वीरेन्द्र बेनीवाल के पक्ष में लूणकरनसर में निकाली रैली, बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण
OmExpress News / Bikaner / बुधवार को लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के पक्ष में रैली का आयोजन किया गया। रैली कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर,कस्बे के विभिन्न मार्गों,मुख्य बाजार से होकर गुजरी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याषी वीरेन्द्र बेनीवाल का फूल माला,साफा पहनाकर स्वागत किया। Bikaner News
रैली में उमड़े जनसैलाब ने कांग्रेस जिन्दाबाद व वीरेन्द्र बेनीवाल जिन्दाबाद के नारे लगाए। जगह-जगह तौरण द्वार सजाए गए। रैली जहां-जहां से गुजरी लोगों ने पुष्पवर्षा कर,उसका स्वागत किया। बेनीवाल ने पूरे समय आमजन का अभिवादन स्वीकार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लूणकरसरवासियांे से इस दौरान उन्होंने विकास को पटरी पर लाने का वादा दोहराया। रैली में युवा,किसान,दुकानदार,व्यवसायी बड़ी संख्या में शामिल हुए और कांग्र्रेस के पक्ष में मतदान करने के नारे लगाए। Bikaner News
रैली कालू रोड,सागर होटल,ग्राम पंचायत चैराह,अस्पताल चैराह,पुराना बाजार,इंदिरा मार्केट,राजपुरा फांटा होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची और आमसभा में तबदील हो गई। इस दौरान व्यापारियों और आमजन ने वीरेन्द्र बेनीवाल को केला,सेव व गुड़ से तौला और कांग्रेस में विष्वास जताया। कांगेस कार्यालय में हुई सभा में बेनीवाल ने कहा कि गत् पांच से लूणकरनसर के विकास को जो ब्रेक लगा था,उसको गति देनी है। यह तभी होगा जब कांग्रेस का प्रत्येक मतदाता शतप्रतिषत मतदान करवाने की दिषा में प्रयास करेेगा।
उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकार के दौरान लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी देते हुए कहा कि पेयजल,षिक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण परिवहन सेवा और महाजन को उप तहसील बनाने सहित रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण करवाया गया। सभा को राज्य सभा की पूर्व सदस्य जमना बारूपाल,संतोष नाई,हेतराम मेघवाल,मघराम रायका,पूर्व प्रधान ष्योदाना राम नायक,भागी भाट,षायर सिंह सांखला,कृषि मण्डी के पूर्व चैयरमैन बाबू खां कुरैषी,अलीषेर,उपप्रधान लूणकरनसर अजय कुमार गौड़,कृषि मण्डी के पूर्व उप चैयरमैन मघराम मेघवाल आदि ने संबोधित किया।
जनता के विश्वास को ठेस नहीं लगने दूंगा : झंवर
बीकानेर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने प्रसार समाप्ति पर अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए घर घर सम्पर्क किया। झंवर ने बुधवार को पवनपुरी,करणी मार्बल इण्डस्ट्रीज रानीबाजार,वाल्मिकी बस्ती,तिलक नगर,पुरानी गिन्नाणी,हुसैनी मस्जिद,आनंद निकेतन,कुचीलपुरा,शास्त्री नगर में डोर टू डोर सम्पर्क साधकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि आपने जो विश्वास मुझ पर जताया है,आप विश्वास को बनाये रखें, इसे मैं ठेस नहीं लगने दूगा। झंवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास को जो ब्रेक लगा था,उसको गति देनी है। Bikaner News
यह तभी होगा जब कांग्रेस का प्रत्येक मतदाता शत प्रतिशत मतदान करवाने की दिशा में प्रयास करेेगा। पिछले 10 सालों से विधानसभा में बीकानेर के लिये कोई बोलने वाला ही नहीं है। जिनको बीकानेर ने प्रतिनिधित्व की जिम्मेवारी सौंपी उन्होंने कभी भी इस जिम्मेवारी को पूरा नहीं किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रदेश सचिव जिलाउर रहमान,पार्षद परमानंद गहलोत सहित अनेक जने शामिल रहे। महिला कार्यकर्ताओं ने रामपुरा बस्ती, महारानी कॉलेज, शास्त्री नगर, डुपलेक्स कॉलोनी में सम्पर्क किया।
इसमें प्रदेश महासचिव कमला बिश्नेाई , राधा भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष कविता, सोना देवी, आशा रानी, गुरप्रीतकौर, सलोचना, अरूण सिंह डॉ. आशा भार्गव,निधी खत्री, कृष्णा, नूतन भार्गव, सोनू, मीना कुमारी आदि शामिल थे। अखिल भारतीय कांग्रेस के पदाधिकारी विजय सारस्वत कार्यकर्ताओं, समर्थकों से रूबरू हुए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने विकास पुरूष कन्हैयालाल झंवर को विजय बनाने की अपील की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश गोयल ने कहा कि हम विजय सारस्वत की अगुवाई में विजय पताका फहरायेंगे। रामपुरा बस्ती, बान्द्रा बास, मुक्ता प्रसाद में हुई सभाओं में झंवर ने सिविल लाईन, सड़क, पानी, बिजली और सफाई की उचित व्यवस्था करने का वायदा किया। झंवर के साथ श्याम तंवर, सोनूराज आसुदानी, सलीम भाटी, विजय गोयल आदि जनसम्पर्क में सक्रिय रहे।
