बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ बुलाकीदास कल्ला ने शनिवार दोपहर तक गुजरों का मोहल्ला, तेलीवाडा, पुगलिया गली, दम्माणी चौक, वाल्मीकि बस्ती में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान वाल्मीकि बस्ती, तेलीवाडा दम्माणी चौक आदि क्षेत्रों में नुक्कड सभाओं को भी संबोधित किया। तेलीवाडा में आयोजित समारोह में पंडित श्री घनश्याम जी आचार्य के सानिध्य में डॉ. कल्ला का अंतर अभिषेक किया गया। जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान करते हुए बताया कि भाजपा के राज में महंगाई चहुंओर बढने से आम आदमी का जीना कठिन हो गया है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गई है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द़वारा जन कल्याण के लिये चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे गरीबों को इलाज के साथ सरकारी सहायता मिलनी बंद हो गई। डॉ. कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी, शोशेबाजी, लोगों में भ्रम फैलाकर वोट पाने का प्रयास करती रही है, इस बार उनकी इस कोशिश को पूरी तरह से नकारते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कलला ने कहा कि पिछले दस साल में बीकानेर को अनेक स्थानों पर हाथ मलना पड गया। गवर्नमेंट प्रेस बंद हो गई। इंजीनियरिंग कॉलेज से युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया। राज्य विधानसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकजी चुपचाप बैठे रहे। एक भी सवाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को यहां से भारी संख्या में वोट दें ताकि मैं राज्य विधानसभा में पहुंचकर बीकानेर के साथ गत दस वर्षो में की गई उपेक्षा का हिसाब किताब लेकर बीकानेर को दुबारा से विकास की पटरी पर ला सकूं।
झूठ बोलकर राज में आई भाजपा : वीरेन्द्र बेनीवाल
बीकानेर। लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव व ढ़ाणी में जनसम्पर्क किया और कहा कि भाजपा के झूठ का घड़ा भर गया है,आमजन का अब इसपर विश्वास नहीं रहा। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कल्याणसर,रामसर,सुरतसिंहपुरा, मूंडसर, सींथल, बेलासर, गैरसर, डांडूसर, मालासर, लाडेरा, मोलानिया, करनीसर, बंधा,कतरियासर में जनसम्पर्क करते हुए भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया और कांग्रेस राज में हुए विकास कार्यों की आमजन को जानकारी दी। उन्होंने उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के झूठ के पुलिंदों का घड़ा भर चुका है।
भाजपा को गरीब और आमजनता के दु:ख-दर्द से कुछ लेना देना नहीं रहा। पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र व राजस्थान की भाजपा सरकार से जनता को वादों के सिवा कुछ नहीं मिला। विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आमजन के हितों के लिए आंदोलन किए और गरीब,किसान,मजदूर व बेरोजगारों का मनोबल टूटने नहीं दिया। किसान आज भी समस्याओं से जूझ रहे है। खाद-बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकान ने जनता से जो वादे किए थे,उनकी सूची लम्बी है। लेकिन कितने वादे पूरे किए इसका जवाब इनके नेताओं के पास नहीं है। ये लुभावने व वर्गों को बांटने वाले भाषणों से फिर से जनता को गुमराह करने में लगे है। उन्होंने इन लुभावने वादों से सावचेत रहने की आमजन को सलाह दी । बेनीवाल ने राज्य में पंचायतीराज व ग्रामीण विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में 17 लाख से अधिक ग्रामीण परिवार ऐसे हैं,जिन्होंने शौचालय का निर्माण कर लिया है,उनको अभी तक प्रति परिवार 12 हजार रूपये का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही ग्रामीण विकास के कार्यों की प्रगति इतनी खराब रही है कि 2017-2018 में स्वीकृत 26 हजार 463 कार्यों में से सरकार ने 7586 कार्यों के काम रद्द कर दिए और केवल 9 हजार 5 काम ही पूरे हुए हैं।
उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीता,रोजगार में विफलता,बिजली की दरों में वृद्धि,पेयजल की समस्या हल करने में नाकाम,सड़कों की खस्ता हालत,सिंचाई व्यवस्था करने में नाकाम,नि:शुल्क दवा के सेम्पल फेल होने आदि सहित अन्य सुविधाएं देने में नाकामी को आरोप इस सरकार पर लगाया। वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा राज में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को दोहराते हुए कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े है। खान घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 45 हजार करोड़ का घोटाला हुआ। भारत सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर बिना नीलामी किए 73 दिनों में 653 खानें मनमर्जी के आवंटित कर 1 लाख भूमि निजी लोगों को आवंटित कर दी। अवैध बजरी खनन के कारण जनता की जेब से 12 हजार करोड़ लुट चुके है। उन्होंने कहा कि 25 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट की घोषणा की आड़ में बड़ी कम्पनियों को 36 हजार बीघा भूमि आवंटित कर दी गई जबकि एक प्लांट पर भी उत्पादन शुरू नहीं हुआ।
