राजपूत रावणा समाज ने दिया झंवर को समर्थन

OmExpress News / Bikaner / ज्यों ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। त्यों त्यों बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को अनेक समाजों का समर्थन मिलता जा रहा है। विकास के पर्याय के रूप में पहचाने जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को सोमवार को राजपूत रावणा समाज ने समर्थन देते हुए जीताने की बात कही। तो माहेश्वरी समाज व खत्री मोदी समाज की ओर से भव्य अभिनंदन कर भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया। Bikaner News

राजपूत सभा भवन में आयोजित बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सजातिय बंधुओं ने एक स्वर में कन्हैयालाल झंवर को मत व समर्थन दिया। इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष मलसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के अहंकारी स्वभाव ने रावणा समाज का जो अपमान हुआ है। वो समाज कभी नहीं भूलेगा और इस विधानसभा चुनाव में वोट की चोट देकर कांग्रेस को भारी मतों से जिताएगा। इस असवर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह सांखला,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशिकला राठौड़,समाज के वरिष्ठ देवीसिंह व राजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया।

रेलवे ऑडिटोरियम में खत्री मोदी समाज की ओर से अशोक मोदी की अगुवाई समाज के लोगों ने झंवर का सम्मान कर जीत का भरोसा दिलाया। खत्री मोदी समाज ने कहा कि झंवर विकास के पर्याय है। इन्होंने जनप्रतिनिधि रहते हुए हमेशा विकास की सोच के साथ क्षेत्र को उंचाईयां प्रदान की।

पुरानी गिन्नाणी में पार्षद परमानंद गहलोत,जेठाराम पुरोहित,उदयरामसर में सुरेन्द्र झंवर,मुक्ताप्रसाद में अरविन्द मिढ्ढा,रामपुरा में बृजलाल विश्नोई,वाल्मिकी बस्ती में पार्षद नंदलाल जावा,शौकत अली,जेलवेल पर पूर्व पार्षद मनीष पुरोहित तथा लक्ष्मी हैरिटेज में माहेश्वरी मित्र मंडल की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इस मौकों पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी,पार्षद,पूर्व पार्षद,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।

विकास में मुहिम में भागीदार बनने लगे भाजपाई, ज्वांइन की कांग्रेस – Bikaner News

नोखा में कन्हैयालाल झंवर के विकास से प्रभावित होकर न सिर्फ भाजपा के पार्षद व पदाधिकारी विकास की इस मुहिम में भागीदार बन रहे है,वहीं प्रबुद्व नागरिकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर हाथ को मजबूत करने का फैसला लिया। बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा कांग्रेस सरकार के पूर्वमंत्री मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, पश्चिम कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी. कल्ला एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस को जीताने के लिये प्रयासों का संकल्प लिया।

सदस्यता ग्रहण करने में सतीश मैनी, डॉ. बाघ सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, जगदीश मीणा, राजेश कोटिया, शिव कुमार उपाध्याय, प्रेमचन्द भाटी, गोपाल पंवार, रामगोपाल सग्गर, भूपेन्द्र सिंह सग्गर, प्रदीप चौहान, सुशील पारीक, संजय झाम्ब, मनदीप सिंह, कबीर झाम्ब, कुलदीप भाटिया, नीलम सग्गर, सुनीता भाटिया, सुप्रिमा भाटिया, रामप्यारी पंवार, अंशु मेहता, राजीव शर्मा, दिनेश वत्स, मुकेश ऐरी, सुखदेव आदि शामिल हुए। Bikaner News

पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए 32 जने

उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन पर चौरडिय़ा चौक मे हुई जनसभा में करीब 32 जनों ने कांग्रेस के विकासपरक सोच से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा। इसमें श्याम तंवर,कैलाश गोयल,अनवर अजमेरी,अशोक अग्रवाल,धनराज सोनी,प्रेम कुमार अग्रवाल,पी सी गोयल,दुष्यंत तंवर,कुमथु हुसैन,श्रवण विश्नोई,परमिन्दर सिंह,मोहन प्रजापत,गणेश ओझा,अशोक पारीक,बजरंग गहलोत,बाबूलाल भाटी,विकास गुप्ता,महेन्द्र सिंह,अमित खत्री,प्रकाश सोनावत,नयन गुजर,मदन सिंह,शुगन चौधरी,मुकेश तंवर,सांवलमल विश्नोई,बुधराम विश्नोई,देवेन्द्र विश्नोई,मुन्ना गहलोत,सुरेश ओझा,पंकज ओझा,रमेश सांखला,मनु कच्छावा,वी के चावला व तरूण शर्मा प्रमुख थे।

जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री ने माला व कांग्रेस का दुपटा पहनाकर कांग्रेस परिवार में शामिल किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व क्षेत्र से प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर व पश्चिम से प्रत्याशी डॉ बी डी कल्ला सहित जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत भी मौजूद रहे।

भाजपा पार्षद ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की बीकानेर में आयोजित प्रेसवार्ता में नगर निगम में वार्ड 25 से भाजपा पार्षद नैनूदेवी ने अपने पति के साथ भाजपा को छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। जिनका सुरजेवाला ने दुपटा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर नैनूदेवी के पति ने कहा कि विकास की बात करने वाली भाजपा महज दिखावे की राजनीति करती आई है। वे चार वर्ष से निगम में वार्ड में विकास के लिये संघर्ष कर रहे है।

दुर्भाग्य की बात है कि विकास की बात करने वाली भाजपा का एजेण्डा महज ढकोसला है। कांग्रेस ने पूर्व में भी शहर में विकास किया है और अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के बिना इस शहर का विकास संभव नहीं है। कांग्रेस के विकास करने और वादा निभाने की परम्परा से प्रभावित होकर वे कांग्रेस में आये है। Bikaner News

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्च के पदाधिकारी भी हुए कांग्रेस में शामिल

बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर की कार्यशैली से प्रभावित होकर घडसीसर में हुई सभा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गंगाशहर के अध्यक्ष बाबर कोहरी,मुख्त्यार कोहरी और सतार खां ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर झंवर को भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया। मंडल उपाध्यक्ष व हज कमेटी के सदस्य अमरद्दीन भुट्टो ने बीजेपी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का हाथ थामा।

मतदाता के वोट से विकास की नई राह खुलेगी : बेनीवाल

मतदाता के वोट से विकास की नई राह खुलने जारी रही है। इसलिए क्षेत्र के हर मतदाता को चाहिए कि वो कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके राजस्थान के विकास में भागीदार बने।

लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव व ढ़ाणी में जनसम्पर्क किया और कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है। व्यापार एवं उद्योग जगत संकट में है। गलत आर्थिक नीतियों के कारण प्रदेश मंे बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर के मतदाता ने मानस बना लिया है,उसे कांग्रेस की सरकार बनानी है,क्योंकि आमजन भाजपा की नीतियों,कोरे वादों व जुमलों से परेशान है। Bikaner News

बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में जीएसटी और नोटबंदी का ऐसा गलत सिस्टम बनाया,जिससे लाखों लोगों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट आ गया। उन्होंने कहा कि मतदाता भाजपा के इस सिस्टम का कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके जवाब देगें। उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया और कांग्रेस राज में लूणकरनसर सहित प्रदेश में हुए विकास कार्यों की आमजन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी 231 रूपये है जो देशभर में निम्नतम है। राज्य सरकार ने अपने वादे की अनदेखी कर,मजदूरों के साथ अन्याय किया है।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने भाजपा और यूपीए-2 की तुलना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने रबी और खरीफ फसलों का न्यनतम समर्थन मूल्य घोषित किया और दावा किया है कि यह लागत का डेढ़ गुना है या उससे अधिक है। उन्होंने कहा कि अगर यूपीए-2 और एनडीए के पांच-पांच सालों की तुलना करेंगे तो यूपीए-2 सरकार किसानों को लागत का डेढ़ गुना से अधिक पहले ही दे रही थी,क्योंकि गत पांच सालों में खाद,बिजली,पेट्रोल-डीजल,बीज ,मजदूरी मंे बढ़ोत्तरी उस अनुपात में नहीं हुई जिस अनुपात में एनडीए सरकार ने समर्थन मूल्य मंे बढ़ोतरी कीे है।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी क्राईम रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तुलना में सितम्बर 2018 तक गंभीर अपराध बढे हैं। डकैती में 75 प्रतिशत,अपहरण में 16 प्रतिशत,दुष्कर्म में 37 प्रतिशत,बलवे 32 प्रतिशत,नकबजनी में 5 प्रतिशत और हत्या के मामलों में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज आने पर क्राईप काबू पाया जायेगा और प्रदेश में भाईचारा कायम किया जायेगा।

उन्होंने कालू,जगदेववाला,ओडों की ढ़ाणी जामसर व नापासर नुक्कड़ सभाओं व घर-घर मतदाओं से सम्पर्क किया और कांग्रेस के हाथ मजबूत करने पर जोर दिया । उन्होंने कांग्रेस को ही सभी वर्ग व समुदाय के हित में निर्णय लेने वाली पार्टी बताया।  Bikaner News

चुनाव जीतने के बाद जनता की सुध लेना वाला कोई नहीं है : गोपाल गहलोत

पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलेात का प्रचार कार्य जारी रहा। इस दौरान बीकानेर विधानसभा क्षेत्र में कई सभाओं को आयोजन कर बीकानेर के आमजन को इन विधानसभा चुनावों में चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देकर विजय बनाने की अपील की।

कल दिनांक 4 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बड़ा गणेष मंदिर से रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। जिसका रूट बड़ा गणेष जी मंदिर से शुरू होकर नत्थुसर गेट, बारह गुवाड, मोहता चैक, तेलीवाड़ा, प्रकाष चित्र, कोटगेट, के.ई.एम. रोड़, रतन बिहारी पार्क पहुंचेगी। जिसमें समर्थकों की संख्या हजारों में होगी। Bikaner News

जन सभाएं:- आज सभाआंे का दौर सुबह से जारी रहा इस दौरान भारत टेक्टर्स गंगाषहर, गुर्जरों का मोहल्ला गंगाषहर, तेलीवाडा, बागीनाडा हनुमान मंदिर के पास, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, सीटी कोटवाली के पास, मोहता कुआ, शीतला गेट और मुक्ता प्रसाद में जन सभाएं की गई।

जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए गोपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर में आज तक सभी नेताओं ने जनता को विकास के नाम पर भ्रमित किया है, इतने वर्षों से सरकार में रहने के बाद भी हमारे विधायकों ने बीकानेर का न तो विकास किया और न ही शहर की मूल समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम उठाया। चुनाव जीतने के बाद जनता की सुध लेना वाला कोई नहीं है, शहर के आम-जन ने हमेषा इन नेताओं को विधानसभा भेजा पर इन्होने बीकानेर शहर और यहां के आम जन की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया। शहर में रेलवे फाटक की समस्या के समाधान की बात कोई नहीं करता।

गौमाता पाॅलीथीन खाकर मर रही है उसकें संरक्षण की बात कोई नहीं करता। पाॅलीथीन बैन होने के बाद भी बीकानेर में बिक्री होती है जिससे शहर भर में गंदगी फैलती है, पर बीकानेर में इस समस्या के समाधान के प्रयास करने वाला कोई नहीं है।