डूंगरगढ़ विधायक श्री किष्नाराम नाई द्वारा बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम से निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत को समर्थन – Bikaner News
डूंगरगढ़ विधायक श्री किष्नाराम जी नाई द्वारा बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम से निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत को अपना समर्थन दिया। बीकानेर पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत के पक्ष सभाओं और नुक्कड़ मीटिंगों का दौर जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने टोलियां बना कर घर-घर जाकर चुनाव चिन्ह कैंची को विजयी बनाने की अपील की। महिलाओं ने भी अलग-अलग टोलियां बना कर डोर टू डोर घूम-घूम कर लोगों को चुनाव चिन्ह कैंची का बटन दबा कर गोपाल गहलोत को विजयी बनाने की आग्रह किया।
गहलोत ने सभाओं में और जनसम्पर्क के दौरान शहरवासियों को विष्वास दिलाया की मैं हमेषा आप लोगों के बीच में रह कर काम करूगंा, पिछले विधानसभा में हार के बावजूद मैने बीकानेर की जनता के बीच में रहा और बीकानेर की जन समस्याओं के लिए संघर्ष किया, जबकि हमारे विधायक चुनाव जीतने के बाद शहर की समस्याओं से दूर रहे और उन्होने बीकानेर की तरफ रूख नहीं किया। Bikaner News
अब चुनाव के समय बीकानेर की आम जनता से वादे कर रहे है कि हम इन समस्याओं का समाधान करगें जबकि पिछले 5 वर्षों में कोई भी काम नहीं किया। बीकानेर की सफाई व्यवस्था, पी.बी.एम. की स्वास्थ्य सेवाएं, बीकानेर की यातायात व्यवस्था, रेलवे फाटक की समस्या पर हमारे चुने हुए विधायकों ने ध्यान नहीं दिया और आज वो वादे करते घूम रहे है। जनता इस बार जवाब जरूर देगी, जनता जानती है किसने उनके बीच रह कर संघर्ष किया है और कौन सिर्फ वादे कर के चला जाता है, इस बार संघर्ष की जीत होगी।
जन सम्पर्कः- आज प्रचार के आखरी दिन महिला एंव पुरूष कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया गया। कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों और वार्डों में घूम-घूम कर लागों को चुनाव चिन्ह कैंची का बटन दबा के चुनाव में विजयी बनाने के लिए अपील की। Bikaner News
आज कार्यकर्ताओं ने मंजू काॅलोनी, रथखाना, सार्दुगंज, पवनपुरी, षिवबाडी, नत्थुसर वाल्मीकि बस्ती, श्रीरामसर नायक बस्ती, भीनासर वाल्मीकी बस्ती, गंगाषहर बड़ी लाईन, सुजानदेषन आदि स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को चुनाव मंे गोपाल गहलोत को विजयी बनाने का आग्रह किया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षैत्रों घूम कर निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलोत के पक्ष में वोट देने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा वोट कर अपने प्रत्याषी को विजयी बनाने का आह्नान किया।
जनसम्पर्क में रहे मौजूद:- मगल लाल पाणेचा, कैलाष पारीक, पार्षद नन्दू गहलोत, पूर्व पार्षद हेमेन्द्र भाटी, सुखदेव जावा, फिरोज भाटी, दिलीप सारण, सत्यनारायण पंवार, भंवरलाल सोलंकी, अरविन्द नैण, बाबू सिंह राजपुरोहित, प्रकाष कूकणा, हुसैन खिलजी, धमेंन्द्र नायक, मैक्स नायक, कामराज गोयल, फिरोज भुट्टों, राजकुमार गुप्ता, षिवकुमार पांडिया पूर्व पार्षद, कमल सांखला पूर्व मंडल अध्यक्ष, बुलाकीराम गहलोत पूर्व मंडल अध्यक्ष, भीखाराम कडेला, पांचीलाल गहलोत, हुकमचंद जावा, षिव नायक, अषोक तिवाडी, इसाक कायमखानी, कुलदीप तंवर,
शेषनाथ पाण्डे, भुवनेष पाण्डे, राजन जेदिया, भरत चांगरा, मेघराज धवल, बाबूलाल उपाध्याय, चेतन जावा, सुधीर पंवार, कमलजीत सिंह शेखावत, राजू सिंह बापेऊ, लाल सिंह राजपुरोहित, हनुमान गोदारा, संजय भारती, झंवर लाल उपाध्याय, जगदीष पाणेचा, मनोज कुमावत, मांगीलाल तिवाडी, संजय चैहान, रणजीत धोबी, हरीराम छींपा, विष्णू गहलोत, राजकुमार गहलोत, भागीरथ भाटी, राजेष कौषिक, रोहित पण्डित, सुरेन्द्र तंवर, फिरोज भुट्टों, हबीब कुरैषी, कमल सैन, मुकेष गहलोत, हारून सैय्यद, रणजीत स्वामी, बंटी सांखला, शंकर तंवर, दुलीचंद गहलोत, आदि कार्यकर्तााओं ने विभिन्न वार्डो में घर-घर घूम कर जन सम्पर्क किया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ टीम व महिला टीम ने किया ताराचन्द सारस्वत के लिए जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील की
