बाड़मेर। जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता एवं कालूराम सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य में बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं को उनी रजाईयों का वितरण किया गया । ग्रामोदय अभियान प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई उनी रजाईयों को बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं में वितरण करते हुए उनको सम्मान किया गया । और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।

कार्यक्रम में धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया ने कहा कि सांसियों का तला का विकास करने के लिए हम सब को सजग रहते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता है । उन्होंनें कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर-परिवेश व स्वयं के स्वास्थ्य हो बुहतर बनाना है । प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढऩा होगा और सबके सहयोग गांव में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है । जो स्वागत योग्य है । कालूराम सिसोदिया ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, रहीम खिलजी, सुनिल रामधारी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, विक्रम, सुरेश कुमार, हाथी सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।


जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर : बोहरा

बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को खेल मैदान तैयार कर युवाओं एवं बच्चों के लिए वालीबॉल, कबड्डी, रस्सी-कूद, टेनिस आदि का भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया एवं अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन में मौजूदगी में हुआ। अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि स्थानीय बच्चों व युवाओं में खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं समय के सदुपयोग को लेकर सांसियों का तला में विभिन्न खेलों का आगाज हो रहा है और जीवन में प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर करती है ।

ऐसे में अच्छे कार्यों की ओर प्रेरित होना चाहिए । वहीं सांसियों का तला में शीघ्र ही सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर हर घर पौधारोपण किया जायेगा । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, सुनिल रामधारी, रहीम खिलजी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया सहित कई युवासाथी एवं बच्चे उपस्थित रहे ।(PB)