जन सम्पर्क:- आज जन सम्पर्क बंगला नगर, मुक्ता प्रसाद, सर्वोदय बस्ती, उदयरामसर में रैगर समाज के लोगों ने गोपाल गहलोत के पक्ष में चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देने के लिए जन सम्पर्क किया। वाल्मीकि समाज की महिलाओं ने विष्वकर्मा गेट, नत्थुसर गेट, चुंगी चैकी वाल्मीकि बस्ती में जन सम्पर्क किया। नायक समाज ने गोपाल गहलोत के पक्ष में एक रैली निकाल कर पूर्व और पष्चिम से चुनाव चिन्ह कैंची को विजयी बनाने की अपील की।

जनसम्पर्क में रहे मौजूद:- मगल लाल पाणेचा, कैलाष पारीक, नन्दू गहलोत पार्षद, सुखदेव जावा, फिरोज भाटी, दिलीप सारण, सत्यनारायण पंवार, भंवरलाल सोलंकी, अरविन्द नैण, बाबू सिंह राजपुरोहित, प्रकाष कूकणा, हुसैन खिलजी, धमेंन्द्र नायक, मैक्स नायक, कामराज गोयल, फिरोज भुट्टों, राजकुमार गुप्ता, षिवकुमार पांडिया पूर्व

पार्षद, कमल सांखला पूर्व मंडल अध्यक्ष, बुलाकीराम गहलोत पूर्व मंडल अध्यक्ष, भीखाराम कडेला, षिव नायक, अषोक तिवाडी, इसाक कायमखानी, कुलदीप तंवर, शेषनाथ पाण्डे, भुवनेष पाण्डे, राजन जेदिया, भरत चांगरा, मेघराज धवल, चेतन जावा, सुधीर पंवार, कमलजीत सिंह शेखावत, राजू सिंह बापेऊ, लाल सिंह राजपुरोहित, हनुमान गोदारा, संजय भारती, झंवर लाल उपाध्याय, जगदीष पाणेचा, मनोज कुमावत, मांगीलाल तिवाडी, संजय चैहान, रणजीत धाबी, हरीराम छींपा, विष्णू गहलोत, राजकुमार गहलोत, आदि कार्यकर्तााओं ने विभिन्न वार्डो में घर-घर घूम कर जन सम्पर्क किया।

एसकेआरएयू : इक्कीस दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण सम्पन्न

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित इक्कीस दिवसीय ‘कृषि विकास में अंतनिर्हित एवं उद्यमिता कुशलता’ विषयक शीतकालीन प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अतिरिक्त महानिदेशक डाॅ. गरिकापाटी वेंकटेंशवरुल्लू थे। उन्होंने कहा कि आइसीएआर द्वारा विश्वविद्यालयों में सुदृढ़ीेकरण, गुणवत्तापरक शिक्षा और क्षमता संवर्धन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इसे ध्यान रखते हुए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इक्कीस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सीखने के नए अवसर मिले हैं। व्यावाहारिक जीवन में इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने आइसीएआर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। Bikaner News

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा ने कहा कि सफलता पाने के लिए ज्ञान और अनुभव के साथ जुनून और जज्बे की जरूरत होती है। प्रशिक्षणार्थी इस जज्बे के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की ओर कदम बढ़ाएं। असफलता से डरे बिना देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज कम पढ़े-लिखे किसान अनेक नवाचारों के माध्यम अपनी आय और उत्पादन बढ़ा चुके हैं। कृषि वैज्ञानिक भी ऐसे नवाचारों का अनुसरण करे। आइएबीएम निदेशक डाॅ. एन. के शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

उन्होंने कहा कि इक्कीस दिवसीय प्रशिक्षण में आन्ध्रप्रदेश, पंजाब, गुजरात एवं राजस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रभारी डाॅ. वाई सुदर्शन ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करवाते हुए कृषकों से रूबरू करवाया गया। वहीं डिजिटल कृषि, हाईटेक नर्सरी, डेयरी फार्मिग, मूल्य संवर्धन, बीज उत्पादन, दुग्ध प्रसंस्करण, संरक्षित खेती, बिग डेटा, मशरूम उत्पादन, चारा भण्डारण, बायोजेन्ट उत्पादन, साइबर सुरक्षा, कृषि पर्यटन, किसान वैज्ञानिक मिशन इत्यादि विषयों पर व्याख्यान आयोजित हुए।