भाजपा का परचम फिर लहराएगा, होगा विकास : महावीर रांका
बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने शनिवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी के लिए गंगाशहर में जनसम्पर्क किया। महावीर रांका ने सम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा ने जनता-जनार्दन को ईश्वर मानकर ही पांच साल तक विकास के काम किए हैं। एक बार फिर भाजपा का परचम लहराएगा और विकास के आयाम स्थापित होंगे। मनोनीत पार्षद रमेश भाटी ने बताया कि वार्ड नं. 22 चांदमल बाग में जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने उत्साह के साथ महावीर रांका का जगह-जगह सम्मान भी किया और जीत के प्रति विश्वास दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान एक स्थान पर बुजुर्ग महिला ने यह भी कहा कि महिलाओं का सम्मान करने वाली भाजपा जरूर सफल होगी। जनसम्पर्क में शंभु गहलोत, गौरव चौधरी, पंकज गहलोत, जगदीश मोदी, कुलदीप यादव, रमेश भाटी, सत्यप्रकाश गहलोत, बच्छराज नाहटा, मनोज पडि़हार, शिवरतन भाटी, बजरंगलाल शर्मा, दूलीचन्द माली, सुनील सोलंकी, महावीर सांखी, मुकेश पंवार, धनराज गहलोत, मधुसूदन शर्मा, नरेश भाटी, गणेश भाटी, जतनलाल पुगलिया, रमेश देवड़ा, चम्पालाल लेखाला, राहुल उपाध्याय, जयकुमार भाटी, रतनलाल पारीक, महादेव सैन, रजत पडि़हार, देव पाणेचा, धनराज जाखड़, राजू चौधरी, नरेश राणा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क व सभाएँ, लोगो का मिला भरपूर स्नेह व समर्थन
बीकानेर पश्चिम से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी का आज बीकानेर पुराना शहर मंडल के मोहता चैक क्षेत्र भैरू मंदिर के पास में सम्मान व भव्य स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व भाजपा के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष आनन्द व्यास श्री शंकरलाल जी हर्ष, पूर्व पार्षद श्रीलाल जोशी, नन्दलाल हर्ष, पुरूषतम हर्ष, गिरिराज पुरोहित, दाउजी हर्ष, मुकेश हर्ष, बजरंग हर्ष, हर्षीत हर्ष इत्यादि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थें जिन्होने भाजपा प्रत्याशी डॉ गोपाल जोशी जी को अधिक से अधिक मतो से विजय दिलवाने का आश्वासन दिया। बीकानेर पश्चिम से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी का आज बीकानेर पुराना शहर मंडल में सैन भवन, हरोलाई हनुमान मंदिर के पास में सम्मान व भव्य स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू, जयकिशन जी मारू ने डॉ गोपाल जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. जोशी ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक भवन, वाचनायल, एवं सैन समाज के क्षेत्रों में सी.सी. सड़को का निर्माण करवाया तथा डॉ. जोशी हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलने वाले है। बीकानेर पश्चिम से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जोशी का आज बीकानेर गोपेश्वर मंडल के भीनासर क्षेत्र के मुरलीमनोहर मंदिर के पास में सम्मान व भव्य स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व मंडल अध्यक्ष श्री शिवकुमार रंगा, ललित सुंथार, मदन व्यास, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थें।
बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोशी का आज बीकानेर नया शहर मंडल के भार्गवों का मौहल्ला, रामपुरिया हवेली के पास में सम्मान व भव्य स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व मंडल अध्यक्ष अमरदीप मारू, अनिल भार्गव, कुन्दन सोनी इत्यादि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। डॉ. जोशी ने कहा कि आज समाज भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाकर निरन्तर शिक्षित व समझदार होकर आगे बढ़ रहा हैं एवं उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाओं को आगे बढाओं लड़कियो को पढाओं देश को आगे बढाओं एक लड़की शिक्षित होती है तो एक लड़की नही बल्की दो परिवार व दो पीढियों को शिक्षित करती है। इसलिये महिलओं की शिक्षा पर आज हर वर्ग को ध्यान देना चाहिए, जिसके लिये सरकार लड़कियो की शिक्षा नि:शुल्क कर रखी हैं एवं उनको साईकल स्कूटी, लेपटोप, गार्गी पुरस्कार आदि अनेक योजनाएं सरकार चला रही है। ताकि लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आये, वैसे भी लड़किया लड़को से पढऩे में हमेशा बाजी मारती आयी है। मोहल्ले वासियों ने अपने ही नहीं अन्य क्षेत्रो से भी भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का आश्वासन दिया। बीकानेर पश्चिम से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी का आज बीकानेर गोपेश्वर मंडल के क्षेत्र भीनासर में कुम्हारो का मोहल्ला, नाईयो की बस्ती में सम्मान व भव्य स्वागत