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम द्वारा श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के लिए विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया जिसमे मोमासर बास बिग्गा बास और आडसर बास और कालू बास में डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया कालूबास के वार्ड नं 1 में ताराचंद सारस्वत ने आम सभा को संबोधित किया इस दौरान सारस्वत को गुड़ व सिक्कों से तोला गया ,जनता में भा ज पा के प्रति भरपूर समर्थन मिल रहा है
इस से लगता है विजय निश्चित मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रदेश प्रकल्प प्रमुख डॉ. मीना आसोपा जिला संयोजक राजकुमार पारीक, कोटा प्रभारी विजय लक्षमी हिम्मतसर, प्रमिला गौतम मण्डल अध्यक्ष ,मुकेश ओझा प्रभुदयाल चौधरी ,दिनेश चौहान, नवरत्न आसोपा, राजेश सारस्वत, आदि अनेकों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे
मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की इस बीच श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिग्गज नेता ताराचन्द सारस्वत के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए महिलाएं ने भी मोर्चा नर्बदा देवी के नेतृत्व में संभाल लिया है बीते चार दिनों से महिलाओं की अलग-अलग टोलियां बिग्गा बास, प्रेम बस्ती, मोमासर बास,वाल्मीकि बस्तीआदि मौहल्लों व क्षेत्रों में घर-घर जनसंपर्क कर रही हैं इस दौरान वे प्रत्याशी के चुनाव निशान कमल का फूल दिखाकर महिलाओं से मतदान की अपील कर रही है इन टोलियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सारस्वत को विजयी बनाने की अपील की
इस दौरान नर्बदा देवी,सरोज, संतोष, मोहिनी, द्रोपदी,नीमा,सरस्वती,तारा,लछम, अनीता, अंजली, खुशी,विदिका,पंकी,मोनिका, आरती सहित महिलाएं मौजूद थी इस बीच भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जनसंपर्क अब भी जारी है
निर्भीक होकर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान करवाएं मतदान दल : डॉ गुप्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दल पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। डॉ गुप्ता ने 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को मतदान दल रवानगी के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि शंतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। Bikaner News
छोटी से छोटी घटना पर बारीकी से नजर रखने के लिए माइक्रोऑर्ब्जवर नियुक्त किए गए हैं। एरिया, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्मिक गंभीरता व सजगता रखते हुए निर्भीक होकर अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण इमानदारी से करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान नियत समय पर सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा उस समय जो मतदाता पंक्ति में खड़े हो, पीठासीन अधिकारी हस्ताक्षर करके उन्हें पर्चियां दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समय के बाद कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति उस पंक्ति में नहीं आ पाए। मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी सभी मोहरबंद इकाइयां, चुनावी रिकॉर्ड, रिटर्निग अधिकारी को संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाया जाए।
मतदान केन्द्रों पर मोबाइल प्रयोग रहेगा निषेध
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मोबाइल का प्रयोग निषेध रहेगा। अभिकर्ता और मतदान कार्मिक भी मोबाइल का प्रयोग न करें। प्रशासन और व्यवस्था सम्बंधी महत्वपूर्ण फोन कॉल की स्थिति में कार्मिक मतदान केन्द्र के बाहर आकर ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा के समस्त इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उपखंड मुख्यालयों पर मोबाइल पार्टियां भी मौजूद है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल तुरंत उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी करवाई गई है। अवैध शराब, राशि वितरण करने वालों तथा कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्व सैनिक बल नियुक्त किए गए हैं। मतदान दल व पुलिस आपस में बेहतर समन्वय रखें, जिससे शांतिपूर्ण मतदान करवाया जा सके।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पीठासीन अधिकारी तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि तत्काल सहायता के लिए मोबाइल पार्टी को मौके पर भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान दल कार्मिकों के व्यवहार में निष्पक्षता झलकनी चाहिए तथा वे निडर रहकर, किसी भी दबाव व प्रलोभन में आए बिना मतदान करवाएं। व्यवस्था बनाए रखते हुए ध्यान रखे कि मतदान केन्द्र के बाहर भीड़ एकत्र न हों।
