कांग्रेस गरीब, किसान व मजदूर हितेशी : डूडी
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व नोखा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर डूडी ने आज विधानसभा क्षेत्र नोखा के उडसर, कुरजड़ी, साजनवासी, जसरासर, गजसुखदेसर, बिलनियासर, दुदावास, मुन्दड़, भगवानपूूरा, मैनसर, बगसेउ, थावरिया, -हजयाडेली का दौरा किया। नेता प्रतिपक्ष डूडी ने नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव -सजयाणी में जनसम्पर्क के दौरान गांव जसरासर में 51 किलो पुष्पों की माला पहनाकर भव्य स्वागत कर समर्थन दिया। डूडी ने कहा कि भाजपा के -हजयूठ का घडा भर गया है। Bikaner News
उसका गरीब और आमजन के दुःख -ंउचयदर्द से कुछ लेना देना नही रहा। किसान आज भी समस्याओं से जू-हजय रहे है। खाद बीज के लिए भकटना पड रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उनमंे से एक चैथाई वादे भी पूरे नही किए। डूडी ने भाजपा सरकार मंे हुए भ्रष्टाचार के मामले को दोहराते हूए कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड दिए है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस हमेशा युवा बेरोजगार, महिला सुरक्षा, गरीब, किसान, मजदूर की हितेशी रही है। डूडी के आज के सम्पूर्ण दौरे में जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, पूर्व प्रधान गंगाराम विशनोई, मदनगोपाल मेधवाल, दीपाराम ळोळ, मूलाराम मेधवाल, रामनिवास तर्ड, रामप्रताप विशनोई, हनुमान पाणेचा, आदि सहित स्थानीय गणमान्य नेता साथ रहे। Bikaner News
राजनीति मेरे लिए इबादत है व सेवा का जरिया : झंवर
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने रविवार को तूफानी दौरा कर अनेक मौहल्लों,कॉलोनियों में अपने लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान झंवर ने धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका और बड़े-बुजुर्गों व माताओं के पैर छूकर मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने सर्किट हाउस के पास स्थित चर्च में प्रार्थना की। Bikaner News
यहां इसाई समाज की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। वहीं लालगढ़ स्थित गुरूद्वारा में कांग्रेस प्रत्याशी को सरदार दलीप सिंह,सरदार सुरजीत सिंह,सुबासिंह,हरजीत सिंह,जसबीर सिंह की ओर से सरोपा भेंट किया गया। वहीं फड़बाजार में वाल्मिकी समाज की ओर से 21 किलों का गजरा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। तो पंजाबी महासभा और उससे संबंधित संस्थाओं द्वारा पार्क पैराडाईज में भव्य स्वागत किया।
झंवर ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ वैशालीपुरम,जाटों का मौहल्ला,पार्क पैराडाइज,औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार,डिफेन्स कॉलोनी,लालगढ़ गुरूद्वारा,तिलक नगर,होटल राजमहल,महाराणा प्रताप पार्क जेएनवी,गांधी कॉलोनी,कैलाशपुरी,खतूरिया कॉलोनी,गोल पार्क जेएनवी,संजोग नगर,नई मस्जिद फड़बाजार,श्रीराम कॉलोनी में तूफानी दौरे कर जनता से रूबरू हुए और मत देने की अपील की। Bikaner News
इस दौरान झंवर का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान झंवर ने कहा कि राजनीति उनके लिए इबादत है सेवा का जरिया है। कांग्रेस की विकासवादी नीतियों के बारें में लोगों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही सबका वर्गों का साथ व सभी वर्गों का विकास निहित है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपील की। Bikaner News
अनेक समाजों व वर्गों की ओर से किये गये अभिनंदन समारोह में पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा,अरविन्द मिढ्ढा,नरेश चुग,सतीश मुटरेजा,दिनेश मार्कर,मनीष चौधरी,गुलाम मुस्तफा,राहुल जादूसंगत,सत्यनारायण सुथार,ब्रजेन्द्र सिंह,विजय अग्रवाल,हरेन्द्र सिंह,बनवारी शर्मा,डॉ तनवीर मालावत,शिव अरोड़ा,नरेन्द्र सिंह,हरिराम चौधरी,अहमद अली,ओमप्रकाश पंचारिया,गोपीकिशन,विजय नवलखा,ओमप्रकाश पारीक,अजमल,मोहन चौधरी,मुन्नीराम स्वामी,रेवदास,हमीद,देव जोशी सहित बड़ी तादात में वार्डो के वांशिदे शामिल थे।
