जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों की सहमति व राहुल गांधी के निर्देश पर अशोक गहलोत को सूबे का मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए मतदान के बाद मतगणना में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद बुधवार को देर रात तक मंथन होने के बाद आज अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगी है कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने मीटिंग हॉल की जगह मीडिया सेंटर में विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की।बैठक में इस मसले पर चर्चा की गई कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर गहलोत और पायलट कैंप के परस्पर विरोधी दावे पेश किए गए। पायलट कैंप ने रायशुमारी में दो-तिहाई कांग्रेस विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया। दूसरी ओर गहलोत कैंप ने भी 67 कांग्रेस विधायकों और 9 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया।(PB)