी श्रीमाली,भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा,जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, द्वारा किया गया, इस अवसर पर भारत माता,श्यामाप्रसाद मुखर्जी,दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदेमातरम गीत के साथ कार्य्रकम की शुरुवात की इस अवसर पर सैंकड़ो भाजपा समर्थक उपस्थित रहे। Bikaner News

प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल ने कहा जिस तरह संतो के आशीर्वाद से चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन हुआ है उसी प्रकार कार्यकर्त्ताओ की मेहनत व आमजन के विश्वास से राजस्थान में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा ने इस अवसर पर कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के रोड शो में जिस तरह का जनसमुन्द्र कल बीकानेर में उमड़ा था बीकानेर की सातो विधानसभा में भाजपा का विजय पताका लहराएगा।

विधायक सिद्धि कुमारी ने कार्यकर्ताओ से कहा हमने बीकानेर के विकास के लिए हर संभव प्रयास मेरे द्वारा किये गए है,हर वर्ग हर वार्ड का विकास हमने किया ओर ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ आप लोग जनता के बीच जाए और भाजपा के पक्ष में आगामी 7 दिसम्बर को मतदान करवाएं। Bikaner News

जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत मंत्र के साथ बूथ मजबूत करने की बात कही बूथ जीता चुनाव जीता ओर भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर मजबूत है हमारी प्रत्यासी सिद्धि कुमारी साफ नियत के साथ एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से विजय होंगी।

आज कार्यालय उद्धघाटन में मुमताज अली भाटी,महामंत्री,मोहन सुराणा,पाबूदान सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,कुन्दन सोनी,छाया गुप्ता,मंत्री विष्णु पूरी ,रामकुमार व्यास,सलीम जोईया,प्रवक्ता मनीष सोनी,सुशील शर्मा,शिवराज विश्नोई,मंडल अध्यक्ष अरुण जैन,विजयसिंह पड़िहार,विजय उपाध्याय,मोर्चा अध्यक्ष असद राजा भाटी,मधुरिमा सिंह,विक्रम भाटी,महिला मोर्चा से आरती आचार्य,सुमन जैन,अंजू जैन,शशि नैय्यर,विनीता तेलंग,रामा सोनी,डॉ गजेंद्र वर्मा,इन्द्रचंद ओझा,ओम राजपुरोहित,पार्षद जामनलाल गजरा,राजेन्द्र शर्मा,ताहिर खान,मधुसूदन शर्मा,सुखराम दावा,अयूब कायमखानी,विनोद करल, नरसिंह सेवग,प्रहलाद पंचारिया,महादेव शर्मा,उपस्थित रहे।

मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान : बेनीवाल

लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऐसा वातावरण बना दिया गया है,जिससे जनता परेशान है। प्रदेश की जनता को इस सरकार से निराशा,नाराजगी और धोखा हुआ है।  Bikaner News

बेनीवाल गुरूवार को लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव घेसुरा,रामबाग,राणीसर,मिठड़िया,साबनिया,ढ़ाणी छिपलाई,जैतपुर,टालीवाला, चक राइका व चक नोहडा में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में रोजगार घटा है। गांवों में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाया था,वो पूरा नहीं किया।

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी के वायदे कर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ने झूट्ठे वायदे कर जनता को गुमराह किया है। किसानों के पूरे ऋण माफ नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल तक जनता को निराश किया है। अब यह इन्तजार खत्म हो चुका है। जनता अपने मताधिकार के प्रयोग से इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने जनता की आवाज बनकर इन पांच सालों में संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से मंहगाई बढ़ी है।

मंहगाई घटाने के वायदे के साथ आई भाजपा सरकार कार्यकाल में मंहगाई का ग्राफ बढा है। आज घरेलू गैस सिलेण्डर एक हजार रूपए को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर सहित पूरे राज्य में जनता शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि अपने जनसम्पर्क के दौरान गांवों की दयनीय स्थिति को देखी है। सड़के टूटी हैं तथा मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मंहगाई से जनता त्रस्त है।  Bikaner News