बजरी माफियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई : बेनीवाल
लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के ये दावे सरासर झूठे है कि उसने 15 लाख नौकररियों के विरूद्ध 44 लाख से अधिक नौकरियां दी है। यह सरासर युवाओं और बेरोजगारों के साथ मजाक है। बेनीवाल रविवार को लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के गांव उदेशिया, ऊंचाईडा, दुलमेरा, हनीवाला, फूलदेसर, ढाणी भोपालराम, कालवास, चक 303 में अपने समर्थकों के साथ नुक्कड़ सभाओं में आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गों के साथ धोखा किया है।
किसान,मजदूर व गरीब लोगों को लोक लुभावने वादे किए है। इन वादों पर वह खरा नहीं उतरी। आज जनता अपने-आपको ठगा हुआ महसूस कर रहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी माफियाओं को संरक्षण देकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहती तो हाल में बजरी पर जो छूट मिली है वह उससे पहले मिल जाती,लेकिन ऐसा नहीं किया गया। Bikaner News
पूर्व मंत्री बेनीवाल ने नोटबंदी को गैरवाजिब बताया और कहा कि भाजपा ने स्वयं स्वीकार किया है कि नोट बंदी के कारण कृषि पर बहुत बुरा असर पड़ा है। प्रदेश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 2014 में 28 प्रतिशत से घटकर 2018 में 24 प्रतिशत रह गया है,जो भाजपा सरकार की विफल कृषि नीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से पहले किसी भी सरकार ने कृषि में काम आने वाले उपकरण व खाद्य व दवाओं पर कर नहीं लगा,परन्तु आज जीएसटी लगाकर किसानों की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नकली बीजों का वितरण एक बड़ी समस्या बन रही है। राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा सप्लाई किए गए नकली बीज झालावाड़ में किसानों को बांटे गए। इस बात को भाजपा नेता ने एक टीवी डिबेट में स्वीकार भी किया है। उन्होंने किसानों के कर्ज माफी को धोखा बताया और कहा कि किसानों का जो कर्जा माह किया गया है वह 5 से 50 हजार है,उसमें भी केसीसी पंजीकृत किसान शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में कृषक सुरक्षा अधिनियम लागू करने की बात कही है,इस मामले में वह एक इंच कदम भी नहीं उठाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय भीमसेन ने क्षेत्र के भूमिहीन किसानों को कृषि भूमि आवंटन करवाए जाने पर जोर दिया और बडे़ पैमाने पर भूमि आवंटन के कार्य करवाए,जिससे क्षेत्र में अन्न उत्पादन बढ़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ व मंडिया विकसित हुई। उन्होंने कांग्रेस की सरकार के दौरान चिकित्सा,शिक्षा,आधारभूत सुविधाओं सुलभ कराने की दिशा में हुए प्रयासों की जानकारी दी।
खाजुवाला, कोलायत, लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल की रवानगी 5 दिसम्बर को होगी – Bikaner News
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी 5 दिसम्बर 2018 को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस (7 दिसम्बर 2018) के दो दिन पूर्व ही 5 दिसम्बर 2018 को विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ के लिए मतदान दल रवाना होंगे।
इन विधानसभा क्षेत्रों में दुर्गम रास्ते और दूरस्थ मतदान केन्द्रों के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने इस आशय का निर्देश दिया है। जिले के शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी 6 दिसम्बर 2018 को होगी। Bikaner News