हाथों में ‘कैंडल’ थाम दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
OmEpxress News / Bikaner / मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम’ की शुरूआत रविवार को ‘कैंडल मार्च’ से हुई। सरगम के पहले सुर ‘सा’ पर आधारित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल थामकर सूरसागर से गांधी पार्क तक पैदल मार्च करते हुए ‘साथी कदम बढ़ाना, वोट डालकर आना’ के संदेश के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। Bikaner News
कैंडल मार्च का आयोजन ‘वाॅयलेट कलर थीम’ पर किया गया। इसके तहत इसी रंग का स्टेज, बैकड्राॅप, झंडी तथा तख्तियां आदि तैयार की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ‘सरगम सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रत्येक कार्यक्रम की कलर एवं म्यूजिक थीम के अलावा संदेश का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे यही मंशा है कि जिले का प्रत्येक मतदाता 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि सरगम सप्ताह के दौरान शपथ, रंगोली, बाइक रैली, दिव्यांगजनों की रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। Bikaner News
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने कहा कि स्वीप के तहत पिछले दो माह से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। अब इसे और अधिक गति देते हुए पूरे सप्ताह जागरुकता के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम बूथ से जिला स्तर तक होंगे। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा, पूर्व की रिटर्निंग अधिकारी मोनिका बलारा, सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा जोरावर सिंह, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया। कलक्ट्रेट पहुंचने पर व्यय पर्यवेक्षक (आईएएस) पाटिल यलागौडा शिवनगौडा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने भी कैंडल मार्च में पैदल चलकर भागीदारी निभाई।
इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा के समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर, स्कूल एवं काॅलेज स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। ‘कैंडल’ रानी बाजार उद्योग संघ तथा पी-कैप बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में रानी बाजार उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम जोशी, सचिव कमल बोथरा, कोषाध्यक्ष तरूण महणोत, संजय मोदी, कृष्णा सेठिया तथा मनोज सोनावत मौजूद रहे। इस दौरान मतदाता जागरुकता से संबंधित जिंगल भी प्रस्तुत की गईं। वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार गीत ‘आया आया लोकतंत्र का त्यौहार’ भी प्रसारित किया गया।
दूसरे दिन लेंगे शपथ, बनेगी 325 किलोमीटर मानव श्रृंखला
सरगम सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक बैंड वादन तत्पश्चात् शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इस दौरान जिला मुख्यालय पर 25 किलोमीटर, विधानसभा मुख्यालय स्तर पर तीन-तीन किलोमीटर तथा जिले की 290 ग्राम पंचायतों में एक-एक किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर नत्थूसर गेट, तुलसी सर्किल, गांधी पार्क, कीर्ति स्तम्भ से अलग-अलग मानव श्रृंखला कलक्ट्रेट तक बनाई जाएगी। Bikaner News
वहीं गंगाशहर से चैपड़ा स्कूल, हरोलाई हनुमान मंदिर से श्रीरामसर तक मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगा। इसमें विभिन्न विभागों तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक, स्कूल एवं काॅलेज विद्यार्थी, स्काउट-गाइड सहित आमजन की भागीदारी रहेगी। सरगम के दूसरे सुर ‘रे’ पर आधारित इस कार्यक्रम की कलर थीम ‘इंडिगो’ रखी गई है। वहीं ‘राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान’ में संदेश का प्रसारण कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।
ट्रोमा सेंटर में चलाया जागरुकता अभियान
ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों ने रविवार को जागरुकता अभियान चलाते हुए सेंटर में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान ट्रोमा केजुअल्टी पीएमओ डाॅ. एल.के. कपिल, डाॅ. अजयपाल कूकणा, मंगलसिंह, अमरसिंह सहित मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास आदि मौजूद रहे। सभी ने मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा 7 दिसम्बर को मतदान करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
वीरदल ने जीता पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 का खिताब – Bikaner News
