भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने किया सघन जनसम्पर्क
OmExpress News / Bikaner / श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के जनसंपर्क सम्पन्न करके शहरी इलाकों में विभिन्न वार्डों में मीटिंग कर के सभी कार्यकर्ताओं व मौहल्ले वासियों से मिलकर मत व समर्थन मांग रहे हैं इस दौरान मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने वार्ड संख्या 1,11,12,23,24,25,26,28,29 में जनसंपर्क कर मांगे वोट भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 1,11,12,23,24 व 25,26,28,29 में जनसंपर्क कर वोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है जिसकी विकास की सोच है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में स्टार्टप इंडिया, मेकिंग इंडिया योजना के तहत लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिला है सारस्वत ने मतदताओं को उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, हर घर को शौचालय योजना की जानकारी दी उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा जीती तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा सारस्वत ने कहा की कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकारें होने का फायदा जनता को मिल रहा है जनता यदि भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाती है तो इसका फायदा क्षेत्र की जनता को मिलेगा सारस्वत ने कहा कि श्री डूँगरगढ़ की अनेक समस्यायें हैं।Bikaner News
सीवर लाइन के विस्तारीकरण से लेकर पुरानी जर्जर पेयजल योजना, बस स्टैंड सहित अनेक बड़ी समस्यायें हैं जिनका निराकरण किया जायेगा ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि जनता को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपना वोट व समर्थन देना चाहिए। जिसका आने वाले समय में जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार नगरपालिका उपाध्यक्ष हरी बाहेती,भगवानदेव सारस्वत, अशोक, भवानी, सुरेन्द्र चुरा, सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं मौहल्ले वासी उपस्थित रहे।
मेरे कार्यकर्ता अफवाहों पर ध्यान न दे, लोग हमें भ्रमित कर रहे है : गोपाल गहलोत
बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत गहलोत के पक्ष में रोड़ शो का आयोजन किया गया, रोड़ शो की शुरूआत गोपाल गहलोत ने बड़ा गणेष जी मंदिर में दर्षन कर की। इसके बाद गोकुल सर्किल पर श्री गोकुल जी पुरोहित की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एंव संत लाल बाबा के निवास पर भैरवनाथ बाबा के दर्षन किये। Bikaner News
रोड़ शो नत्थुसर गेट, बारह गुवाड, मोहता चैक, तेलीवाडा, प्रकाष चित्र रोड़, कोटगेट, के.ई.एम.रोड. होते हुए रतन बिहार पार्क पंहुची जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, डी.जे. और ढोल नगाड़ों के साथ रैली गोपाल गहलोत के नारे लगाते हुए, गौमाता की जय बोलते हुए और कैंची चुनाव चिन्ह को विजयी बनाने के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता मुख्य मार्गो से रैली के रूप में लागों से समर्थन मांगते हुए आगे बढते रहे। Bikaner News
मुख्य मार्गांे पर अनेके स्थानों पर रैली का स्वागत किया गया, जगह-जगह पर फुलों की बरसात की गई, शहरवासियों ने रैली का स्वागत किया। लोगों ने गोपाल गहलोत को स्थान-स्थान पर माला पहनाकर स्वागत किया। गहलोत ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया एंव हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन किया।
आज निर्दलाय प्रत्याषी गोपाल गहलोत के बारे में चलाई जा रही चुनाव में बैठने की बात में कोई भी सच्चाई नहीं हैै। हम किसी के भी पक्ष में नहीं बैठ रहे है हम स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे है और हमारा चुनाव चिन्ह कैंची है, दोनों विधानसभा में हम चुनाव लड़ रहे है स्वतंत्र प्रत्याषी के रूप में, हमने किसी को समर्थन नहीं दिया है और न ही देगें। जिस समय यह अफवाह फैलाई जा रही, उसी समय गोपाल गहलोत अपने समर्थन में रोड़ शो का आयोजन कर रहे है।
