स्‍थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता का दंश झेल रहा है बीकानेर  : डॉ. कल्‍ला

OmExpress News / Bikaner / बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि कांग्रेस के राज में ही बीकानेर का विकास हो सकता है। डॉ. कल्‍ला शुक्रवार को क्षेत्र में नाहटा चौक, असानियों का चौक, तेलीवाडा, नत्‍थूसर गेट हरिजन बस्‍ती, बीके स्‍कूल क्षेत्र के पास, गंगाशहर पुलिस थाने के पीछे मेघवालों के मोहल्‍ले, झंवरों के चौक तथा अल्‍पसंख्‍य समाज के मोहल्‍लों में घर-घर जनसंपर्क कर रहे थे। Bikaner News

जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्‍कड बैठकों में डॉ. कल्‍ला ने कहा कि कई बार स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण भी क्षेत्र के विकास की गति धीमी हो जाती है। उन्‍होंने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भी पिछले 10 वर्ष से स्‍थानीय जनप्रतिनिधि की विकास कार्यों के प्रति उदासीनता का दंश झेल रहा है। डॉ. कलला ने बीकानेर के बेहतर विकास के लिये लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।

नाहटा चौक में डॉ. कल्‍ला का कांग्रेसी नेता बल्‍लभ कोचर, गणेश बोथरा, लालजी नाहटा, धरम छाजेड, देवेन्‍द्र नाहटा आदि ने स्‍वागत किया। नत्‍थूसर गेट हरिजन बस्‍ती, तथा बीके स्‍कूल के पास भी युवाओं ने डॉ. कल्‍ला का स्‍वागत किया। Bikaner News

भगवान महावीर के दर्शन किए

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने शुक्रवार सुबह अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भगवान महावीर के दर्शन किए। डॉ कल्‍ला ने असानियों के चौक में भगवान महावीर की शोभायात्रा में भी शिरकत की। बताया गया कि भगवान महावीर की यह शोभायात्रा यहां पिछले 75 सालों से निकाली जा रही है। Bikaner News

 

भाजपा सरकार की नकारात्मक सोच से लूणकरनसर पिछड़ा : बेनीवाल

लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि गत् पांच सालों से लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। ग्त कांग्रेस सरकार में लूणकरसर को विकास की दृष्टि से गति मिली थी,उस पर भाजपा सरकार ने बे्रक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमंे विकास चाहिए ,तो कांग्रेस के हाथ मजबूत करने होंगे। Bikaner News

बेनीवाल शुक्रवार को सागर,हिमतासर,रायसर,नौरंगदेसर,बम्बलू,राणीसर व पनपालसर में नुक्कड़ सभाओं में आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में लूणकरनसर का चहुमुखी विकास हुआ । इस दौरान क्षेत्र में विकास की दृष्टि से एक लम्बी छंलाग लगाई। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर में काॅलेज खोलकर उच्च शिक्षा का रास्ता खोला गया।

आज यहां के युवावर्ग को उच्च शिक्षा के लिए लूणकरनसर से बाहर नहीं जाना पड़ता। केन्द्रीय बस अड्डे की स्थापना और रेलवे अण्डर ब्रिज की सुविधा दिलाई गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बहुत से गांव में विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिए जीएसएस स्थापित किए गए।

पूर्व मंत्री ने लूणकरनसर स्थित सामुदायिक चिकित्सालय की व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सघन चिकित्सा इकाई की चिकित्सा सुविधा दी गई थी,जिसे इस भाजपा राज ने चैपट कर दिया है। यह इकाई बंद हो चुकी हैं। चिकित्सालय में चिकित्सकों के बहुत से पद रिक्त है। स्कूलों में स्टाॅफ नहीं है। इसी प्रकार से केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड की स्थिति भी चिन्ताजनक है। Bikaner News

उन्होंने कहा कि लूणकरनसर मुख्यालय पर शुद्धपेयजल की आपूर्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में नौरंगदेसर-नापासर सड़क मार्ग की स्वीकृति दिलाई गई,लेकिन भाजपा सरकार की नकारात्मक सोच की बदौलत यह कार्य आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने नापासर कृषि मण्डी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता और रोजगार दिलाने की दृष्टि से इस मण्डी की स्थापना कांग्रेस ने की थी। परन्तु इस राज में मण्डी का विकास न करके यहां के बेरोजगारों व किसानों के प्रति अन्याय किया है।

 

