पुष्कर (अनिल सर) तीर्थ नगरीश्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 20 दिसंबर से पंचकुंड रोड पर स्थित होटल न्यू पार्क में आयोजित होने जा रही है 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाली मद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ 20 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा कथा के आयोजक राम कुमार महावर रामस्वरूप महावर नरेश महावर ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2:30 से से 6:00 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटशाचार्य जी महाराज संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा अमृत का रसपान कराएंगे कथा की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है कथा का 26 दिसंबर को समापन होगा। कथा में 20 दिसम्बर को महात्म्य कथा होगी तो 21 दिसंबर को कपिल गीता और ध्रुव चरित्र 22 दिसम्बर को प्रहलाद चरित्र नरसिंह अवतार और वामन अवतार 23 दिसंबर को श्री राम जन्म और श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा 24 दिसंबर को बाल लीला और गिरिराज पूजन छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी 25 दिसंबर को रासलीला और रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा तथा 26 दिसम्बर को श्री सुदामा चरित्र कथा और कथा का समापन होगा।

मतदान के बाद नजर नहीं आए दोनों प्रत्याशी चर्चा का विषय बना

विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद पुष्कर से दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार भूमिगत हो गए और आज तक वापस नजर नही आये सिर्फ लोग उनकी चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं कौन जीतेगा कौन हारेगा यह सिर्फ चौपाले लग रही है लेकिन दोनों ही उम्मीदवार जैसे ही मतदान समाप्त हुआ गायब हो गए जो आज तक किसी को नजर नहीं आए जो एक चर्चा का विषय बन रखा है वहीं कल मतगणना के परिणाम आने के बाद विजय उम्मीदवार जरूर पुष्कर में नजर आएगा इसके अलावा अभी तक तो दोनों उम्मीदवार नजर नहीं आए वहीं एक दिन पूर्व जरूर भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत अखबारों में नजर आए थे ।

तीर्थ नगरी में पानी की भयंकर किल्लत

तीर्थ नगरी पुष्कर में पीने के पानी की समस्या का लोगों को विकट सामना करना पड़ रहा है तथा लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है कालो का मोहल्ला इमली मोहल्ला गुजराती मोहल्ला मुख्य बाजार सावित्री मोहल्ला वीआईपी मार्ग ब्रह्मा मन्दिर क्षेत्र सहित कई इलाकों में पानी नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पीने के पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है यही नहीं पुष्कर के बाजारों में लगी प्याऊओ में भी पानी नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पुष्कर में कई इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है तथा महंगे दाम से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। वही अधिकारियों को फ़ोन करने पर फ़ोन उठाना भी मुनासिब नही समझ रहे है जिसके चलते लोगो मे जबरदस्त आक्रोश उत्त्पन हो रखा है।(PB)