बीकानेर। बेसिक पी जी महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा लर्निंग बाय डूइंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के व्याख्याता एवं कार्यशाला के संयोजक राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विषय के कन्वीनर डॉ रविंद्र मंगल थे।

डॉ मंगल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि विज्ञान को समझने के लिए वैज्ञानिक सोच का होना आवश्यक है । कार्यशाला के दौरान डॉ मंगल द्वारा चुंबकीय बल रेखाओं, मानकों का रूपांतरण ,फैराडे के नियम ,आलू से बिजली बनाना, दाब जैसे भौतिक सिद्धांतों को जीवंत मॉडलों द्वारा समझाया गया । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम जी व्यास द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र मंगल का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता गण डॉक्टर सुरेश पुरोहित डॉ सीमा चावला डॉ सुरेंद्र व्यास डॉक्टर टीना अश्वनी वासुदेव पवार दिनेश आचार्य अनिल रंगा डॉ महेश सारण एवं मुकेश ओझा उपस्थित रहे।(PB)