‘हैरिटेज वाॅक’ में ‘बीकाणे’ की सुरंगी संस्कृति होगी साकार
OmExpress News / बीकानेर / अंतरर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन रविवार को ‘हैरिटेज वाॅक’ का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत प्रातः 9 बजे रामपुरिया हवेलियों के आगे से होगी। पर्यटन विभाग, लोकायन एवं फूडी देवता के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर की सुरंगी संस्कृति और परम्पराओं का मनोहारी दृश्य देखने को मिलेगा। Bikaner News
लोकायन के सचिव गोपाल सिंह ने बताया कि रामपुरिया हवेलियों के पास राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों और समाजों की पगड़ियों एवं साफों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां देशी-विदेशी पर्यटकों के पगड़ियां बांधी भी जाएंगी।
आसाणियों के चौक में परम्परागत चौपड़ का प्रदर्शन किया जाएगा। मोहता चौक में स्थानीय कलाकार गणगौर के गीत गाएंगे। वहीं पर्यटकों को मोहता चौक स्थित राजू मोहता की हवेली में स्वर्ण नक्काशी का अवलोकन करवाया जाएगा। मरूनायक चौक में उस्ता आर्ट के तहत निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। Bikaner News
ले सकेंगे रम्मत का आनंद
हैरिटेज वाॅक के दौरान बीकानेर की ऐतिहासिक रम्मतों का मंचन भी होगा। यह मंचन सब्जी बाजार स्थित गोल चौकी पर बारहगुवाड़ के लोक कलाकारों द्वारा किया जाएगा। भाण्डाशाह जैन मंदिर के आगे कपड़े पर ब्लाॅक प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। हैरिटेज वाॅक यहां से बीकाजी की टेकरी पहुंचेगी, जहां ‘चंग पर धमाल’ कार्यक्रम होगा। यहां फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में ऊंट उत्सव, हवेलियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे।
गर्मागर्म कचौड़ी और जलेबी का उठाएंगे लुत्फ
हैरिटेज वाॅक के समापन पर बीकाजी की टेकरी में प्रतिभागी बीकानेरी कचौड़ी, कड़ाई के दूध और जलेबी का आनंद भी लेंगे। यहां पापड़, बड़ी और मूंगोड़ी की स्टाल भी लगाई जाएगी। हैरिटेज वाॅक के दौरान विभिन्न स्थानों पर बैंडवादन होगा तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। सजे-धजे ऊंट और रोबीले इस यात्रा के विशेष आकर्षण होंगे तो रमक-झमक संस्था की ओर से ‘खिड़किया पाग’ पहनकर परम्परागत रूप से दूल्हे का रूप धारण किए युवा भी साथ रहेंगे।
शैक्षणिक भ्रमण से लौटा गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं का दल – Bikaner News
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की बीएससी आॅनर्स हाॅमसाइंस चतुर्थ वर्ष की 13 छात्राओं का दल चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के बाद शुक्रवार को बीकानेर लौटा। Bikaner News
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. दीपाली धवन ने बताया कि सहायक आचार्य डाॅ. मंजू राठौड़ के नेतृत्व में छात्राओं ने हिसार और लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालयों का भ्रमण किया। इन छात्राओं ने दोनों विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं आदि का अवलोकन किया तथा प्राध्यापकों-विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने बताया कि यह दल 8 जनवरी को बीकानेर से रवाना हुआ था। इस दल ने यात्रा के दौरान एमएससी की प्रवेश प्रक्रिया तथा इस क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।
मूंगफली तुलाई के कांटें बढ़ाएं, भुगतान अविलम्ब करवावें : कुमार पाल गौतम
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि मूंगफली तुलाई में काश्तकारों को परेशानी नहीं हो इसलिए मूंगफली का वजन निर्धारित करने के लिए 16 से 25 कांटें तत्काल लगाएं जाए, जिससे काश्तकारों का समय खराब नहीं हो। Bikaner News
गौतम शुक्रवार को एफ.सी.आई.गोदाम के पीछे मूंगफली तुलाई स्थल पर काश्तकारों से बातचीत के बाद संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने काॅआपरेटिव बैंक,मार्केटिंग बोर्ड तथा कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन काश्तकारों की मूंगफली तुलाई हो गई है, उनका भुगतान शीध्र किया जाए। मूंगफली तुलाई के बाद भुगतान के लिए अनावश्यक जिला मुख्यालय पर ठहराना नहीं पड़े । भुगतान करने में अनावश्यक विलम्ब की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर ने उपस्थित काश्तकारों से कहा कि एक जमीन पर होने वाली मूंगफली की खरीद का भामाशाह कार्ड पर नियम नीतिगत निर्णय है, इसमें संशोधन करने का अधिकार केवल राज्य सरकार के पास है। उन्होंनेे काश्तकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नियमों में संशोधन के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा, जिससे इस समस्या का निदान हो सके।
