Sachin Pilot

जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने राहुल गांधी की सभा को लेकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष तीन राज्यों में किसान सम्मेलन करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि मोदी राज में किसान बेहाल हैं, लेकिन कांग्रेस किसानों को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में तीन राज्यों के बाद अब केन्द्र से भी बीजेपी की विदाई भी तय करनी है। ऋण माफी को लेकर हमें गलत ठहराया जाता है, जबकि महाराष्ट्र में उनकी सरकारें ऐसा करती है तो वह सही होता है।


पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करप्शन के मुद्दे पर केन्द्र को कटघरे में खड़ा किया हुआ है। राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार घिर चुकी है और अब सरकार के मंत्री जनता में भ्रम फैलाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अब लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है, जिसके चलते 9 जनवरी को राहुल गांधी जनता के बीच संदेश देंगे। हमने 2 लोकसभा उपचुनाव जीते थे, शेष सीटें जीतने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है।
डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ ने कहा कि एनडीए का कुनबा बिखर रहा है, वहीं अलग अलग सहयोगी दल कांग्रेस को मजबूती दे रहे हैं। क्षेत्रीय दलों से हमारा संवाद केन्द्र स्तर पर जरूरी है और राहुल गांधी भविष्य की चुनौतियों पर जयपुर में बात रखेंगे। साथ ही भीतरघात की बात पर पायलट ने कहा कि भीतरघात कर कांग्रेस को हराने वालों पर पार्टी सख्त व संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि किसी ने भीतरघात किया है तो संज्ञान लेंगे, वहीं जो मेहनत करता है उसे पुरस्कार भी मिलना चाहिये।(PB)