नोखा। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह का नोखा पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई, देहात देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद, भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत, डॉ. महेन्द्र संचेती इत्यादि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । हैलीपेड से स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पहुंचकर गृहमंत्री ने प्रत्याशी के साथ डॉ. अम्बेडकर की प्रतिका पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया । भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नोखाशहर में आयोजित विशाल जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी ने हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि नोखा को कांग्रेसमुक्त करना होगा । उन्होने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए । इस अवसर पर पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़, युवा मोर्चा के भागीरथ मूण्ड, महिला मोर्चा की सरोज मरोठी, जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्रसिंह बिदावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनोपसिंह राठौड़, सवाईसिंह चरकड़ा, अक्षयसिंह सिंजगुरू,बाबुलाल जैन, डूंगरराम सिंवर, शंकरलाल सोनी, जगदीष भार्गव, जेठूसिंह राजपूरोहित, प्रभुदयाल पारीक, आसकरण भट्टड़, कैलाश पारीक, रामलाल प्रजापत, भीखाराम मेघवाल, सुरजमल उपाध्याय, बनवारी लाल शर्मा, राणूसिंह के साथ-साथ विभन्न लोग उपस्थित रहे । भाटी पहुंचे समर्थकों के साथ नोखा भाजपा प्रत्याषी बिहारीलाल बिष्नोई के पक्ष में हुई जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व काबिना मंत्री देवीसिंह भाटी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सभास्थल पर पहुंचे एवं अपने उद्बोधन में छतीस कौम के प्रत्याशी भाई बिहारीलाल बिष्नोई को विजयी बनाने की अपील की । भाटी ने भाजपा को छतीस कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताते हुए कांग्रेस पर फुट डालो और राज करो वाली पार्टी बताया ।

भाजपा सरकार से हरवर्ग निराश-विरेन्द्र बेनीवाल

बीकानेर। लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए शहादत की विरासत है। आजादी और आजादी के बाद देश की एकता,खण्डता के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोच और नेतृत्व को ताकत देने का लक्ष्य रखते हुए 7 दिसम्बर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है।
पूर्व मंत्री बेनीवाल मंगलवार को लूणकरनसर, कालू, सहनीवाला, फूलदेसर, रोझा, काकड़वाला, ढाणी लक्ष्मीनायनसर, सुलेरा, भीखनेरा, रेख मेघाना, डेलाना बड़ा व डेलाना छोटा में अपने समर्थकों के साथ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कालू में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया। केन्द्र व राजस्थान की भाजपा सरकार की विचारधारा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि किसान,मजदूर,विद्यार्थी,महिलाएं,युवा,बेरोजगार, व्यापारी सहित हर वर्ग के लोग मोदी जी व वसुंधरा जी के झूठे वायदों को सुन-सुनकर हताश हो चुके है। अर्थ व्यवस्था,कानून व्यवस्था और नौकरी सबकी स्थिति बिगड़ी हुई है।
वीरेन्द्र बेनीवाल ने देश का कालाधन वापिस लाने पर व्यग्य करते हुए कहा कि आरटीआई के तहत इस संबंध में मांगी गई सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय देने से इन्कार कर रहा है। उन्होंने जिस नारे के बल पर भाजपा सत्ता पर काबिज हुई,इसकी जानकारी भी नहीं दे रही है। यह इनके दोहरेपन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पीएमओ कहता है कि अगर कालाधन की सूचना के अधिकार के तहत दी जाती है,तो जांच प्रभावित होगी।
कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल ने अपने कार्यकाल में लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से लूणकरनसर में कृषि विज्ञान केन्द्र स्वीकृत करवाया। इसके शुरू होने से यहां पशु-पालन व गृह विज्ञान के विषय विशेषज्ञों की सेवाएं,प्रशिक्षण कार्यक्रम और किसानों के उपयोगी कार्य उनके खेतों और ढ़ाणी स्तर पर प्रारंभ हो सके। इसके अलावा लूणकरनसर में 52 लाख रूपये की लागत से किसान भवन शुरू किया गया। राजकीय महाविद्यालय खोला गया। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर में ही सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण करवाकर पाठकों के लिए सुविधा शुरू की गई । इसी परिसर में कस्बेवासियों के लिए भ्रमणपथ का निर्माण करवाया गया।