समय अवधि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को लिखा जाएगा-जिला कलक्टर को उपस्थित काश्तकारों ने कहा कि मूंगफली खरीद की समय अवधि को 12 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए। गौतम ने कहा कि खरीद का समय बढ़ाने के आदेश राज्य सरकार से होगे, इसके लिए राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मूंगफली क्रय करने की तिथि को बढ़ाया जाए। उन्होंने राजफैड के एम.डी. से भी इस संबंध में दूरभाष पर आग्रह किया। काश्तकारों ने समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात भी जिला कलक्टर से कही।
हेल्प डेस्क करें स्थापित-जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने काॅआपरेटिव बैंक तथा कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां मूंगफली की तुलाई हो रही है वहां एक हेल्प डेस्क की स्थापना तत्काल कर दी जाए, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य, मूंगफली की तुलाई के नियम कायदों का पता लग सके। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि एफ.ए.यू. कमेटी में एक सक्रिय किसान को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
अतिरिक्त कलक्टर शहर देखेंगे सम्पूर्ण व्यवस्था-गौतम ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर शैलेन्द्र देवड़ा को निर्देश दिए कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था को चाक चैबंद रखे तथा जिस काश्तकार की जितनी मूंगफली उसके कागजों में लिखी उतना ही माल मौके पर है यह भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही काश्तकारों को आने वाली अन्य समस्याओं का निदान करेंगे।
ऊंट उत्सव- 2019 शनिवार से
राजस्थान के राज्य पशु तथा रेगिस्तानी जहाज के रूप में जग प्रसिद्ध ऊंट का 26 वां उत्सव 12-13 जनवरी को डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,ऊंट की उपयोगिता व महत्व को उजागर करने वाले कार्यक्रमों के साथ होगा। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ऊंट उत्सव की तैयारियां परवान पर है। देशी-विदेशी पर्यटक उत्सव में भागीदारी के लिए होटलों में आरक्षण करवा रहे हैं।
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ऊंट उत्सव को पर्यटकों के लिए रोचक व यादगार बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। पांच शताब्दी से अधिक प्राचीन बीकानेर साहित्य,संस्कृति व कला, खान पान की वस्तुओं, कलात्मक हवेलियों और देशनोक के करणीमाता मंदिर, मुकाम के गुरु जम्भेश्वर मंदिर, महर्षि कपिल की तपोभूमि कोलायत तथा अग्नि नृत्य के प्रवर्तक जसनाथजी महाराज के तपोस्थल कतरियासर के लिए लोकप्रिय नगर में ऊंट उत्सव के दौरान आने वाले पर्यटकों को जिले के अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी दे तथा उनका स्वागत-सत्कार करें ।
उन्होंने बताया कि पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उरमूल डेयरी, पशुपालन सहित विभिन्न विभाग पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर अपने कार्य को निष्ठा से करें। उत्सव के दौरान पर्यटक नगर व उत्सव की अच्छी छवि लेकर जाएं।
कुमारपाल गौतम ने बताया कि उत्सव का आगाज 12 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा में संजे संवरे ऊंट, ऊंट की उपयोगिता, विशिष्टता को दर्शाया जाएगा । वहीं कलाकार और बीकानेरी रोबीले पारम्परिक वेशभूषा में तथा सजे संवेरे ऊंट, घोड़े व बग्गी आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा जूनागढ़ के आगे से रवाना होकर डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी।
स्टेडियम में भी रेगिस्तान जहाज की विशेषताओं को को दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्सव का आगाज दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा। आर्मी का बैग पाइपर बैंड गीतों की स्वर लहरियां बिखेरेगा। उसके बाद ऊंट श्रृंगार, ऊंट बाल कतराई, ऊंट नृत्य, मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा की प्रतियोगिताएं दोपहर एक बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।
