पुष्कर। (अनिल सर) संत सेवा को समर्पित भाजपा के नेता पूर्व पार्षद दिवंगत जीवणचंद महावर की याद में महावर परिवार की और से होटल न्यूपार्क में चल रही श्री मद भागवत कथा में आज कथा वाचक अनंत श्री विभूषित श्री मद जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री वत्स पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य महाराज ने कहा कि स्त्री का सम्मान करोगे तो घर मे लक्ष्मी का वास होगा।जिस घर मे स्त्री का सम्मान नही होता उस घर मे कभी लक्ष्मी वास नही करती और नही सुख शांति रहती है स्त्री को आप सम्मान दोगे को तो वो आपको प्यार देगी अन्न दोगे तो भोजन इसलिए स्त्री का हमेशा सम्मान करना चाहिए स्त्री में देवी का वास होता है स्त्री में सब रिश्तो का वास है ।कथा 26 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्यास पीठ पर बैठे कथा व्यास संगीत की मधुर धुनों के बीच भागवत कथा के अलग अलग प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे ।कथा में आज आयोजक रामकुमार महावर,रामस्वरूप महावर , नरेश महावर,राजेन्द्र महावर,विनोद महावर,पुरोषतम महावर,पवन महावर ,अमित भट्ट,ने साधु संतों का सम्मान किया।
कल सरोवर की होगी महाआरती
तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रतिमाह की बातें कल भी पूर्णिमा के पावन अवसर पर होटल ओनर्स एसोसिएशन? पुष्कर के तत्वावधान में जयपुर घाट पर पंडित कैलाश नाथ दाधीच के आचार्यात्व मे युवराज यज्ञ नारायण (यश गौड़) द्वारा तीर्थ गुरु पुष्कर राज की भव्य एवं दिव्य आरती की जाएँगी। अध्यक्ष रघु पारीक ने बताया कि कल प्रतिमाह की भांति शाम को जयपुर घाट पर पवित्र सरोवर की महाआरती की जाएगी।
छठा राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभरम्भ कल मेला ग्राउंड में
तीर्थ नगरी पुष्कर में सहकार भारती का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभरम्भ कल मेला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है प्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता ने बताया कि 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन 22 दिसंबर को प्रात: 11:00 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे जबकि 23 दिसंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी विशिष्ट अतिथि खेल तथा केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सानिध्य में संपन्न होगा इस अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा तथा सहकार भारती के अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव भी किये जाएंगे अधिवेशन में देश के सहकार भारती के दो हजार से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे। वही आज सरोवर की महाआरती का आयोजन किया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर 23 को पुराने रंगजी मन्दिर में
तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय डॉक्टर गोकुल चंद डीडवाना की स्मृति में पारस वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में 23 दिसंबर को पुराने रंगजी मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष ईश्वर डीडवाना ने बताया कि 23 दिसंबर को पुराने रंगजी मंदिर में प्रात 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अमेरिका के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश डीडवानिया सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे शिविर में हृदय रोग डायबिटीज कोलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी शिविर के अंदर जांच कराने वाले सभी अपनी पुरानी जांच और डॉक्टर की पर्चियां साथ में लेकर आए जरूरतमंद एवं गरीबों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा भी दी जाएगी।
सर्व ग्रहस्थ नाथ समाज के चुनाव 23 को
सर्व गृहस्थ नाथ समाज पुष्कर महासभा अध्यक्ष पद हेतु 23 दिसंबर रविवार को चुनाव होने जा रहे हैं7 पुष्कर महासभा सचिव बाबूलाल योगी ने बताया कि पुष्कर महासभा अध्यक्ष नारायण नाथ योगी सताना के कार्यकाल संपन्न होने के कारण पुष्कर महासभा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करेगी7 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक महा गुरु गोरखनाथ मंदिर में
सभा का आयोजन होगा7 नाथ समाज मीडिया प्रभारी दीना नाथ योगी नारेली ने बताया कि पुष्कर महासभा अध्यक्ष के चुनाव होने के कारण नाथ समाज में भारी उत्साह है और काफी संख्या में समाज के लोग पुष्कर सर्व गृहस्थ नाथ समाज महा गुरु गोरखनाथ मंदिर में एकत्रित होंगे7 अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद समाज के लोग सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लेंगे7 समाज राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर संगठित व प्रगति पर कैसे अग्रसर हो उसके बारे में चर्चा की जाएगी
कांग्रेसियों ने फूंका विधायक सुरेश रावत का पुतला
पुष्कर की विधानसभा चुनाव की काँग्रेस की प्रत्याक्षी पूर्व मन्त्री नसीम अख्तर इंसाफ के खिलाफ विधान चुनाव में झूँठा व अश्लील,अनर्गल दुष्प्रचार कर पूर्व मन्त्री नसीम अख्तर के नारी सम्मान को ठेस पहुंचाई गई।
पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई इस हेतु दोषी व इसमे शामिल लोगों का पुतला जलाया गया।तथा इस मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पुष्कर नगर काँग्रेस अध्यक्ष भागचन्द गंगवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा ,बाबूलाल दग्दी, महेंद्र सिंह कड़ेल,गोपाल जांगिड,पुखराज दग्दी,आलोक भारद्वाज,सुरेंद्रसिंह डूमाडा,संजय जोशी,राम कुमार पिरोहित तिलोरा,पार्षद तेज प्रकाश चौधरी,टीकम शर्मा,राधेश्याम नागौरा, हरीश धौलपुरिया,शम्भू चौहान,अरुण पाराशर, गोपाल तिलानिया, हरिश्चंद बाकोलिया,ओमप्रकाश तिगाया,कपिल बाकोलिया,गौरी शंकर पाराशर,सुरेश नाथ लक्ष्मी कांत गौड़,अवधेस पाराशर,राजू मल्लिक,रणछोड़ राठी, गिरीश पाराशर,दीपक उदय,फेज मोहम्द,गोमेश पाराशर बमभोले पाराशर,गौरांकी पाराशर,सुभाष राठौडिया,सुरेन्द्र राठौडिया, पूनमचंद परसौया,अमर चन्द सेन बन्टी नागौरा,भागचन्द आदाली, रमेश घारू, मनोज कुमावत,सुनील गौड़,सुरेश गुर्जर,नवीन जादम,भागचन्द दग्दी,गोपाल चौधरी,दीपक दायमा, विलायत अली,सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और पार्षद, पूर्व पार्षद, यूथ कांग्रेस, सेवादल,एवं सभी अग्रिम संघठनो के कार्यकर्ताओ मौजूद थे।(PB)