किया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित जिनमें श्री बजरंग माली, महेन्द्र जी व्यास, बाबूलाल, अशोक ओम प्रकाश प्रतापत लूणजी प्रजापत शामिल थे। भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जोशी ने क्षेत्र के लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज भाजपा वो पार्टी है जो हर समुदाय एवं वर्ग को साथ लेकर चलने वाली है जो सब जातियों के लोगो को आर्थिक संबल प्रदान करने का प्रयास करती है। गरीब वर्ग के लिए नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। बीकानेर (पश्चिम) प्रत्याशी डॉ. गोपाल जोशी केे पक्ष में भाजयुमो नेता वेद व्यास, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी श्रीमती आरती आचार्य के नेतृत्व में भाजपा टीम ने किया लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, भीनासर, चैपड़ा बाड़ी क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क जिसमें मिला लोगो का भरपूर स्नेह व समर्थन जिसमें उनके साथ थे भाजपा ग्रामीण मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुराहित, दाऊ जोशी, गिरिराज जोशी, महानन्द, मुरली व्यास, दीपक किराडू, राजकुमारी मारू, मुलचन्द मारू, बजरंग तवर, ममिया महाराज, राजेश आचार्य, बजरंग हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य (टन्नू काका) बल्लभ आचार्य, मोहित जोशी, योगराज, गोपाल हर्ष, राजेश्वरी उपाध्याय, जुगलकिशोर अपाध्याय एवं अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
सिद्धि कुमारी जी ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया
बीकानेर जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ स्थानीय पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी नागणेची मंदिर से किया। क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा नेता जितेन्द्र शर्मा सहित क्षेत्र के लोगो ने भाजपा प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। क्षेत्र वासीयोनें भाजपा प्रत्याशी को वोट व स्मर्थन देने का आवाहान किया। दोपहर 12:30 बजे भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने व्यास कॉलोनी स्थित विवेकानन्द पार्क बी- ब्लॉक क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट व समर्थन मागां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया जनसम्पर्क भाजपा कार्यकर्ता भवानी पारिक के नेतृत्व में किया गया। दोपहर 1:30 बजे भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी का स्वागत आज बीकानेर प्रांतीय राजपुत सभा भवन में समाज के प्रबुद्ध लोगो ने आनन्द सिंह भाटी के नेतृत्व में स्वागत किया आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने उपस्थित लोगो का ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा के पक्ष मतदान करने व करवाने का अनुरोध किया। दोपहर 3 बजे जनसम्पर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने तिलक नगर में स्थित मुख्य बाजार सहित घर-धर जनसम्पर्क किया भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी जी ने लोगो से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का अनुरोध किया और स्वागत कार्यक्रम में भाजपा। सायं: 5 बजे जनसम्पर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित सेक्टर 3, शिवाजी पार्क के पास जनसम्पर्क किया भाजपा कार्यकर्ता दिनेश माहत्मा, आदित्य, शैलेन्द्र कुमारी ,पुर्वा चाण्डक, प्रिती चाण्डक आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वगात किया। भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने वार्ड नम्बर 53, 54, 55 जय हिन्द स्कुल के पास, पुलिया के नीचे सहित स्वामीयों के मौहल्ले में सघन जनसम्पर्क किया भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी का पूर्व पार्षद श्याम चायल, अयुब कायमखानी, किशन पुरोहित, हुकमा राम कांटा, मनोहरी देवी, पुर्वा चाण्डक आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। जनसम्पर्क के बाद आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने उपस्थित लोगो से भाजपा के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और लोगो से करवाने को अनुरोध किया। बजे जनसम्पर्क के अभियान वार्ड नं. 44 में स्थित गांधी नगर, एस.बी.आई. सर्किल के पास के क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क में महिला मोर्चा की सुमन शेखावत, संगीता शेखावत, सतोष राजपुरोहित, उमा राठौड, शशी नैयर, मधुरिमा सिंह, विधा गोस्वामी, पुर्वा चांण्डक, भावना, देवरूप सिंह भोजास, रणवीर सिंह, ओम सिंह आदि सहित क्षेत्रवासी भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा के पक्ष में घर-घर जा कर मतदान करने का आग्रह किया। जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने वैष्णो धाम मंदिर में दर्शन किये जहा उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता सुरेश जी, गोतम आदि ने भाजपा प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी ने वैष्णों धाम में स्थित आवासीय कॉलोनीओं में घर-धर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