उन्होने कहा कि कुछ लोग बीकानेर की जनता को भ्रमित कर रहे है, हमें भ्रमित नहीं होना। ऐसे लोगों के विरूध जो भी कानूनी कार्यवाही करनी होगी वो हम करेगें। हमने जिला कलेक्टर और बीकानेर पुलिस अधीक्षक को लिखित में सूचित कर दिया है।
जन सभाएंः- आज भी सभाओं का दौर जारी रहा जिसमें रैली के बाद चुनगरों का मोहल्ला, उस्तों की बारी, विष्वकर्मा, कुम्हारों का मोहल्ला गंगाषहर, चैपड़ा बाडी, रानीसर बास, किष्मीदेषर में जन सभाएं आयोजित की गई। Bikaner News
जन सम्पर्क:- आज जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं की टीमों ने सुजानदेसर, किष्मीदेसर, श्रीरामसर, गंगाषहर, भीनासर, नोखा रोड़, मोहता सराय, गोगागेट, बड़ाबाजर, चुड़ीबाजार आदि में जन सम्पर्क कर चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देने की अपील की। पुरूष टीमों ने भी बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा मे टोलियां बना कर गोपाल गहलोत के पक्ष में जन सम्पर्क किया। Bikaner News
विकास ही मेरा संकल्प : झंवर
बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को अपना प्रचार तेज करते हुए क्षेत्र के अनेक मौहल्लों में डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधा। मंगलवार को झंवर ने कमला कॉलोनी,मुक्ताप्रसाद,सादुलगंज,पुरानी गिन्नाणी,धोबीधोरा,भुट्टों का बास,शिवबाड़ी,इंगानप कॉलोनी,गंगाशहर के अनेक मौहल्लों व चौक में जनसंपर्क किया। कमला कॉलोनी में घर घर जाकर वोट मांगे।
इस दौरान उनके साथ गौतम खिवानी,हेमन्तदास गौरवानी,शांतिलाल मोदी,माशूक अहमद,हनी भाई, अशोक सिंधी,टीटू,योगेश सुपानिया,ईश्वर आजाद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य शामिल रहे। भीमनगर में हुए अभिनंदन समारोह में मोहनराम कूकणा,रामरख,प्रभूदयाल पहलवान,रूघाराम,उदाराम,रामरख कूकणा,डूंगरराम,केशूराम,भागीरथ,अनोपाराम,रामेश्वर,हड़मानाराम सहित कईजनों ने झंवर का भव्य स्वागत कर भारी मतों से जीताने का वादा किया। उधर धोबीधोरा में झंवर ने जनसंपर्क साधकर अपने पक्ष में वोट देेने की अपील की।
इस दौरान आयोजित सभा में विचार रखते हुए झंवर ने कहा कि विकास ही मेरा संकल्प है। पिछले दस वर्षों में विकास की दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र को पुन:नई उंचाईयां प्रदान करनी है। इस दौरान एड जगदीश शर्मा,दिनेश पारीक,देवकिशन बंशीवाला,कौशल आचार्य,अमरचंद जोशी,जेठमल व्यास,मनीष गौड़,मईनूद्दीन,आजाद मेहरा,सुरेन्द्र व्यास,मास्टर किशन व्यास,एड ऋषिकांत,बजरंग व्यास,धीरज व्यास ने माल्यार्पण कर झंवर को आश्वस्त किया कि उन्हें भारी मतों से जीताएंगे।
पुरानी गिन्नाणी में वरिष्ठ समाजसेवी नारायण भाटी की अगुवाई में पार्षद परमानंद गहलोत,जेठाराम पुरोहित,चोरजी सुथार,केसरीसिंह तंवर,पप्पू टाक,सत्यनारायण पुरोहित,आनंद सिंह भाटी,रमेश पुरोहित,बबलू गहलोत,भागीरथ कल्ला सहित वार्ड के सैकड़ों कार्यकर्ता व नागरिकों ने झंवर का अभिनंदन कर डोर टू डोर सम्पर्क करवाया। भुट्टों के मौहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह में झंवर ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आह्वान करते हुए बताया कि भाजपा के राज में महंगाई चहुंओर बढऩे से आम आदमी का जीना कठिन हो गया है।
युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गई है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द़वारा जन कल्याण के लिये चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे गरीबों को इलाज के साथ सरकारी सहायता मिलनी बंद हो गई।
इस मौके पर हाजी रहीमबक्श भुट्टा,पार्षद सहाबुद्दीन,पूर्व पार्षद मनफूल मांगलिया,कुं भराम,मलिक वकील साहब,सलीम भाटी,मौलाबक्श,पूर्व न्यास अध्यक्ष सोमचंद सिंघवी,रेंवतराम पंवार,अब्दुल रहमान लोदारा, उमरदराज पठान,जहांगीर खान,अयूब सोढ़ा,हाजी उस्मान पटवारी,अमरद्दीन भुट्टो,जलालद्दीन,इणखिया जी सहित मौहल्लेवासियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
