पुष्कर। अनिल सर हेलीपैड से उनको वापस होना पड़ा रवाना पायलट ने कहा रात होने के कारण हेलीकॉप्टर लेंड नही होगा जिसके चलते सिध्दू को वापस होना पड़ा रवाना कार्यकर्ताओ को होना पड़ा मायूस। कांग्रेस की उम्मीदवार नसीम अख्तर के समर्थन में नवजोत सिंह सिद्धू के रोड शो में रामधाम तिराये पर 3:00 बजे से ही काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित पुलिस जाब्ता तैनात हो गया 2 घंटे इंतजार करने के बाद सिद्धू जब पुष्कर होली कॉप्टर से हेलीपेड पहुंचे तो वहां पायलट ने कहा कि रात हो जाएगी आपको होलिकॉप्टर लेंड नहीं हो पाएगा इसलिए वापस चलो हेलीपैड पर ही कांग्रेस उम्मीदवार नसीम अख्तर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिद्धू का स्वागत किया और सिद्धू वापस रवाना हो गए इसकी जानकारी जब रामधाम तिराये पर खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मायूस हो गई बाद में नसीम अख्तर के नेतृत्व में पुष्कर में भव्य रोड शो निकाला गया जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया गया आगे आगे मोटरसाइकिल लेकर कार्यकर्ता चल रहे थे तो खुली जीप में नसीम अख्तर इंसाफ लोगों से हाथ जोड़कर कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील कर रही थी स्थानीय लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया राम रोड शो नए रंगजी मन्दिर वराह घाट चौक बद्री घाट गऊघाट ब्रह्मा मंदिर कपालेश्वर तिराये होते हुए अंबेडकर सर्किल सम्पन हुआ इससे पूर्व रामधाम तिराये पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा को नसीम अख्तर ने माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यकर्ताओं ने नसीम अख्तर का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


विकास के लिए नसीम को दे वोट

पुष्कर पिछले पाँच सालो से पुष्कर के रुके हुए विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए पुष्कर से नसीम अख्तर को विधानसभा भेजे ।यह अपील पीसीसी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंन्त्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने कस्बे की माली धर्मशाला में माली समाज की और से कांग्रेस उम्मीदवार नसीम अख्तर इंसाफ के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए की ।गहलोत ने बातों ही बातों में यह भी इशारा किया कि अगर पुष्कर की जनता नसीम को विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी तो उन्हें सत्ता में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी ।गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार की जिन लोककल्याणकारी योजनाओ को गुजरात जैसे दूसरे प्रदेशों में भी लागू किया गया उसे वर्तमान सरकार ने एक एक करके बन्द कर दी ।इससे पहले मंच पर पहुचने पर माली समाज की और से 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया ।सभा को हाजी इंसाफ अली,पूर्व खाद और बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह,डॉक्टर,डीसीसी महासचिव बाबूलाल दग्दी, राजकुमार जयपाल,मगनीराम गहलोत ने भी संबोधित किया ।इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा, जयराम सोलंकी, हनुमान सिंगोदिया,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भरत कुमार सैनी,राहुल उबाणा,संजय दग्दी, जगदीश कुर्डिया,पूनमचंद परसोया, चंद्रशेखर गौड़,आलोक भारद्वाज,मौसम शर्मा,भागचंद दग्दी,हरीश धौलपुरिया,संजय दग्दी,पुखराज दग्दी,गिरीश पाराशर, रामजतन चौधरी,राजू मलिक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

भाजपा के सुरेश रावत कल करेंगे पुष्कर में जनसंपर्क

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही तीर्थ नगरी पुष्कर में अब चुनाव प्रचार अपने चरम सीमा पर पहुंचने लग गया है जहां आज काँग्रेस की उम्मीदवार नसीम अख्तर ने रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत कल दोपहर को 12:15 बजे रामधाम तिराये से पैदल चलकर स्थानीय लोगों से जन संपर्क करेंगे तथा भाजपा को अधिक से अधिक मतदान देने की अपील करेंगे इस अवसर पर उनके साथ पालिका अध्यक्ष कमल पाठक पुष्कर के नगर पालिका के पार्षद कार्यकर्ता भी साथ में रहेंगे।

तीर्थ नगरी पुष्कर में विशाल श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कल से

तीर्थ नगरी पुष्कर में श्री श्री 1008 श्री पितांबर शरण जी महाराज श्री हनुमान जी महाराज श्री राम सखे पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री सिया शरण जी महाराज एवं श्री श्री 1008 श्री राम सखे पीठाधीश्वर श्री सरयू शरण जी महाराज श्री गुरुदेव भगवान की असीम अनुकंपा से परमपिता परमात्मा ब्रह्मा जी की पावन नगरी पुष्कर में कल से विशाल श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर सदगुरुदेव भगवान की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का भी आयोजन रखा गया है श्री राम सखा आश्रम के महंत श्री नंदराम शरण महाराज ने बताया कि कल सुबह 8:00 बजे ब्रह्म घाट से भव्य कलश यात्रा निकलेगी तथा कल प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक हवन होगा तथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 6:प0 बजे तक भव्य राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि कथा का कार्यक्रम 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रखा गया है कथा की भव्य तैयारियां चल रही है। कथा में काफी संख्या में भक्तो की पहुचने की संभावना व्यक्त की गई ।

बांगड़ तिराये पर हुई पाइप लाइन लीकेज हजारों गैलन पानी सड़कों पर बहा व्यर्थ

लोगों में जबरदस्त आक्रोश तीर्थ नगरी पुष्कर में जंहा एक तरफ करीबन 6 माह से पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान हो रखें हैं तो वहीं जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों गैलन पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है आज सुबह भी बांगड़ तिराहे पर पाइपलाइन टूटने से हजारों गैलन पानी सड़कों पर व्यर्थ बह गया जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कई बार जलदाय विभाग को दी लेकिन लोगों की कोई सुनवाई नहीं की और पानी व्यर्थ बहता रहा जिसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्त्पन हो रखा है वही कई इलाकों काफी दिनों से पानी नही आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विकलांगता दिवस पर आज उम्मीद स्कूल के बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया

पुष्कर विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वेश्वर शास्त्री द्वारा पुष्कर स्थित पुराने रंगजी मंदिर में दिव्यांग बच्चो के उम्मीद डे केयर सेंटर पर दिव्यांग बच्चो को स्वेटर एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया!इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर संत श्री पाठक महाराज इस अवसर पर अनिता बैरवा हर्षा रावत सपना रावत डॉ मनीष अग्रवाल डॉ दीपा अग्रवाल अमित भट्ट पार्षद मंजू शर्मा कैलाश रावत अभिषेक मेहरा नोशाद अली योगेश कुमावत रोहन बाकोलिया हितेश वर्मा मनीष मारोठिया भुनेश्वर पाठक शालिनी तोमर रेखा राठौर पदमा खत्री किरण कृष्णा भागीरथ पाठक शालिनी विनोद सोनी आशुतोष शर्मा महिपाल रतनू यश रतनू आदि उपस्थित रहे।(PB)