इस दौरान शेरेरा के पूर्व सरपंच लिछमण राम,मूण्डसर के पूर्व सरपंच गोविन्द राम मूंड,सरपंच प्रतिनिधि रायसर शिव कुमार कस्वां,नौरंगदेसर सरपंच रामनिवास कुकणा,बम्बलू सरपंच प्रतिनिधि जयपाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मूंड,रामेश्वर लाल नापासर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर लाल,नापासर ब्लाॅक पूर्व अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा,पूर्व सरपंच राजेरा जीवराज,पूर्व उपप्रधान बीकानेर भंवर लाल गोदारा तथा जफर साह जामसर ने भी विचार व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री बेनीवाल षनिवार को 9 गांवों में करेंगे जनसम्पर्क-पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुबह 10 बजे खारडा,10ः30 बजे राजेरा,11 बजे हेमेरा,11ः30 बजे शेरेरा, दोपहर 1ः30 बजे रूपेरा, 2ः00 बजे रूणीया बड़ा बास,2ः30 बजे आसेरा,3ः00 बजे भोजेरा व 4ः00 बजे नापासर में जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

1 करोड़ 50 लाख रूपयों का सट्टा पकडा, 2 गिरफ्तार – Bikaner News

बीकानेर संभाग के चुरु जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन मे सुजानगढ़ थानाअधिकारी दर्जाराम ने अपनी टीम के जिसमे शामिल पुलिस कर्मियों मे रमेश पन्नू , राजेन्द्र कुमार, गौरूराम ओर महावीर ने आज कस्बा सुजानगढ मे घण्टा घर के पास बगडीया भवन मे अन्तर्राष्ट्रीय टी 20 मैच भारत वर्सेज आस्ट्रेलिया पर क्रिकेट बकू चलाते मुलजिमान टीकमचन्द पुत्र अर्जुन लाल जाति रैगर उम्र 46 साल निवासी वार्ड नं0 35 माहै ल्ला रैगर बस्ती कस्बा सुजानगढ व पवन कुमार पुत्र माते लाल जाति मोदी अग्रवाल उम्र 55 साल निवासी सुजानगढ वार्ड नं0 25, मौहल्ला नया बाजार सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ द्वारा गिरप्तार किया गया।

मुलजिमान के कब्जे से 18 माबोईल, दो लेपटॉप, एक एलईडी सैट, क्रिकेट बूकी का हिसाब लिखित पर्ची, छ चार्जर, एक किबॉर्ड, एक कैलकुलेटर, दो डीटीएच बॉक्स, मोबाईल रिकॉर्डिग सिस्टम सहित व बूकी के अन्य उपकरण बरामद किये गये। मुलजिमानो ने बुकी की लाईन सुखदेव मोची बीकानेर से लेना बताया तथा बुकी गोपाल बगडीया की है। Bikaner News

प्रथम दृष्टया बुकी का लेन देन 1,50,00,000 (एक करोड पचास लाख रूपये) पाया गया। उक्त बरामदगी पर थाना सुजानगढ पर अभियोग संख्या 332/18 जुर्म धारा 420, 467, 468, 120बी भादस व 66ख सचू ना प्रौद्योगिकी अधिनियम व 3/4 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। Bikaner News

अनुसंधान के दौरान मुलजिमानो से मोबाईल्स एवं लेपटॉप के रिकॉर्डिग को चैक किया गया प्रथम दृष्टया मुलजिमान ने फर्जी नाम से मोबाईल सिम प्राप्त कर उन मोबाईल्स का क्रिकेट बुक का प्रयोग किया है। मोबाईल्स से सम्बन्धित डाटा तथा लेपटॉप में फीड रिकॉर्ड के आधार पर इस प्रकरण मे अन्य संदिग्ध आरोपी गणो की पहचान सुनिष्चित करने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है।

कानून-व्यवस्था चाक चैबंद रखने निर्देश , विधानसभा चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन के गुप्ता ने चुनाव से जुडे सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कानून एवं व्यवस्था को दुरूस्त रखने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शांतिपूर्वक मतदान की संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखें।

डाॅ. गुप्ता ने जिले के जिन स्थानों पर संचार की किसी तरह की सुविधा नहीं वहां पुलिस वायरलैंस सैट से संचार व्यवस्था को प्रभावी बनावें । साथ ही ऐसे क्रिटिकल स्थान जहां पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है या किसी तरह का विवाद हुआ है, उन मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारी को आॅब्जर्वर के रूप में लगाया गया है तथा मतदान के दिन सुबह से लेकर मतदान होने तक की वीडियोग्राफी करवाई जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिर्टनिंग अधिकारी से कहा कि रिजर्व में ई.वी.एम. मशीन के रखने का स्थान निर्धारित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आवश्यकता पडने पर मशीन तत्काल सुगमता से संबंधित मतदान केन्द्र पर पहंुच सके। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस व इससे पहले कानून एवं व्यवस्था संधारित रहे इसके लिए जिले की पुलिस बाहर से आने वाली पुलिस फोर्स के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र का दौरा कर ले। इस दौरान संबंधित क्षेत्र का जोनल मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्टेªट भी पुलिस के साथ रहे।