भाजपा प्रत्याशी के लिए किया जनसम्पर्क


पलाना। श्रीकोलायत से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के लिए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने पलाना गांव में जनसम्पर्क किया। क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा की रीतियों व नीतियों के बारे में जानकारी दी। रांका ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा ने हमेशा सच का साथ दिया है तथा हर वर्ग के लिए संघर्ष किया है। जनसम्पर्क के दौरान बजरंग भादू, प्रणव भोजक, रतन पारीक सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने देशनोक के मुख्य बाजार व अनेक मोहल्लों में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने भी मतदाताओं को भाजपा की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। जनसम्पर्क के दौरान आनन्द सोनी, राजेन्द्र शर्मा, रतन पारीक सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

आप प्रत्याशी हनुमानसिंह चौधरी ने घर-घर जाकर मांगे वोट

बीकानेर। आम आदमी पार्टी से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हनुमानसिंह चौधरी ने आज भीनासर, उदयरामसर सहित कई इलाकों में घर-घर जाकर वोट मांगे। चुनाव प्रचार में शामिल चौधरी के समर्थकों ने बताया कि आज भीनासर और उदयरामसर में घर-घर पहुंचे आप प्रत्याशी हनुमान सिंह चौधरी ने कांग्रेस और भाजपा की विफलताओं के बारे में जानकारी आमजन को दी। साथ ही उन्होंने दिल्ली में आप सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। समर्थकों ने बताया कि आप प्रत्याशी को आमजन का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। दोनों ही पार्टियों से उकताए लोग तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को पसन्द कर रहे हैं और मतदान करने का भरोसा दे रहे हैं। अब्दुल सत्तार, रजत चौधरी, महेश पाण्डेय, प्रेमनारायण दुबे, दिनेश लखोटिया सहित कई जने शामिल रहे।
आप सांसद भगवन्त मान आएंगे 30 को आप प्रत्याशी हनुमान सिंह चौधरी ने बताया कि आप सांसद भगवन्त मान 30 नवम्बर को बीकानेर आएंगे। वे रानीबाजार स्थित गुरुद्वारे में सभा को सम्बोधित करेंगे।

बीकानेर के विकास के लिए अब परिवर्तन की ओर जाना होगा-गोपाल गहलोत

बीकानेर। एक मात्र निर्दलीय उम्मीदवार जो दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैै। बीकानेर पूर्व और पष्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल लाल गहलोत के समर्थन में आज सुबह से र्मीिटंगों का दौर जारी रहा। इस दौरान बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा में अनेक सभाओं का आयोजन किया गया। आज सुबह फल सब्जी मंडी में व्यापारियों से जन-सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया, इस दौरान व्यापारियों ने भी गर्म-जोषी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत का स्वागत किया। सभाओं का दौर जारी रहा:- इस दौरान पंच मंदिर, पुगल रोड़, सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, रानीबाजर, बान्दरा बास, भुटटों का बास, रामपुरा बस्ती, बेणेष्वर बारी, खेतेष्वर बस्ती, सियाराम बाबा की बगीची, छिंपों की मस्जिद के पास सभओं का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए गोपाल गहलोत ने कहा कि समाज कि सभी वर्ग बीकानेर के विधायकों की शहर के प्रति उदासिनता से परेषान है। बीकानेर के आम जन को एक होकर अब इस चुनाव में बताना होगा कि आम जन को अपने अधिकारों का एहसास हो गया है सिर्फ वोट की राजनीति नहीं चलेगी जमीनी स्थर पर काम करना होगा। आम जनता के हित के काम करने होगें नहीं तो जनता अपना फैसला देगी।
जन-सम्पकर्:-आज जन-सम्पर्क के दौरान वाल्मीकी समाज की महिलाएं नत्थुसर वाल्मीकी बस्ती, जस्सुसर होते हुए पाबुबारी वाल्मीकी बस्ती में घर-घर घुम कर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत को वोट देने का आग्रह कर चुनाव चिन्ह कैंची का बटन बनाने का आह्नान किया। इसके अलावा नायक समाज के लागों ने अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाषहर, सुजानदेषर आदि नायक बस्तीयों में घर-घर जाकर कैंची चुनाव चिन्ह को वोट देकर विजयी बनाने के लिए हाथ जोडकर निवेदन किया।