उधर सिंगारियों के चौक में कांग्रेस प्रत्याशी ने घर घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान झंवर के साथ राकेश सिगारिया,देवाराम,बनवारी,शिवकुमार,दुर्गाप्रसाद,रूखमणी देवी,गोदावरी धवल के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। जनसंपंर्क के दौरान सभी मौहल्लों में जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी,कौन करेगा क्षेत्र का विकास कन्हैयालाल है..के नारे लगाये गये।
पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया सघन जनसम्पर्क – Bikaner News
लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने मंगलवार को लूणकरनसर कस्वे में करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभाएं कर और घर-घर जनसम्पर्क कार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने तथा लूणकरनसर के विकास में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस की रीति-नीति के बारे में आमजन को जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में भाजपा सरकार की निष्क्रयता के कारण लूणकरनसर हर क्षेत्र में पिछड़ा है।
बेनीवाल का यह जनसम्पर्क प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला। इस दौरान उन्होंने लूणकरनसर में चक 28 की आबादी चारणों की जोड़ी के पास, कृषि मण्डी में जनसम्पर्क और आमसभा के माध्यम से लूणकरनसर के विकास पर अपना विजन बताया। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने का वादा किया।
पूर्व मंत्री बेनीवाल ने धन्वतरी अस्पताल, गोगामेड़ी, थोरियाबस्ती, बीका मोहल्ला, पाबूजी मन्दिर, सांसी मेघवाल मोहल्ला, नूरी मस्जिद, हरीराम मन्दिर चैक, जीनगर मोहल्ला, कुंभाणा बास, शिव मन्दिर, ओसवाल मोहल्ला में सघन जनसम्पर्क किया। Bikaner News
जनसम्पर्क के दौरान गोविन्द गोदारा प्रधान लूणकरणसर, प्रभुदयाल पूर्व सरपंच सुभलाई, रघुवीर जांगु, प्रभुराम पूर्व सरपंच मकडासर, कलावती सरपंच अजीतमाना, सायर सिंह पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष, नोपाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सुरनाणा, बीरबल हुडडा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
मतदाता जागरुकता अभियानः ग्रामीणों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ – Bikaner News
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को गंगाशहर, पलाना और देशनोक में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान आमजन ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। वहीं स्वीप कमेटी के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का आह्वान किया गया।
गंगाशहर के महावीर चौक, पलाना के मुख्य बाजार तथा देशनोक के करणीमाता मंदिर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में दौरान स्वीप कमेटी सदस्य गोपाल जोशी, सुरेन्द्र पारीक, प्रताप दास और ठाकुरदास स्वामी ने मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आमचुनाव में मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वीप सदस्यों द्वारा दुकानों में संपर्क करते हुए मतदाता जागरुकता के पेम्पलेट्स का वितरण किया गया।
सत्रहवें दिन जारी रहा अभियान
गौतम सेवा ट्रस्ट का मतदाता जागरुकता अभियान 17वें दिन भी जारी रहा। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा फोटो स्टूडियो एवं लेब, मेडिकल स्टोर एवं व्यायामशालाओं में मतदाता जागरुकता से संबंधित बैनर लगाए गए। संस्था के शिवराज पंचारिया ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक लगभग दस हजार स्टीकर बांटे जा चुके हैं। वहीं 1 हजार बैनर्स जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इस दौरान शिवदयाल बच्छ, ओमप्रकाश जोशी, हरिगोपाल उपाध्या आदि मौजूद रहे। संस्था की महिला विंग द्वारा बुधवार को घर-घर पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
चुनाव विज्ञापन के अधिप्रमाणन के लिए तीन बजे तक दे सकेंगे आवेदन – Bikaner News
विधानसभा चुनाव 2018 के तहत राजनीतिक दल व प्रत्याशी पिं्रट मीडिया में विज्ञापन अधिप्रमाणित करवाने के लिए बुधवार और गुरूवार को दोपहर तीन बजे तक आवेदन कर सकते हैं। Bikaner News