स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में 14 नवंबर को दोस्ती कल्ब के तत्वावधान में शुरू हुआ पुष्करणा प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में राजकुमार किराडू, सुनिल जी, श्रीबल्लभ व्यास, शिवकुमार बीस्सा, शत्रुघन ओझा मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुची वीरदल और एसपीएल के बीच ट्रॉस करवाया।
फाइनल मुकाबले में वीरदल ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवें 8 विकेट गवाकर निर्धारित 20 ओवरों में राजेश रंगा के शानदार 41 रनों से 162 रनों का लक्ष्य एसपीएल के सामने रखा। एसपीएल की तरफ से अभिषेक और प्रलाद किराडू ने 2-2 विकेट लिए। 162 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी एसपीएल की टीम 13.4 ओवरों में मात्र 87 रन पर ही सिमट गई। Bikaner News
एसपीएल की तरफ से योगेश किराडू ने शानदार 15 गेदों में 5 छक्कों की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। वीरदल ने फाइनल मुकाबला 74 रनों से जीत खिताब अपने नाम कर लिया। वीरदल के राजेश रंगा को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। Bikaner News
प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन रहा शानदार
आयोजको ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमैन वीरदल के राजकुमार रहे वही बेस्ट बॉलर मण्डोर क्रिकेट के गोपाल बीस्सा रहे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वीरदल के अभिषेक हर्ष को दिया गया। इन सभी खिलाड़ियों को मोमेटों के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गये। फाइनल मैच में अंपायर की भुमिका में निरज-सचिन मारू रहे वही पूरी प्रतियोगिता में ऑन लाइन स्कॉरींग करने के लिए रविकांत आचार्य को भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
पुष्करणा समाज के गणमान्य पहुचे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने
इस प्रतियोगिता के आयोजक सीताराम, दाऊ, राजेश, दिनेश, रवि, गणेश, केशु, गोविन्द ने बताया कि फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पुष्करणा समाज के राजेश चूरा, कन्हैयलाल कल्ला, महेन्द्र व्यास, अशोक भादाणी, अरूण व्यास, बद्रीदास व्यास, कैलाश-अशोक पुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहें। आयोजक रेड, शंकर, गोविन्द, रविकान्त ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच के अनुसार कुल 25 मैन ऑफ द मैच के ट्रेक शूट व मोमेंटो के रूप व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए।
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11000 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैच के दौरान लगाए गए प्रत्येक 6 व 4 के गणेश श्याम सुन्दर की तरफ से नकद पुरस्कार व व्यक्तिगत टी-शर्ट का पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।
मुक्ति संस्था का लेखक से मिलिए कार्यक्रम आयोजित – Bikaner News
हिन्दी- राजस्थानी के यशस्वी साहित्यकार एवं सम्पादक डॉ.श्रीलाल मोहत्ता रविवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में नगर के पाठकों से रूबरू हुए । अवसर था मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में लेखक से मिलिये कार्यक्रम का । मुक्ति संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासकार डॉ.शिवकुमार भनोत ने की । कार्यक्रम में परिचय डॉ.ओम कुबेरा ने दिया । Bikaner News
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ इतिहासकार डॉ.शिवकुमार भनोत ने कहा कि साहित्य को सीमाओं में नहीं बांध सकते और इतिहास सीमा में रहकर काम करता है । डॉ.भनोत ने कहा कि अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मौखिक इतिहास को मान्यता मिलने लगी है । उन्होंने कहा कि साहित्यकार संवेदनशील प्राणी होते है इसलिए मानवता के लिए साहित्य सशक्त विधा है ।
उन्होंने कहा कि लोक साहित्य में जीने वाले डॉ.श्रीलाल मोहत्ता का लेखन प्रेरणादायी और लोकप्रिय है । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुक्ति के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें दुनिया-भर के लेखकों को पढ़ने की प्रक्रिया में स्थानीय लेखकों को शामिल किया जाना चाहिये, इसी उद्देश्य को लेकर लेखक से मिलिये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत यह चौथी कड़ी आयोजित की गयी है। प्रारंभ में स्वागत भाषण भी प्रस्तुत किया।