भाजपा ने 5 सालों में किये सिर्फ खोखले वादे : डॉ कल्ला

बीकानेर। वर्तमान भाजपा सरकार पर बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश संगठन द्वारा तैयार ‘जनता का आरोपÓ पत्र जारी किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आरोप पत्र जारी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल भावनाओ के साथ खेलते हुए शासन करती है उसका विकास से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीक्योकि उनके पास विकास का कोई विजन ही नही है राजस्थान के पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर के लिए कई योजनाएं दी उनको ठंडे बस्ते में डालकर बीकानेर का विकास अवरुद्ध करने का कार्य किया तकनीकी विश्विद्यालय इसका जीता जागता उदाहरण है आज 5 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया आज उस पर कोई रोक नही होती तो एक बेच निकल जाता इसके अलावा अनेको उदहारण है जो कि साबित करता है कि भाजपा की वसुंधरा सरकार केवल दिखवे में 5 साल निकाल दिए। पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला ने कहा कि 5 साल तक विफलता की प्रतिमूर्ति बन चुकी इस भाजपा सरकार ने सिर्फ खोखले वादे किए डॉ कल्ला ने कहा कि अपने घोषणा पत्र पर जो सरकार अमल नही कर सके उसकी नियति की खोट पता चल जाती है प्रतिवर्ष 3 लाख नोकरिया देने वाली सरकार ने रोजगार छीनने का कार्य किया इसके अलावा बरसिंहसर लिग्नाइट परियोजनक विस्तार पुरवर्ती अशोक गहलोत सरकार ने जारी किया उज़्को भी रोक दिया रियासतकालीन सरकारी प्रेस को बीकानेर से बाहर कर दिया पूरे राज्य में 16000 स्कूले बैंड की जिसमे बीकानेर की 150 से अधिक स्कूले चपेट में आई यह सरकार राज्य की जनता के साथ खासतौर से बीकानेर के हितों पर कुठाराघात करने का कार्य किया एमजीएस विश्विद्यालय को संगठक कॉलेज देने का वादा भी घोषणा पत्र मे था उज़्को भी पूरा नही किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 5 सालों में जनता को ठगने का कार्य किया उसके शासन में हर वर्ग को शोषण का शिकार होना पड़ा
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा स्थानिनिय निकायों को कमजोर करने का कार्य किया जिसमे सबसे ज्यादा बीकानेर नगर निगम को नुकसान हुआ।
आरोप पत्र विमोचन अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास जितेंद्र सिंह रायसर महेंद्र आचार्य प्रवक्ता नितिन वत्सस महासचिव ललित तेजस्वी एसी एसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अबासी किशन पावर अशोक कल्ला सरस्वती लेघा,कार्यालय प्रभारी श्रीलाल, देवेन्द बिस्सा, मनी महाराज बिस्सा मुमताज़ शेख सहित कांग्रेस केवपदधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा नया शहर मंडल कार्यालय का सुभारम्भ

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कृष्ण जोशी के पुराना जेल रोड स्थित नयाशहर मंडल कार्यालय का सुभारम्भ मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्दर बरडिया, गोकुल जोशी और अमरदीप मारु ने किया। नयाशहर मंडल अध्यक्ष अमरदीप मारु ने बताया की इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शहर उपाध्यक्ष कुंदन सोनी, गोविंदसिंह कच्छावा, विजय मेघवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, सुनील बांठिया , मोहमद रमजान अब्बासी, दाऊ सेवग , सुनीता स्वामी, सुरेंदर कोचर , सुरेश मारु, मोहनलाल नायक (डागा), राकेश माली, विशाल गोलछा , भगवान् नायक, घनश्याम सोलंकी, विजय भारती, नवीन जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे । सभी ने कार्यालय उद्धघाटन के बाद आसपास के स्थानो पर जनसम्पर्क किया।

