बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् गुरूवार को कालूराम सिसोदिया व तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गौतम बोथरा की मौजूदगी में रेडियम के संकेतक बोर्ड लगाये गये । अभियान ग्रामोदय प्रेरक व समाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला को सर्वोदय ग्राम बनाने को चलाये जा रहे अभियान ग्रामोदय के तहत् गुरूवार को सांसियों का तला में भामाशाह श्री शंकरलाल केसरीमल सेठिया परिवार रबासर वाले हाल बाड़मेर के आर्थिक सहयोग से गांव के नाम लिखे रेडियम के संकेतक बोर्ड लगाये गये ।
इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 68 से गुजरने वालों वाहनों व राहगीरों को सहायता प्राप्त हो सकेगी वहीं सांसियों का तला गांव को भी नई पहचान मिलने लगेगी । अभियान ग्रामोदय प्रेरक व समाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि किसी घर, परिवार, गांव व देश की पहचान उसमें रहने वाले व्यक्तियों के चरित्र, आचरण व कार्यों से ही होती है । ऐसे में हमें गांव की पहचान के लिए हमारे अच्छे प्रयासों का आगे भी जारी रखने की जरूरत है ।
अस अवसर पर कालूराम सिसोदिया ने भामाशाह परिवार शंकरलाल केसरीमल सेठिया परिवार रबासर वाले हाल बाड़मेर का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान कालूराम सिसोदिया, पुरूषोतम दास जैन, किशनलाल, गुलाबाराम, डालूराम सेजू, राकेश बोथरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश बोहरा, दिनेश भंसाली, सुनिल रामधारी, मदन, प्रेम, नन्दा सिसोदिया, सहित महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।(PB)