डॉ मोहत्ता ने अपनी रचना प्रक्रिया को साझा करते हुए कहा कि लेखक बहुत कुछ अपने परिवेश से सीखता है उन्होंने कहा कि आसपास के पात्रों को जानने और समझने के लिए लेखन में शामिल किया जाना चाहिये, डॉ मोहत्ता ने कहा कि मैंने सदैव परिवेश से प्रभावित होकर सीखने का प्रयास किया । डॉ मोहता ने लेखन प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि अनेकों भाषाओं को जानने और समझने को चुनौती के रूप में मैनें स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि मैं लेखक से पहले पाठक हूँ मेरे पढने का क्षेत्र केवळ महाराज का पुस्तकालय एवं गुण प्रकाशक सज्जनालय रहे जहाँ तिलक जोशी मेरे सहपाठी थें ।
उन्होंने कहा कि मेरी पहली रचना के प्रकाशित होने से रोमांचित हुआ जो कि हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुई थी, मैने ब्लैक सीरीज नामक पुस्तक को पहले पहल पढी । मंटो के लेखन से प्रभावित डॉ श्रीलाल मोहत्ता ने पाँच भाषाओं के लेखकों को पढ़ने की प्रक्रिया भी साझा की । डॉ मोहता ने कहा कि लेखक को संवेदनशील होना चाहिए, संवेदनशील लेखक ही पठनीय रचनाएँ लिख सकते है। लेखक को शीशे के बाहर भी शीशे में झाँककर देखना चाहिए ।
डॉ मोहता ने अपनी पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये काम का अध्ययन भी बताया । लोक साहित्य लेखन के बारे में बताया कि लोक के बारे में राजा महाराजाओं को शामिल नहीं किया जाना चाहिए । पुरानी रचनाओं को नये संदर्भ में देखने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि लोक साहित्य में अभी और संभावनाएं है । लोक में मौलिक लिखने का निरन्तर प्रयास कर रहा हूँ । उन्होंने कहा कि उनके लेखन में बिखराव है और ऐसा ही बिखराव जीवन में भी है । Bikaner News
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि डॉ. श्रीलाल मोहत्ता बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है उन्होंने लेखन, सम्पादन एवं शिक्षण के साथ लोक को गहरे तक जिया है । शर्मा ने कहा कि डॉ मोहत्ता का व्यंग्य चरित्र लफ्दर वर्षों बाद आज भी पाठकों को रोमांचित करता है। लेखक डॉ. श्रीलाल मोहता से सर्वश्री डॉ.प्रमोद चमोली, सरल विशारद, मधु आचार्य “आशावादी”, चन्द्रशेखर जोशी, डॉ.नमामीशंकर आचार्य, भवानी सोलंकी सहित अनेक लोगों ने जिज्ञासा रखी । कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ ओम कुबेरा ने डॉ. श्रीलाल मोहत्ता का परिचय प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में डॉ. वत्सला पांडे, नवनीत पाण्डे, एन डी रंगा, राजीव हर्ष, असित गोस्वामी, मुकेश व्यास, राजाराम स्वर्णकार, इरशाद अजीज, ओम सोनी, बृजरतन जोशी, कमल रंगा, मोहन थानवी, एम जहाँगीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज दइया ने किया तथा अन्त में हरीश बी शर्मा ने आभार प्रकट किया ।
शिक्षा और आर्थिक विकास के लिए समाज करेगा सकारात्मक प्रयास
ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार को आनंद निकेतन में खाण्डल विप्र समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें समाज में शिक्षा संस्कार के साथ साथ युवाओं को राजेगार से जोडने के विषय पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया साथ ही युवक-युवति परिचय, बेहतर चयन के लिए करने पर भी विचार किया गया। Bikaner News
खाण्डल विप्र समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीधर शर्मा ने ब्राह्मण समाज में युवाओं में बेरोजगारी की समस्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाया जाना चाहिए, जिससे वे स्वयं रोजगार प्राप्त करके दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने में सक्षम हो सके। उन्होंने ब्राह्मण समाज में शिक्षा, संस्कार, रोजगार, परिचय सम्मेलन की स्मारिका के प्रकाशन आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा यह कहा कि एक समिति के माध्यम से इन सभी कार्यों की कार्य योजना बनाकर पृथक पृथक विषयों में विशेषज्ञों की सेवाएं लेकर क्रियान्विति की जाएंगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए छःन्याति समाज की जिला अध्यक्षा श्रीमति आशा पारीक ने कहा कि ब्राह्मण समाज के आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर परिवारों को सक्षम बनाने के लिए समाज को प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इन परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने होंगे।
विप्र फाउण्डेशन की जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनीता गौड़ ने कहा कि ब्राहम्ण समाज के सर्वब्राह्मण समाज के चार युवक-युवति परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है। इन सम्मेलनों से प्रेरणा लेकर, अन्य समाजों ने भी युवक-युवति परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सम्मेलनों की वजह से 45 युवा जोड़े विवाह बंधन में बंधे है। उन्होंने ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर आने पर जोर दिया और कहा कि अगर संगठित समाज होगा तो उसकी प्रगति के चहूंमुखी द्वार खुलेंगे।