रवाना हुए 940 मतदान दल
विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बुधवार को 940 मतदान दलों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि कोलायत विधानसभा के लिए 261, खाजूवाला के लिए 223, लूणकरनसर के लिए 225 तथा श्रीडूंगरगढ विधानसभा में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 231 मतदान दलों को रवाना किया गया। श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज के चित्रकला अनुभाग भवन से तथा खाजूवाला व कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से मतदान दल रवाना हुए। रवानगी स्थलों पर काउन्टर लगाकर मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। Bikaner News
गुरूवार को रवाना होंगे शेष मतदान दल
नोखा, बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल गुरूवार को रवाना होंगे। नोखा के 252, बीकानेर पूर्व 195 तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 188 मतदान दलों को मतदान कार्य सम्पन्न करवाने के लिए रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, आयुक्त नगर निगम प्रदीप गवांडे, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा, पर्यवेक्षक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
थमा शोर, अब घर-घर जाकर ही कर सकेंगे चुनाव प्रचार – Bikaner News
विधानसभा चुनाव 2018 का राजनीतिक प्रचार-प्रसार बुधवार सायं 5 बजे थम गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से करवाया जाएगा। Bikaner News
डॉ गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात 5 दिसम्बर को सायं 5 बजे से 7 दिसम्बर सायं 5 बजे तक राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम के चुनाव प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही इस दौरान किसी संगीत-समारोह, नाट्य अभिनय या अन्य किसी भी प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम के माध्यम से भी चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसम्पर्क के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान एसएमएस अथवा मोबाइल फोन के जरिए भी चुनाव प्रचार करना दंडनीय माना जाएगा। यदि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद किसी प्रत्याशी की ओर से राजनीतिक एसएमएस प्राप्त होता है तो इसकी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का कार्यालय नहीं खोला जा सकेगा।
13 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144
विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर 13 दिसम्बर 2018 तक धारा 144 लागू रहेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्टेªट डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए आदेश जारी किए है। आदेशानुसार इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत,द्वेष या दुष्प्रचार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को सेवन करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के हेतु सार्वजनिक स्थल पर मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा।
आदेश में बताया गया है कि मतदान दिवस 7 दिसम्बर के दिन मतदान केन्द्र से एवं मतगणना केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, सैल फोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा, न ही लेकर चलेगा।
मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस ले जाने (दिव्यांग मतदाताओं को छोडकर) पूर्णतः रोक रहेगी। कोई भी व्यक्ति, व्यक्तिगत रूप से अथवा सामूहिक रूप से किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्तोल, बन्दूक, (बी.एन./एम.एल.गन, राइफल्स,धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, चाकू, भाला, बरछी, गुप्ती, कटार जैसे किसी धातु के शस़्त्र के रूप में बना हो तथा लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण नहीं कर सकेगा ना ही घूमेगा व प्रदर्शन करेगा।