इस अवसर पर लूणकरनसर पंचायत समिति के प्रधान गोविन्द राम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य मोतीराम मेघवाल पूर्व प्रधान सोदाराराम सरपंच एसो. अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सारण, कृषि मण्डी पूर्व उपसरपंच मेघाराम मेघवाल, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी उपाध्याक्ष किशन कुम्हार, पूर्व सरपंच किशोर रेगर जैतपुर, रामबाग सरपंच प्रतिनिधी हरिराम शर्मा, उरमूल डेयरी के पूर्व चेयरमेन राजाराम झोरड़, पूर्व प्रधान पतराम गोदारा, रणजीतसिंह बीका, ग्रामीण सहाकारी सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामरख गोदारा, भूरसिंह, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य जयनारायण गहलोत, सरपंच जैतपुर ओमप्रकाश ओझा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधी महावीर सारण, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के हनीफ खां व केदार शर्मा उपस्थित थे।

शुक्रवार को 7 गांवों का करेंगे दौरा

वीरेन्द्र बेनीवाल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे सागर, 11.30 बजे हिमतासर, दोपहर 12 बजे रायसर, 1 बजे नौरंगदेसर, 3 बजे बम्बलू, सांय 4 बजे राणीसर और 5 बजे पनपालसर पहुंचेंगे और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

जन सम्पर्क में पूनम कंवर को व्यापक समर्थन

बीकानेर जिले की कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी अपने विधान सभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास कर रही हैं । वही अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान वो ग्रामीणों को सम्बोधित कर अपनी भविश्य का एजेन्डा भी बता रही है ।
पूनम कंवर को इस जन सम्पर्क अभियान के दौरान जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा हैं ।

आज गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपने जन सम्पर्क अभियान की शुरूआत कोडमदेसर गांव भैरूनाथ जी मंदिर में धोक लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगा । इसके पश्चात् कोडमदेसर, मोडिया, माणसर, कोटड़ा, बलाला, चाण्डासर, नाईयों की बस्ती, सालासर व गजनेर मैन बाजार सहित विभिन्न वार्डों में सघन जन सम्पर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया ।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि केन्द्र व राजस्थान की भाजपा सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए कल्याण कारी योजनाऐं शुरू की।जिसका लाभ हर ग्रामीण को मिला । उन्होने कहा कि भाजपा ही गरीबां व किसानों के हितों की रक्षा कर सकती हैं । देवी सिंह भाटी ने अपने कार्यकाल के दौरान हमारे इस क्षेत्र में पेयजल के लिए नहरों द्वारा माकुल व्यवस्था की । वही कुछ इलाकों में नहरी पानी सिंचाई के लिए भी मिला जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया ।

भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर कल शुक्रवार को कोलायत मुख्यालय पर महर्शि कपिल मुनि के वार्शिक मेले के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने सघन जन सम्पर्क करेगी । गुरूवार को युवा भाजपा नेता व स्व. महेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र अंशुमान सिंह भाटी ने नगरासर, कोलासर पष्चिम, मेडी का मगरा व बेरा देदावतान की ढाणियां में संघन जन सम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया ।

वही आज स्व. महेन्द्रसिंह भाटी की पुत्री गीताजंलि, स्व. रवीन्द्र सिंह भाटी की पत्नी प्रियंका कंवर पुत्री अन्सिता कंवर, बलवन्तदान चारण, डॉ. नरपतसिंह, सुभाश ज्याणी, भगवानाराम कुम्हार, मांगीलाल भूतड़ा, कंवरलाल दर्जी, शंकर महाराज ने सघन जन सम्पर्क कर पूनम कंवर के चुनाव निशान कमल के फुल पर ईवीएम मशीन का बटन दबाने की अपील की ।

क्षेत्र के लोगों ने विष्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी को यहां रिकॉर्ड मतों से आगे रखेगी । ये आज की जानकारी कोलायत से पूर्व मंत्री देवी सिंह जी भाटी के प्रवक्ता सुनिल बांठिया ने दी हैं।

नाम वापसी के बाद 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में – Bikaner News

जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन वापसी के बाद 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन.के.गुप्ता ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों से गुरूवार को 19 प्रत्याशियों ने अपने नाम चुनाव से वापिस ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी, लूणकरनस से 11, खाजूवाला से 8, श्रीडूंगरगढ़ से 10, नोखा से 12, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 22 एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगें।

उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र से प्रियंका कंवर, नोखा से आशुराम सांसी, बीरबल सिंह, गणेशाराम, मनोज कुमार सोनी, रामप्रताप और टीकमचन्द, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आशीष कुमार, महेन्द्र व मनोज कुमार सारस्वत, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र से रामप्रताप, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चम्पालाल, अमरचन्द व्यास, मोहम्मद अली व नारायण राम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बालकिशन, चम्पालाल, रूस्तम खान व सत्यनारायण ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले के शानदार उपलब्धि – Bikaner News

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर पूनिया ने बताया कि जयपुर की राजस्थान इन्स्टीट्यूट आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टेक्टनोलोजी केन्द्र भाखरोटा जयपुर, में दो दिवसीय कला उत्सव में बीकानेर जिले की शानदार उपलब्धि रही। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव की विभिन्न स्पर्घाओं में बीकानेर जिले के 7 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें पांच पदक बीकानेर जिले के हिस्से में रहे। Bikaner News

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में रा.सादुल उ.मा.वि. के नीतिन भाटी ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बालिका वर्ग के एकल गायन में बालिका नीकिता हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग के एकल नृत्य में सादुल स्कूल के छात्र मोहित छीपा ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में रा.उ.मा.वि. गुरूद्वारा की बालिका प्रिया जनागल ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल बाद्य यंत्र प्रतियोगिता में सादुल स्कूल के छात्र जाकिर हुसैन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हांसिल किया है।

कला उत्सव के संयोजक एवं सादुल स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. सोनिया शर्मा ने बताया कि राजस्थान का एकमात्र बीकानेर जिला ऐसा रहा जिसको एक साथ पांच पदक प्राप्त हुए तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को क्रमशः ट्राॅफी प्रमाण पत्र के साथ 3100, 2100 एवं 1100 रूपए की नगद राशि भी प्रदान की गई। सफल रहे बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिले की टीम के साथ व्याख्याता श्रीमती हिमानी शर्मा, डाॅ. संगीता पुरोहित तथा भंवरलाल प्रजापत बच्चों के दल नायक के रूप में उपस्थित रहे।

बिना-चीरा, बिना टांका वाली पुरुष नसबंदी अपनाएंगे बीकानेर के दम्पति

बिना-चीरा, बिना टांका वाली नई पुरुष नसबंदी यानिकी की एनएसवी के लाभ जन-जन तक पहुँचाने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है। 21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना है क्योंकि ये अत्यधिक आसान व सुरक्षित उपाय है वनिस्पत सामान्य महिला नसबंदी के। “पुरुष नसबंदी पखवाड़े” की थीम “पुरुषों ने अपनाई नई पहचान, परिवार नियोजन में भागीदारी से बढ़ाया सम्मान” रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रथम चरण दिनांक 21 नवंबर से 27 नवंबर तक “मोबिलाइजेशन सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में एएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा योग्य दंपतियों का चिन्हीकरण किया जाएगा, साथ ही प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से पुरुष नसबंदी की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाकर पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथ्याओं, भ्रम एवं अविश्वास को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। द्वितीय चरण में 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक “सेवा वितरण सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमे चिकित्सा संस्थानों पर विशेष नियत सेवा दिवसों का आयोजन कर पुरुष लाभार्थियों को नसबंदी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि से 27 नवम्बर तक सभी खण्ड स्तर पर सघन जनजागरण अभियान चलाकर दम्पत्तियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें सेवा वितरण पखवाड़े में निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण एनएसवी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। पखवाड़े के लिए 6 प्रशिक्षित व अनुभवी सर्जन के दल बनाए गए हैं जो शहर से लेकर गाँव तक तय कार्यक्रम अनुसार सेवाएं प्रदान करेंगे। इनमे एनजीओ परिवार सेवा संस्थान, एफआरएचएस, युवा भारत संस्थान व रुद्राक्ष फाउंडेशन की बड़ी भागीदारी रहेगी।

