पीपा क्षत्रिय समाज कैलेण्डर का विमोचन

ओसिया। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पीपा क्षत्रिय समाज के चतुर्थ कैलेण्डर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को खतेश्वर सर्किल स्थित पीपाजी मंदिर ओसियां में किया गया ।समाजसेवी कमलकिशोर चौहान ने बताया कि आकोला चितोङगढ के समाजसेवी एवं भामाशाह बंशीलाल कच्छवाह के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कच्छवाह ने कहा कि जिस समाज में शिक्षा का स्तर उच्च है उस समाज ने हमेशा बुलंदियों को छुआ है।

समाज के सर्वागीण विकास के लिए बेटे एंव बेटियों को समान रूप से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर उपलब्ध करवाना चाहिए। समारोह के अध्यक्ष एवं पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाशजी चावङा ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित एवं सम्मानजनक रुप से जीने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान कर नशा प्रवृत्ति से दुर रखना होगा। वहीं कार्यकम में विशिष्ट अतिथि तेजाराम कच्छावाह सचिव पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट जोधपुर, पदमसिंह गोयल उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पुस्कर महासभा, हस्तीमल चावङा प्रदेश संरक्षक पीपा क्षत्रिय युवा परिषद, जगदीश राखेचा अध्यक्ष पीपा क्षत्रिय समाज विधानगर जोधपुर, चतुर्भुज सोलंकी लोहावट, जसराज गोयल बाना बास, मोहनलाल सोलंकी बींजवाङियां, बंशीलाल गोयल आऊ, पृथ्वीराज चौहान फतेहपुर, नथमल गोयल मथानियां ने भी समाज को संबोधित किया ।

इस अवसर पर आर आई अशोक कुमार गोयल चेराई, मोहनलाल गोयल, देवीलाल सोलंकी, खुशालराम चौहान, धर्मीचन्द गोयल , लालाराम भाटी, भंवरलाल सोलंकी, श्याम सुन्दर दय्या, भंवरलाल दय्या, बाबुलाल गोयल, सत्यनारायण सोलंकी, नेमीचन्द सोलंकी, किसनलाल चौहान, पुखराज गोयल, जेठमल सोलंकी, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यकम में मंच संचालन जयसिंह गोयल तिंवरी ने किया। कार्यकम के अन्त में पीपा क्षत्रिय समाज ओसियां के सचिव आर आई अशोक कुमार गोयल चैराई ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।(PB)