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा 6 व 7 दिसम्बर को प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित करवाए जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित करवाना अनिवार्य होगा। किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल द्वारा अधिप्रमाणन आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर शाम 6 बजे तक एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
कोई भी राजनीतिक दल या विधानसभा चुनाव उम्मीदवार यदि समाचार पत्रों के माध्यम से 6 व 7 दिसम्बर को को अपने राजनीतिक प्रचार-प्रसार से जुड़ा कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहता है तो इसके लिए निर्धारित समय से पूर्व विज्ञापन अधिप्रमाणन के लिए अनिवार्यत आवेदन करें। उन्होंने समाचार पत्रों से अपने यहां इन दलों व अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार से जुड़े विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व अधिप्रमाणन की प्रति लेना सुनिश्चित करने व इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।
वीसी में दिए निर्देश
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने इस सम्बंध में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर प्रिंट मीडिया में 6 व 7 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाचार पत्र में ऐसा कोई राजनीतिक विज्ञापन न छपे जिसका अधिप्रमाणन न हो।
साथ ही पेड न्यूज पर भी एमसीएमसी प्रकोष्ठ पैनी नजर बनाए रखे तथा पेड न्यूज से सम्बंधित कोई भी प्रकरण दिखने पर इस पर गंभीरता से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना दिवस के लिए पत्रकारों हेतु जारी किए गए पास का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस को इलेक्टाॅनिक मीडिया के लिए दो तथा पिं्रट मीडिया संस्थानों के लिए 1 पास जारी करने का प्रावधान है।
वीडियो काॅन्फ्रेंस में उपनिदेशक जनसम्पर्क और एमसीएमसी सदस्य सचिव विकास हर्ष द्वारा जिले में प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों से जुड़े 18 विज्ञापनों को कमेटी द्वारा अधिप्रमाणन प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। वीसी में एमसीएमसी से जुड़े दिनेश चन्द्र सक्सेना, महेश्वर नारायण शर्मा, हेमन्त व्यास, भाग्यश्री गोदारा उपस्थित थे।
बुधवार को रवाना होंगे चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल
विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान दल रवानगी की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने मंगलवार को डूंगर काॅलेज, राजकीय महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा पाॅलिटेक्निक काॅलेज में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। डाॅ गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी स्थलों पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके तहत डूंगर काॅलेज व महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शामियाने, कुर्सियां व विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए काउन्टर स्थापित किए गए हैं।
बुधवार को रवाना होंगे मतदान दल
डाॅ एन के गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5 व 6 दिसम्बर को मतदान दलो को रवाना किया जाएगा। मतदान दलों की रवानगी स्थल पर मतदान कार्मिकों के बैठने, उपस्थिति, मतदान केन्द्रों का आवंटन, अनुपस्थित कार्मिकों के स्थान पर नई नियुक्ति एवं फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। Bikaner News
5 दिसम्बर को खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना होंगे जबकि 6 दिसम्बर को बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना होंगे। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ व खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय डूंगर काॅलेज के चित्रकला अनुभाग भवन से तथा खाजूवाला व कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से मतदान दल रवाना होंगे।
मतदान दल चैक लिस्ट से करेंगे मिलान