मनोचिकित्सक अनुराधा पारीक ने महिला उत्थान व महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया और कहा कि कमजोर व पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए समाज को आगे आना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने समाज को एक सहायता केन्द्र खोलने का सुझाव दिया। ब्राह्मण समाज के के.के.शर्मा ने डाॅ.पारीक के सुझाव को सकारात्मक बताया और इसके साथ ही ब्राह्मण समाज को अपनी वेबसाइट लाॅंच करने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर पुष्टिकर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, एडवोकेट विनोद गौड़, देवेन्द्र सारस्वत, सरिता पुरोहित, वंदना भारद्वाज, रामजीवन व्यास,राधा बोहरा,अनामिका शर्मा, अंकुर शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
व्यय पर्यवेक्षकों ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री प्रदीप शौरी आर्य और श्री अख्तर रशीद ने रविवार को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। समिति के संदस्य दिनेश चन्द्र सक्सैना ने पेड न्यूज और चुनाव संबंधी विज्ञापनों की निगरानी, संधारित रिकाॅर्ड और कार्यवाही से अवगत करवाया।
चुनाव पर्यवेक्षकों ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा अब तक किये गये कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि मुश्तैदी से कार्य कर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों और राजनितिक दलों के प्रचार संबंधित गतिविधियों पर नजर बनाए रखी जाए। पर्यवेक्षक श्री आर्य ने कहा कि चुनाव के दौरान समाचार पत्रों व चैनलों मंे चल रही खबरांे और विज्ञापन के प्रसारणों में पेड न्यूज की श्रेणी में होने के संदेह पर विवेक सम्मत निर्णय लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए।
उन्होने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व में ही अधिप्रमाणित करने के लिए सजग होकर कार्य करे तथा नियमों का उल्लंघन होने पर प्रकरण बनाकर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे जायें। Bikaner News
विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति ये कार्य करे
व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप शौरी तथा अख्तर रशीद ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समिति को यह निर्देश है कि इलैक्ट्राॅनिक, सोशल मिडिया तथा एफ.एम रेडियों में प्रसारित होने वाले अभ्यर्थियों के सभी विज्ञापनों को अधिप्रमाणित किया जावे, ई-पैपर में प्रकाशित विज्ञापनों को भी अधिप्रमाणित किया जावे और 6 व 7 दिसम्बर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को भी अधिप्रमाणित किया जावे । Bikaner News
दोनों पर्यवेक्षकों को उपनिदेशक व सदस्य सचिव विकास हर्ष तथा सहायक लेखाधिकारी हेमंत व्यास ने 12 नवम्बर से अब तक किये गये विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित समाचार पत्रों की रिपोर्ट तथा समिति की जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
व्यय पर्यवेक्षकों से संपर्क के लिए दूरभाष नम्बर
व्यय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप शौरी आर्य के मोबाईल नं0 9969298417 है। विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला, बीकानेर पूर्व, कोलायत तथा बीकानेर पश्चिम से संबंधित कोई शिकायत अथवा सूचना देने के लिये संपर्क किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षक श्री अख्तर रशीद के मोबाईन नं0 9920253539 है। विधानसभा क्षेत्र लूनकरसर, श्री डूंगरगढ तथा नोखा से संबंधित कोई शिकायत अथवा सूचना देने के लिये संपर्क किया जा सकता है। Bikaner News
बीकानेर शिव सेना कमाण्डो फोर्स ने दी स्व कालूराम साखँला को श्रंद्धाजलि
शिव सेना कमाण्डो फोर्स जिला प्रमुख सांवर लाल सोनी के निवास स्थान सब्जी मण्डी के पीछे बगलानगर बीकानेर मे बैठक रखी गयी जिसमे हर वर्ष के भाती स्व कालूराम साँखला को 2 मिनट मोन रह कर पुष्पो से श्रंद्धाजलि दी. कालूराम की यादे हमेसा हमारे साथ रहेगी. उपरोक्त बैठक मे उपस्थित संभाग प्रमुख मोहन लाल दैया,संभाग पार्टी प्रवक्ता मेहन्द्र सिंह राजपूत संभाग सगठन मन्त्री बाबूलाल सोनी, धर्मचन्द सोनी, पपूदास साध, सुभाष भार्गव, नन्दकिशोर मौसूण, मुकेश जैन, हीरालाल साँखला, धीरज सोनी, जेठमल, पूनम चन्द, रामलाल जाट आदि उपस्थित थे