डाॅ. गुप्ता अधिकारियों से कहा कि वे पुरानी समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान अभी से कर ले जिससे मतदान के दिन पुरानी समस्याओं की पुनर्रावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री रात आठ बजे के बाद नहीं हो इसके लिए सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सघन दौरा करे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि अपने जिले से लगने वाली अन्य जिलों की सीमाओं पर सघन भ्रमण व नाकेबंदी को पुख्ता रखे, जिससे अवैध शराब के साथ-साथ अन्य सामाजिक तत्व जिले में प्रवेश नही कर सके।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान के लिए रवाना होने वाले मतदान दलों के लिए जिन वाहनों को अधिगृहित किया जाता है वे सभी वाहन अच्छी स्थिति के होने चाहिए। जिससे मतदान अधिकारी आसानी से यात्रा कर सके। इसी तरह मतदान करवाने के बाद जहां ईवीएम जमा होनी है,वहां पर्याप्त संख्या में कांउटर होने चाहिए जिससे इवीएम जमा करवाने के लिए कार्मिक को अनावश्यक विलम्ब नो हो।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हथियार जमा करवाने का कार्य प्राथमिकता के साथ जल्दी से पूर्ण कर लिया जाए। विभिन्न थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबन्द करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। जिले के सभी थानों में सीएलजी की बैठक आयोजित कर लोगों को शांतिपूर्ण शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण व्यवस्था की जाए। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाए।

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार से – Bikaner News

विधानसभा चुनाव-2018 में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत शनिवार 24 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक पाॅलिटेक्निक काॅलेज के 8 कक्षों में तथा ई.वी.एम. व वी.वी.पेट. मशीन का व्यवहारिक प्रशिक्षण 3 बड़े हाॅल में दिया जाएगा। Bikaner News

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 896 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की पहली पारी प्रातः 9.30 बजे तथा द्वितीय पारी दोपहर 1.15 बजे आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्ष में 14 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक मतदान दल में 4 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पी.आर.ओ., पी.ओ.प्रथम, पी.ओ. द्वितीय व पी.ओ. तृतीय को दिया जाएगा।

मतदाता जागरुकताः वल्लभ नगर में पोस्टर्स एवं स्लोगन प्रदर्शनी आयोजित

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को वल्लभ गार्डन स्थित विनायक पब्लिक स्कूल में शशिबाला स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट तथा वल्लभ गार्डन विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान् में पोस्टर्स एवं स्लोगन प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली भी समझी तथा 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनावों में शत-प्रतिशत भागीदारी का संकल्प लिया। Bikaner News

स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य प्रवीण टाक ने मतदान के महत्त्व के बारे में बताया तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति मताधिकार के उपयोग से वंचित नहीं रहे। मंच के विवेक मित्तल ने कहा कि लगातार आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से आमजन में जागरुकता आएगी तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मंच का प्रयास रहेगा कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता, मतदान अवश्य करे। इस दौरान विजय सिंह चैहान, रामचंद्र मुलू, जाकिर उस्ता, श्याम सुंदर तथा मेघराज सोलंकी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

शनिवार को दो स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

मतदाता जागरुकता अभियान की श्रृंखला में शनिवार को दो स्थानों पर ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन तथा कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 9 बजे बंगलानगर स्थित विलिएंट पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर तथा बीकानेर पश्चिम के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा मतदान के महत्त्व के बारे में बताएंगे। वहीं सायं 5ः30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थानीय नागरिकों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली जाएगी।

विधानसभा चुनाव के दौरान रैली व जुलूस की रिकार्डिंग को देखा

विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप शौरी आर्य तथा अख्तर रशीद ने शुक्रवार को कलक्टर कार्यालय के सभागार में स्थापित वीडियो विविंग टीम (वीवीटी) के कार्यों का निरीक्षण किया । Bikaner News

वीवीटी को प्राप्त विभिन्न रैलियों,जुलूस तथा आदर्श आचार संहिता की पालना से जुड़ी विभिन्न वीडियों रिकार्डिंग को टीवी पर देखा। यह वीडियों रिकार्डिंग जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।इस अवसर पर वीवीटी टीम के प्रोफेसर भगवाना राम विश्नोई, प्रोफसर जयभारत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।