कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा मेला भरा। जहां कपिल सरोवर में श्रद्धालुओं ने 52 घाट स्नान किया। सुबह तिल मिले जल से स्नान कर देव दर्शन और पूजन किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर, मरुनायक मंदिर, मदनमोहन मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष शृंगार कर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों और घरों में हवन हुए। तो कई जगहों पर चतुर्मास व्रतधारियों ने भी हवन किये।
दिनभर प्रभु आराधना, कथा वाचन श्रवण और दान पुण्य दौर चला। पूर्णिमा पर शाम को घरों व मंदिरों में इस मौके पर शाम को दीपमालिका आयोजित होगी। जय जंगलधर बादशाह रौबीला दल की ओर से 108 खण्ड दीपों की आरती से वैदिक मंत्रों और पुष्पांजलि के साथ धार्मिक वेदोक्त तरीके से की जायेगी। कार्यक्रम में आमजन के साथ जिला कलेक्टर एन के गुप्ता और अन्य प्रशासन के अधिकारी तथा 20 रौबीले परिवार राजस्थानी वेशभूषा में हिस्सा लेंगे।(PB)