आदेश में बताया कि चुनाव परिणाम के पश्चात सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना विजय जुलुस पर प्रतिबंध रहेगा।
मतदाता जागरुकताः ली मतदान की शपथ, घर-घर किया संपर्क
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। जिला परिषद में मनरेगा कार्मिकों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार खत्री ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा दूसरों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान वृद्धि प्रतिशत में बीकानेर पहले पायदान पर रहे, इसके लिए जरूरी है कि कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे। Bikaner News
सहायक अभियंता मनीष पूनिया ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जागरुकता का सघन अभियान चलाया गया। हमें भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान के दायित्व का निर्वहन करना होगा। कैलाश आचार्य ने कहा कि हमें अपने परिजनों और दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान श्याम सुंदर व्यास, अलका शर्मा, मोनू तंवर, नसीम, संजय श्रीमाली, इमरान खान तथा सुनील जोशी आदि मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में किया जागरुक
स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को लखासर, पूनरासर, सैरूणा तथा रायसर में ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया तथा ग्रामीणों से मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया गया। प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रवीण टाक ने वीवीपैट के बारे में बताया। इस दौरान पवन पंचारिया, सुरेन्द्र पारीक और प्रतापदास स्वामी साथ रहे। प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरुकता के पेम्पलेट्स वितरित किए गए।
महिलाओं ने दिया मतदान का आमंत्रण
गौतम सेवा ट्रस्ट, अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट तथा राजेश शर्मा (बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट की महिला विंग द्वारा बुधवार को गंगाशहर, ओसवाल मोहल्ला, जोशी मोहल्ला तथा सुनारों की गली में घर-घर पीले चावल बांटकर महिलाओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया। महिला विंग की सीमा जोशी ने बताया कि लीला पंचारिया, अन्नपूर्णा बच्छ, संगीता उपाध्याय, कृष्णा पुरोहित, मैना पंचारिया, मंजू पाणेचा तथा इंद्रा पुरोहित आदि ने क्षेत्र के अनेक घरों में संपर्क करते हुए शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।
बीकानेर के शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल मुंबई में आयोजित हो रही तेरहवीं वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट में स्पीकर के रूप आमंत्रित
मुंबई में 7 व 8 दिसंबर को आयोज्य तेरहवीं वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट में बीकानेर के शिक्षाविद् एवं गिरिराज खैरीवाल को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। एलीट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मुंबई के बॉम्बे कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित हो रही इस दो दिवसीय सम्मिट के प्रथम दिन 7 दिसंबर के दोपहर बाद के सत्र में खैरीवाल को “रिफॉरमिंग एज्यूकेशन थ्रू डिजीटाईजेशन” विषय पर आयोजित 45 मिनट के संवाद में स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस सम्मिट में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पचास से अधिक हस्तियां शिरकत कर रही हैं।
तीस से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों व तीस से ही अधिक मानव संसाधन संस्थाओं के प्रमुख इस दो दिवसीय सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इस सम्मिट का उद्घाटन 7 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत करेंगे। इस सम्मिट में देश विदेश के नामी गिरामी शिक्षण संस्थाओं के सैंकड़ों प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व नई दिल्ली में खैरीवाल ने इसी वर्ष 9-10 अगस्त को आयोजित हुई 12 वीं वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट में भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ” शिक्षा में नित नूतन नवाचार के आयाम ” विषय पर स्पीकर के रूप में प्रभावी उद्बोधन प्रस्तुत कर मरूनगरी को गौरवान्वित किया था।