जयपुर। जयपुर समाचार नितिन दैया दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) के चेयरमेन अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि जयपुर और दुबई के बीच और अधिक सक्रिय व्यापारिक सम्बन्धों की व्यापक संभावना है। वे जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के 15वें संस्करण के मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। ‘दिसम्बर शो’ के नाम से प्रसिद्ध जेजेएस की सीतापुरा स्थित जेईसीसी में शुरूआत हुई। इसके पहले ही दिन यहां 7,500 से अधिक विजिटर्स उमड़े।
सुलेयम ने जैम्स एवं ज्वैलरी के मार्केट, इसकी चुनौतियों एवं इनसे निपटने के लिए इस व्यवसाय से जुड़े जयपुर के जौहरियों द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों को समझने के लिए भारत के अन्य शहरों के जैम्स एवं ज्वैलरी से जुड़े लोगों के साथ मिलकर कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि गुलाबी नगर में जैम्स एवं ज्वैलरी की मैन्यूफैक्चरिंग एवं प्रोसेसिंग को समझने के लिए वे फिर से जयपुर आना चाहेंगे और जयपुर-दुबई के व्यापारिक रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहेंगे। उन्होंने कुन्दन मीना ज्वैलरी देखकर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि इसकी दुबई में भी सभावनाएं हैं।
इस अवसर पर ज्वैलरी एक्सपेार्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमेन, प्रमोद अग्रवाल गेस्ट ऑफ ऑनर थे। उन्होंने कहा कि जैम एवं ज्वैलरी इंडस्ट्री में रंगीन रत्नों, हस्तनिर्मित आभूषणों एवं कुंदन मीना ज्वैलरी को बढ़ावा देने में जेजेएस अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर जेजेएस के चेयरमेन विमल चंद सुराणा ने कहा कि 2003 में जेजेएस की शुरूआत करने के पश्चात् प्रत्येक वर्ष यह शो और अधिक बेहतर एवं विस्तृत हो रहा है। शो में सर्वाधिक रिपीट एक्जीबिटर्स के साथ 825 बूथ्स होना हमारे लिये गर्व और प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने आशा जताई कि जेजेएस के दौरान एग्जीबिटर्स अच्छा व्यवसाय प्राप्त करने में सफल होंगे।
जेजेएस के सचिव राजीव जैन ने जेजेएस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जेजेएस मात्र जैम्स एवं ज्वैलरी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनसे कहीं अधिक है। इस वर्ष शो में 480 ज्वैलरी की स्टॉल्स लगाई गई हैं, जबकि 212 स्टॉल्स जैम्स की, 30 स्टॉल्स कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की, 63 स्टॉल्स अलाइड मशीनरी की और 36 स्टॉल्स जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विजिटर्स शो को बेहद आकर्षक और लुभावना पायेंगे।
गोविंद शर्मा मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार
जयपुर। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की सरकार के गठन् के साथ शुरू हुआ तबादलों एवं नियुक्तियों का दौर आज शुक्रवार को भी जारी रहा।
तबादलों एवं नियुक्तियों के क्रम में आज रिटायर्ड ढ्ढ्रस् गोविंद शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से अरविंद मायाराम को सीएम के आर्थिक सलाहकार के पद पर लगाया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
1984 बैच के रिटायर्ड एवं पूर्व ढ्ढ्रस् गोविंद शर्मा को सीएम अशोक गहलोत ने सलाहकार बनाकर एक प्रकार से पुरस्कार दिया है। वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनकर 29 फरवरी 2016 को सेवानिवृत्त हुए थे। गोविंद शर्मा पूर्व में भी गहलोत सरकार में थे, वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें इंदिरा गांधी नहर मंडल भेज दिया था। शर्मा अकेले ऐसे आईएएस हैं, जिन्हें पहली बार में नागालैंड कैडर मिला, लेकिन दोबारा परीक्षा में 6वीं रैंक मिली तो मिला होम कैडर।
इसी प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार बने राजस्थान कैडर के रिटायर्ड आईएएस अरविंद मायाराम पिछली राजे सरकार में पीपीपी सेल में सलाहकार थे। तब कई ब्यूरोक्रेट्स से अनबन हो गई थी और तब उन्होंने खामोश विदाई ली थी। मायाराम केंद्र में कई अच्छे पदों पर रहे हैं। वे 2016 में रिटायर्ड हुए थे, जिसके बाद पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें पीपीपी सेल में सलाहकार नियुक्त किया था।
आईआईएफएफ मराईन मिस इंडिया 2019 ऑडिशन कल जयपुर में
जयपुर। आईआईएफएफ मराईन मिस इंडिया 2019 का ऑडिशन 23 दिसंबर रविवार को जयपुर में होगा। कार्यक्रम आयोजक नेहा शर्मा व सहआयोजक निखिल सिरोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवा अर्थशाइन की तरफ से राजधानी जयपुर में राजपार्क स्थित जयपुर दरबार में राजस्थान स्टेट का यह ऑडिशन रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य जज के रूप में क्राईम पैट्रोल सीरियल के अस्टिटेंट डायरेक्टर मुकेश सहीवाल और मराईन मिस इंडिया 2018 की द्वितीय रनअप अलिशा गुलेरिया मौजूद रहेंगे।
उन्होंनें आगे बताया कि हर राज्य में इस तरह ब्यूटी प्रतिस्पर्धा का ऑडिशन होने के बाद दिल्ली,मुम्बई में सेमीफाईनल और फाईनल आयोजित होंगे। पूर्व में गत वर्ष भी ऐसा सफल आयोजन किया जा चुका है।(PB)