डाॅ गुप्ता ने बताया कि मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस के लिए निर्धारित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल वितरण केन्द्र से प्राप्त सामग्री को चैक लिस्ट से मिलान करेंगे। मतदान कार्मिक सीयू, बीयू, वीवीपैट के कैरिंग बाॅक्स के एड्रेस टैग का मिलान सम्बंधित मतदान केन्द्र से करने के पश्चात निर्वाचक नामावली की तीन प्रतियां, निविदत्त मतपत्र, मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्चियां, ग्रीन पेपर सील, स्पेशन, टैग, स्ट्रिप सील, पिंक पेपर सील, पीठासीन अधिकारी की डायरी, अमिट स्याही, ब्लैक लिफाफा, सहित विभिन्न मतदान सामग्री का चैक लिस्ट से मिलान करेंगे।
एसएमएस से देंगे सुरक्षित पहुंचने की जानकारी
डाॅ गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। मतदान दल अपने लिए निर्धारित किए गए मतदान केन्द्र पर सुरक्षित रूप से पहुंचने की सूचना एसएमएस के माध्यम से देंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचकों की विशिष्टयों को नोटिस एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम व प्रतीकों के नोटिस लगाते हुए ले आउट के अनुसार बूथ की स्थापना करेंगे। इस के बाद मतदान दिवस 7 दिसम्बर को मतदान प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व माॅक पोल प्रारम्भ करवाएंगे।
माॅक पोल में अधिकतम 50 व्यक्ति मतदान करेंगे। इस प्रक्रिया का परिणाम अभिकर्ताओं व आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस परिणाम को वीवीपैट के स्लिप बाॅक्स को खोलकर सीयू के परिणाम से मिलान किया जाएगा। इसके बाद वे सीयू का क्लीयर बटन दबाकर माॅक पोल का डाटा क्लीयर करें तथा टोटल का बटन दबाकर अभिकर्ताओं को पुन संतुष्ट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सीयू का पावर स्विच आॅफ कर सीलिंग का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इसके पश्चात ही वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
सामान्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए विधानसभा वार सामान्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया को नोखा विधानसभा क्षेत्र, खनिज अभियंता महेश शर्मा को कोलायत तथा वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त हवाई सिंह को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का सामान्य प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त श्रम आयुक्त ओ पी सहारण को, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपरजिस्टार सहकारी समितियां नवरंग लाल बिश्नोई को तथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए रीका के क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक एस सी गर्ग को सामान्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी मतदान दलों की रवानगी के समय मतदान दलों की उपस्थिति, मतदान सामग्री वितरण, वाहन उपलब्धता, रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित चैक पोस्ट से होते हुए गंतव्य मतदान केन्द्रों तक पहुंच को सुनिश्चित करने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी मतदान प्रारम्भ होने की सूचना, प्रत्येक दो घंटे से मतदान प्रतिशत प्राप्त करना, शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति की सूचना एकत्रित करने का कार्य करेंगे। ये अधिकारी मतदान समाप्ति के बाद समस्त सामग्री जमा करवाए जाने की कार्यवाही भी पूर्ण किए जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतगणना दिवस पर भी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे।
48 घंटे में किया फोटोयुक्त मतदाता पहचान पर्चियों का वितरण
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पर्ची का वितरण कर दिया गया है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र के 184 मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा 48 घंटे का विशेष सतत अभियान चलाकर इन मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया। Bikaner News
उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 8 हजार 420 मतदाता है। इनमें से 1 लाख 8 हजार 396 पुरूष तथा 1 लाख 18 हजार महिला मतदाता शामिल है। इस क्षेत्र की मतदाता सूची में 8 मतदाता अन्य लिंग श्रेणी के भी शामिल हैं।