बीकानेर। बीकानेर सम्भाग के प्रशासनिक अमले में बड़ा परिवर्तन किया गया है। सम्भाग के चारो जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के कलक्टर बदल दिए गए हैं। बीकानेर में रवि जैन होंगे नए कलेक्टर। इसी तरह टी. रविकांत नए जेडीसी, -जगरूप यादव नए जयपुर कलेक्टर, -पीके गोयल को भेजा एसीएस कृषि, -संजय मल्होत्रा राजस्व प्रमुख सचिव, रजत मिश्रा, जीएडी प्रमुख सचिव, संदीप वर्मा, पीएचईडी प्रमुख सचिव, नरेश पाल गंगवार, ऊर्जा प्रमुख सचिव होंगे।(PB)