बीकानेर, रोटरी प्रांत 3053 के प्रांतपाल प्रियेश भंडारी ने रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की अधिकारिक यात्रा की और वर्ष भर की गतिविधियों को जाना। क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि जो जोधपुर से आये हुए प्रांतपाल प्रियेश भंडारी के मुख्य आतिथ्य आयोजित समारोह मे रोटेरियन राजीवन माथुर द्वारा निर्मित 1 जुलाई से अब तक हुए 47 सेवा संकल्पो की चित्रमयी पावर पोईट प्रस्तुति क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष द्वारा की गई। भंडारी द्वारा समारोह मे क्लब द्वारा शिक्षित हो रही पांच बच्चियों को उपहार भेंट किये गये। समारोह मे क्लब द्वारा पिछले चार वर्षो से आयोजित रोटरी मरूधरा क्रिक्रेट ट्रॉफी व खिलाडिय़ों हेतु टी-शर्ट का अनावरण किया गया। समारोह मे रोटरी अन्र्तराष्ट्रीय के सेवा कार्या को बढ़ाने के लिये रोटे मनोज कुड़ी, मनीष सोनी, अमित व्यास, कैलाश कुमावत, अमित नवाल, पंकज पारीक, पुनीत हर्ष, आनन्द आचार्य ने पोल हैरिश फैलो तथा डॉ अम्बुज गुप्ता व राजेश बावेजा ने एमपीएचएफ दर्जा हासिल करते हुए दो लाख सत्तर हजार राशि का योगदान रोटरी फाउण्डेशन को दिया।


समारोह मे शिशु रोग चिकित्सक डॉ हिमाशु गुप्ता तथा व्यवसायी सुबोध कल्याणी ने शपथपूर्वक रोटरी की सदस्यता हासिल की। इससे पूर्व क्लब के पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कि गई जिसमे रोटरी अंतर्राष्ट्रीय और प्रांत 3053 के लक्ष्यों और अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किये गये बड़े सेवा कार्यो का भी उल्लेख किया। प्रांत 3053 द्वारा 47 हैप्पी स्कूल निर्माण, घूमर हेरिटेज इवेंट, सेनिटेशन हेतु हैण्ड वॉश अभियान जोधपुर सहित अन्य शहरों मे लिये गये अस्पतालों के गोद लिये वाडों की जानकारी सहित जानकारीयां समक्ष रखी।

भंडारी ने द्वारा क्लब के गत छ माह मे किये गये सेवा कार्य लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर मे रोटरी हर्ष प्याऊ, सेटेलाइट अस्पताल मे सुसज्जित ओपीडी कक्ष, जस्सुसर गेट पर निर्मित मूत्रालय, लालीबाई पार्क स्थित प्याऊ, तुलसि सर्किल स्थित रोटरी मरूधरा प्याऊ का भी अवलोकन किया गया।

समारोह आयोजन मे रोटेरियन लक्ष्मी नारायण सुथार, राहुल माहेश्वरी, मनमोहन सिंह, सुरेश पारीक, मनोज सोलंकी, डॉ अभिषेक गर्ग, शकील अहमद, नवरतन रंगा, मनीष कालरा, आनन्द आचार्य, डॉ अम्बुज गुप्ता, मनोज गुप्ता ने प्रमुख भुमिका निभाई। समारोह उपरांत प्रांतपाल प्रियेश भंडारी व धर्मपत्नि रोटे एलोरा भंडारी को दीप्ति हर्ष, अंकुर गुप्ता, शिखा गर्ग, इति गुप्ता, मीना शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (PB)