इस अवसर पर जोधपुर की डाॅ. दीपिका हजौंग, आनंद(गुजरात) के डाॅ. निश्छल चावड़ा तथा आंध्रप्रदेश की वाई. प्रभावती ने प्रशिक्षण के अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अदिति माथुर ने किया। डाॅ. नरेन्द्र कुमार पारीक ने आभार जताया। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, डाॅ. आईपी सिंह, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. एस.एल. गोदारा, डाॅ. एसपी पुरोहित, डाॅ. अमिता शर्मा, डाॅ. सत्यवीर सिंह मीना आदि मौजूद रहे।

7 दिसम्बर को रहेगा सवैतनिक अवकाश – Bikaner News

विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान 7 दिसम्बर को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 7 दिसम्बर को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के तहत मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी की व्यवस्था गई है। किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति इस निर्वाचन में मतदान का हकदार है। इसके तहत मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा।

साथ ही अवकाश मंजूर किए जाने के कारण ऐसे किसी व्यक्ति की मजदूरी में कोई कटौती नहीं होगी। इन प्रावधानों के उल्लंघन करने की स्थिति में जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, राज्य में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, या व्यवसाय के नियोजकों को प्रत्येक कामगार को जिसमें आकस्मिक कामगार भी शामिल है, के कार्मिकों को यह अवकाश देय होगा। Bikaner News

साथ ही कार्मिक जो राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता है परन्तु उन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बाहर कार्यरत हैं उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। यदि कोई नियोजक इन प्रावधानों की अवहेलना करते हुए मतदान के दिन कर्मचारी को मताधिकार का उपयोग करने के लिए अवकाश नहीं देता है तो इसके लिए दण्डात्मक कार्यवाही हेतु सम्बंधित रिटर्निग अधिकारी को अवगत करवाया जा सकता है।

मतदाता पर्ची का वितरण जारी

जिले में मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। मतदान दिवस को सभी मतदान केन्द्रों पर सम्बंधित बीएलओ एक अतिरिक्त मतदाता पर्ची का सेट रखेगा जिससे मतदाता की आसानी से पहचान हो सके।

6 व 7 को समाचार पत्रों में राजनीतिक विज्ञापन के लिए अनिवार्य होगा अधिप्रमाणन

विधानसभा चुनाव 2018 के तहत राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा 6 व 7 दिसम्बर को प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित करवाए जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित करवाना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी अपने राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए यदि किसी भी प्रकार का विज्ञापन 6 व 7 दिसम्बर को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो वे सम्बंधित विज्ञापनों को राज्यस्तरीय या जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अधिप्रमाणन करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना व प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रखने के लिए यह प्रावधान किया गया है। ई पेपर में विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए पहले से ही अधिप्रमाणन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र अपने यहां इन दलों व अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार से जुड़े विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व अधिप्रमाणन की प्रति लेना सुनिश्चित करें।

ट्रोमा सेंटर में ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को मारवाड़ जनसेवा समिति द्वारा पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के रमेश व्यास ने बताया कि ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एल. के. कपिल ने चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग करे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

डाॅ. कपिल ने कहा कि जिल का कोई भी मतदाता, वोट डालने से वंचित नहीं रहे। इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भी मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. संजय, डाॅ. माधव, डाॅ. अश्विनी, डाॅ. शिल्पी, भवानी सिंह, मेवासिंह, अश्विनी, सुभाष, चंद्रशेखर, उदाराम, मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिसन सिंह राजपुरोहित तथा राजनारायण मोदी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ जन सेवा समिति ने जागरुकता अभियान से जुड़ते हुए पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बैनर लगवाए थे। संस्था द्वारा समय-समय पर पीबीएम अस्पताल में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोयित किए जा चुके हैं।