एनएसवी में है समझदारी

आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि एनएसवी (नो स्कैल्पल वसेक्टमी) को आम जुबान में नसबंदी की बिना चीरा, बिना टांका पद्धति कहा जाता है। नयी पद्धति के चलते अब पुरुष झटपट नसबंदी कराके आधे घंटे में घर जा सकते है और अपेक्षाकृत जल्दी अपने काम पर लौट सकते हैं। पुरुष नसबंदी करवाने पर क्षतिपूर्ति राशि स्वरुप 2000 रूपए सरकार द्वारा दिए जाते हैं जबकि महिला नसबंदी पर 1400 रूपए। Bikaner News

सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन शुक्रवार को

चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्त्री रोग विशेषज्ञों/ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि गर्भवती महिला और उसके शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रत्येक चैथे शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। Bikaner News

इस माह चैथे शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा इस दिन गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था की वर्तमान प्रगति की जाँच की जाएगी साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा देकर उन्हें आयरन व कैल्शियम की गोलियां तथा पौष्टिक आहार लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिससे भविष्य में प्रसव के दौरान जोखिम को कम कर सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके।

उम्मीदवारों को प्रसारित करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी : डाॅ गुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मामले या मामला हो तो उसका प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार जिस पार्टी से टिकट ले रहे हैं उसे भी आपराधिक मामलों के बारे में सूचित करना होगा। राजनैतिक दलों को भी उम्मीदवारों से प्राप्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से दर्शाना होगा।

उम्मीदवार पर यदि कोई आपराधिक मामले हो तो इसकी जानकारी प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कम से कम 3 बार प्रकाशित और प्रसारित करवानी होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी उम्मीदवार पर दोषसिद्ध हो जाए या उसके विरूद्ध कोई भी आपराधिक मामला दर्ज या लंबित हो, तो उसे ऐसे प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में नामांकन वापसी और मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व 12 साइज के फाॅन्ट में अपनी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी मतदान से 48 घंटे पूर्व तक तीन बार अलग-अलग तिथियों में यह जानकारी प्रसारित करवानी होगी।

रिश्वत या भयभीत करने पर होगी कार्यवाही

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मतदाताओं से भयमुक्त रह कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को भयभीत करने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है। इस सम्बंध में शिकायत मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी के तहत जुर्माना व सजा दोंनो का प्रावधान है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को किसी भी तरह से डराने, धमकाने, भयभीत करने या रिश्वत आदि के माध्यम से प्रभावित करने से जुड़ी शिकायत मिलने की स्थिति में सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अनिवार्य होगा पम्फलेट पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम, पता

डाॅ गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा प्रकाशित करवाए जाने वाले पम्फलेट (पर्चे), पोस्टर, विज्ञापन अथवा हैण्डबिल प्रकाशित या मुद्रित करवाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के विभिन्न प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। Bikaner News

उन्होंने बताया कि पम्फलेट (पर्चे) और पोस्टर के मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम और पता अनिवार्य रूप से लिखवाना होगा। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट (पर्चे) अथवा पोस्टर का मुद्रण तब तक नहीं कर अथवा करवा सकेगा, जब तक कि प्रकाशक की पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो द्वारा सत्यापित न करवाया जावे। सत्यापन के पश्चात मुद्रक को इसकी दो प्रतिलिपि देनी होगी। दस्तावेज के प्रकाशन के पश्चात मुद्रक इसकी एक प्रति तथा घोषणा पत्र की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगा।

उन्होंने बताया कि पम्फलेट या पोस्टर का तात्पर्य किसी मुद्रित पम्फलेट, हैंडबिल या अन्य दस्तावेज से है जो किसी प्रत्याशी या प्रत्याशियों के समूह निर्वाचन को प्रोत्साहित करते है।

उल्लंघन पर होगी 6 माह की सजा

कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो वह 6 महीने का कारावास अथवा 2 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित होगा। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धर्म, वंश, जाति, समुदाय, भाषा या विरोधी के चरित्र हनन जैसे आधार पर अपील जैसी अवैध सामग्री प्रकाशित करवाई जाती है, तो सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही ये राजनैतिक दलों,अभ्यर्थियों तथा उनके समर्थकों द्वारा निर्वाचन पम्फलेटों (पर्चों), पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन पर हुए अनाधिकृत व्यय पर रोक लगाने में सहायक होंगे।