सारस्वत का श्रीडूंगरगढ़ मे जनसंपर्क अभियान जारी
बीकानेर। श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जनसंपर्क जोरों पर चल रहा है ।
हर गांव हर ढा़णी में सारस्वत को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में निरंतर पकड़ मजबूत कर रहे। ताराचन्द सारस्वत विधानसभा की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं। लोगों का आशीर्वाद और स्नेह सारस्वत के ताकत बनकर उभरा है सारस्वत के समर्थकों व कार्यकर्ताओं का काफिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के धुंआधार जनसंपर्क के दौरान उनके स्वागत के लिए उमडी भीड़ से उनकी स्थिति मजबूत जाती जा रही है ।
मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की सारस्वत भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लेकर टिकट वितरण से पूर्व ही सारस्वत ने श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक इलाकों में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी थी ।
उन्होंने ग्रामीण एरिया व शहरी क्षेत्र में उनका धुंआधार जनसंपर्क जारी है । इस दौरान आज शनिवार को बेनीसर,भोजास,दूसारण, कोटासर, दूलचासर, टेउ, सूडसर,गोपालसर, देराजसर, नारसीसर, शेरूणा आदि गांवों के दौरे कर जनसंपर्क किया।
व भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंपर्क के बाद वार्ड नम्बर 14 मे भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को गुड से तोला गया। फिर कार्यकर्ताओं ने गुड गायों मे वितरण कर दिया। इस दौरान मानमल शर्मा, बजरंग सारस्वत, रामगोपाल सुथार, तोलाराम जाखड़, धुडाराम डेलू,नवरतन घिंटाला, सरपंच जेठाराम,सुभाष कमलिया, किशन गोदारा, कुम्भनाथ सिध्द,प्रधान रामलाल मेघवाल, शिव स्वामी, महेन्द्र नाई,रामकरण सारण,चैयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट,रामेश्वर पारीक,नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीप्रसाद बाहेती, लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिध्द,मदन मेघवाल, धर्माराम कुकणा आदि मौजूद रहे।
सुशासन का पर्याय है, भाजपा : मेघवाल
नोखा । कांग्रेसी नेता ओर इनकी पार्टी राफेल में भ्रष्टाचार के दुष्प्रचार से देश को गुमराह कर रहे थे, लेकिन अब उन्हे भी एहसास हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश ही नहीं है । पिछले पौने पांच साल के मोदी सरकार के विकास कार्यां से बौखलाए कांग्रेसी झूठ पर झूठ बोले जा रहे है । ये विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिहारीलाल बिष्नोई के चुनाव प्रचार में आज शनिवार को आए नोखा विधानसभा के क्षेत्र मे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पिथरासर, जांगलू गांव में आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किए । मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अब राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय लीडर बनकर उभरते जा रहे है । उनके शासनकाल में हमारे देश का गौरव बढा है और यह हमस ब भारतवासियों के सर को गर्व से ऊंचा उठा देने वाला विषय है । उन्होने बिहारीलाल बिष्नोई को सुयोग्य उम्मीदवार बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर बिहारीलाल बिष्नोई ने कहा कि वे पिछले 11 सालों से पार्टी और जनता की सेवा में दिन-रात जुटे है तथा तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कभी धैर्य नहीं खोया है । उन्होने भारी संख्या में उपस्थित जनसैलाब को विष्वास दिलाया कि वह जन-आंकाक्षाओं पर एकदम खरा उतरेंगे तथा किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे ।
बसपा उम्मीदवार रफ़ीक शाह का गर्मजोशी से किया स्वागत
बीकानेर। पूरब से बसपा उम्मीदवार रफ़ीक शाह ने शनिवार को आज अनेक इलाकों में जनसंपर्क किया। शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, कीसमीदेशर, रिडमलसर, बांद्राबॉस, मंजू कॉलोनी, सुभाषपुरा भीमनगर, खान कॉलोनी आदि इलाकों में उन्होंने संपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस आम लोंगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। शाह का स्वागत करने वालों में राकेश कडारा, महावीर बिश्नोई, मौलाना मुमताज, लालचंद, मनोज, आजम कल्लर, मुहम्मद रहमत, नरेंद्र बारूपाल, रुगाराम, डॉ एम् एल जोइया, गुमानाराम जयपाल, राजन प्रकाश, सुदेश, अनिल लीलड , पूनमचंद मोयल, राजकुमार बैसला, रामगोपाल बिश्नोई, मुश्ताक़, गफ्फार शाह, लियाक़त शाह, नरेंद्र जयपाल आदि शामिल रहे। नूर कुरैशी व् अजरुद्दीन शाह ने बताया कि 2 दिसम्बर को सूरतगढ़ में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की सभा है। उनके स्वागत के लिए रफ़ीक शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना होंगे।(PB)