भाजपा आमजन की सरकार:सारस्वत

श्रीडूँगरगढ़। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने आज मंगलवार को अपना जनसंपर्क तेज करके सभी पार्टियों के पसीने छुडा़ रखें थे। सारस्वत ने मंगलवार को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ गाँव गाँव ढा़णी ढाणी डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सारस्वत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आम आदमी,किसान व मजदूर की सरकार है व राज्य की जनता भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना चुकी हैं। सारस्वत ने कहा की मेरा पूरा जीवन क्षेत्र के विकास को समर्पित है।
शहरों की तर्ज पर गांवों में विकास हो यही मेरा मुख्य ध्येय है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जनता व किसानों ने सारस्वत को समर्थन दिया। भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत जनसंपर्क के दौरान जिस भी गाँव ढा़णी में गए। वहां मतदाताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने आज बताया की सभा को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर पारीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचार धारा की पार्टी है। सभा को पूर्व प्रधान छेलु सिंह शेखावत, धूड़ाराम डेलू, प्रधान रामलाल मेघवाल, राम गोपाल सुथार ओर किशनलाल गोदारा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। जनसम्पर्क में लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध,गोरधन तावानिया,रंजीत पारीक,बजरंग सारस्वत,मनोज सारस्वा,किशन खारड़ा,रामकरण मेघराम , रजनीकांत सारस्वत ओर देवेन्द्र सारस्वत सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोलायत मुख्यालय पर पूनम कंवर का जोरदार स्वागत

कोलायत । कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी ने आज मंगलवार को कोलायत मुख्यालय पर सघन जन सम्पर्क के दौरान वार्ड नं. 1 से 15 तक में विभिन्न नुक्कड सभाओं को सम्बोधित किया ।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी प्रवक्ता सुनिल बांठिया ने आज बताया कि जन सम्पर्क के दौरान पूनम कंवर का वार्डों में जोरदार स्वागत किया गया ।  भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने कोलायत मुख्यालय पर जन सम्पर्क की शुरूआत महर्षि कपिल मुनि के दर्शन से की । भाजपा प्रत्याशी ने बाजीगरों का मौहल्ला, गवारियों का मौहल्ला, हरिजन बस्ती, ऊपरला बास, बिचला बास, जाटा बास, मुख्य बाजार सहित 15 वार्डों में मतदाताओं से सम्पर्क किया । नख्त बन्ना मंदिर, करणी माताजी मंदिर व रामदेव जी मंदिर के पास नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोलायत ने हमेशा ही अपने स्नेह की बौछार हमारे पर की है यहां के बुजुर्गों का आशीर्वाद हर चुनाव में रहा है । उन्होने कहा कि भाजपा नेतृत्व में ही कोलायत का विकास सम्भव हैं । पूनम कंवर के सम्बोधन के दौरान कार्यकर्ता जोशीले नारे लगाते रहे । जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र के मौजीज लोगां ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया इस बार कोलायत में भाजपा इस बार रिकॉर्ड मतो से आगे रहेगी । भाजपा प्रत्याशी कल बुधवार को गाढ़वाला, किल्चू, केसरदेसर बोहरान, केसरदेसर जाटान, सुरधना पड़िहारान, सुरधना चौहानान, गीगासर, आम्बासर व सुजासर में जन सम्पर्क करेगी ।वही आज स्व. महेन्द्रसिंह भाटी की पुत्री गीताजंलि, स्व. रवीन्द्र सिंह भाटी की पत्नी प्रियंका कंवर पुत्री अन्सिता कंवर ने भेलू, खिन्दासर, दासौड़ी, खिखनिया पट्टा, खिखनिया, मियाकौर, खारिया बास, खारिया मलिनाथ, खारिया पातावतान व उदट में घर-घर जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी को वोट देने का आग्रह किया ।(PB)