तीन दिनों में भेजनी होगी मुद्रित प्रतियां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेसों को मुद्रण सामग्री मुद्रित होने के तीन दिन के भीतर प्रतियां तथा प्रकाशक से प्राप्त घोषणा पत्र भेजना होगा। यदि इन आदेशों का उल्लंघन पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा प्रिंटिंग प्रेस के लाइसेंस का प्रतिसंहरण भी किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट को प्रतियां प्राप्त होने के बाद इस बात की जांच की जाएगी कि प्रकाशक या प्रिंटर द्वारा सभी आदेशों की अनुपालना की है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राजनीति दलों, अभ्यर्थियों और अन्य सम्बन्धित लोगों से इन आदेशों की शत प्रतिशत पालना के निर्देश दिए हैं।

रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक सोशल मीडिया पर नहीं किया जा सकेगा प्रचार

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता ने बताया कि धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत आदर्श आचार संहिता के तहत 13 दिसम्बर 2018 तक चुनाव प्रचार के उद्देश्य से टेलीफोन व मोबाईल के माध्यम से रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेगा।

कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल तथा चुनाव में भाग लेने वाला प्रत्याशी आचार संहिता की पालना के तहत निर्वाचन के प्रचार के उद्देश्य से टेलीफोन व मोबाईल काॅल से अथवा मोबाईल एसएमएस अथवा वाट्सअप व सोशन मीडिया पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रचार सम्बन्धी गतिविधि नहीं कर सकेगा। यदि किसी व्यक्ति,राजनीतिक दल द्वारा ऐसा कृत्य किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध धारा 144 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खर्च व्यय पर रहेगी नजर

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के अभ्यर्थी चुनाव प्रचार पर अधिकतम 28 लाख रूपए व्यय कर सकते हैं। प्रत्याशियों को चुनाव खर्च के लिए नामांकन करने से कम से कम एक दिन पूर्व पृथक से बैंक खाता खोल कर उसका ब्यौरा निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाना होगा। अभ्यर्थियों को समस्त खर्चे इसी बैंक खाते के माध्यम से किए जाने हांेगे, 20 हजार से अधिक नकद राशि खाते से नहीं निकाली जा सकेगी।

अगर इससे अधिक का भुगतान करना हो तो अकांउट पे चैक के माध्यम से किया जाएगा तथा समस्त लेने देने की जानकारी निर्वाचन विभाग में देनी होगी। व्यय सीमा का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है।

निजी सम्पति पर बिना लिखित अनुमति के प्रचार सामग्री न लगाएं

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत अभ्यर्थी या राजनीतिक दल किसी निजी सम्पत्ति पर अपने बैनर या झंडे लगवा कर चुनाव प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो इसके लिए सम्बंधित मालिक से लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मालिक की लिखित स्वीकृति के बाद लगाए जाने वाले बैनर या झंडे के खर्चे सहित पूर्ण विवरण एवं लिखित सहमति की प्रति अभ्यर्थी द्वारा सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को 3 दिन में प्रस्तुत करनी होगी।

सुविधा पोर्टल से मिलेगी अनुमति-राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान आवश्यक विभिन्न अनुमतियों हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा आॅनलाईन सुविधा पोर्टल लांच किया गया है। जिसके द्वारा राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव संबंधी सभा, मीटिंग, रैली, अस्थाई चुनाव कार्यालय, लाउडस्पीकर, हेलीकाॅप्टर व हेलीपेड आदि की अनुमति प्राप्त करने के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

राजनैतिक दल व उम्मीदवार अनुमति प्राप्त करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाईट ूूूण्बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पर उपलब्ध सुविधा पोर्टल लिंक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विभिन्न अनुमतियों हेतु आवेदन पत्र व पूर्व निर्धारित प्रपत्र पोर्टल पर उपलब्ध करवाये गये हैं। पोर्टल की सहायता से राजनैतिक दल व उम्मीदवार सभा व अन्य कार्य हेतु चाही गई जगह की उपलब्धता ज्ञात कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त राजनैतिक दल व उम्मीदवार वांछित अुनमति की अद्यतन स्थिति भी आॅनलाईन प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेतु कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र, बीकानेर अथवा दूरभाष संख्या. 0151-2202158 पर संपर्क किया जा सकता है।