उत्सव के प्रथम दिन सुबह आठ बजे से दस बजे तक पर्यटकों के लिए रायसर के रेतीले टीलों पर निःशुल्क सफारी का आयोजन किया जाएगा व डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक लोककला, लोक संस्कृति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थान एवं विभिन्न अंचलों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन 13 जनवरी को उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह दस बजे हैरिटेज वाक से होगा। हैरिटेज वाक रामपुरिया हवेली से राव बीकाजी की टेकरी (लक्ष्मीनाथ मंदिर) के पास पहुंचेगी। डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में दोपहर बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक देशी-विदेशी पर्यटकों की पुरुष व महिला रस्साकशी, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी, विदेशी पर्यटकों की साफा बांधने की प्रतियोगिता होगी।
इसी दिन ऊंट नृत्य, महिला मटका दौड़ व म्यूजिकल प्रतियोगिता होगी। शाम साढ़े छह बजे से आठ बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात आठ बजे धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य व उसके बाद आतिशबाजी होगी। डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट के फर, ऊंटनी के दूध के उत्पादों यथा चाय, कुल्फी आदि की स्टाॅल लगाई जाएगी।
अंत्येष्टि सहयोग के लिए आवेदन आमंत्रित – Bikaner News
वितीय वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा के अनुसार लावारिस व निराश्रित व्यक्तियों की अंत्येष्टि क्रिया (दाह संस्कार) के लिए अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत सहयोग के लिए 15 जनवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। Bikaner News
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि योजना के तहत लावारिस व निराश्रित व्यक्ति की अंत्येष्टि क्रिया (दाह संस्कार) करवाने वाली संस्था को दाह संस्कार के लिए आवश्यक सामान व व्यवस्था करने के लिए 5000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। स्वयं सेवी संस्थाओं के चयन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस विभाग, कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे।
समिति द्वारा जिले में इस योजना के संचालन के लिए संस्थाओं के पेनल का गठन किया जाएगा। योजना के संचालन के लिए पंजीकृत तथा सुदृढ़ वितीय स्थिति वाली स्वयं सेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए है। आवेदन के इच्छुक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर से कार्यालय समय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकेगा।
बीकानेर से रवाना हुआ जत्था 1 महीने में द्वारकाधीश तीर्थ स्थल पहुंचा
बीकानेर से द्वारिका पैदल यात्रा दिनांक 9 दिसंबर 2018 को 12 भक्तों का जत्था रवाना होकर दिनांक 9 जनवरी 2019 को प्रभु श्री द्वारकाधीश (बीकानेर से 1100 किलोमीटर) में पहुंचा द्वारकाधीश का दर्शन करके बीकानेर के सभी भक्तों ने अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किया।
इस यात्रा में बीकानेर के ढलती उम्र के श्री पूनमचंद भाटी (71वर्ष+) उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष भाटी (66 वर्ष+) (दूसरी फेरी) पैदल यात्रा कर आस्था और हौसले का अनूठा उदाहरण दिया, उनके साथ अनंतराम (69 वर्ष) तीसरी फेरी, धनराज (35 साल) दूसरी फेरी, बाबूलाल (62 वर्ष) दूसरी फेरी, मनमोहन (57 वर्ष) पहली फेरी, सीताराम बाबा (60 वर्ष) तीसरी फेरी, रामा बाई (57 वर्ष) पहली फेरी, अरविंद पारीक (32 वर्ष) पहली फेरी गिरधारी लाल 55 वर्ष पहली फेरी, लक्ष्मण (61 वर्ष) तीसरी फेरी, रामेश्वर (45 वर्ष) पहली फेरी ने यात्रा को पूर्ण किया।
राजस्थान गो सेवा परिषदः भंवर लाल कोठारी स्मृति समारोह और गौशाला संचालकों का सम्मेलन रविवार को
राजस्थान गो सेवा परिषद द्वारा 13 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में भंवरलाल कोठारी स्मृति समारोह तथा गौशाला संचालकों का प्रदेश सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।
समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संत रघुनाथदास भारती करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्र जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी तथा राजूवास एवं एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा मौजूद रहेंगे। इस सत्र के स्वागताध्यक्ष मेघराज लोहिया और डी. पी. पचीसिया होंगे।
दोपहर 1ः30 बजे ‘जैविक खाद बनाने की विधियां एवं उपयोगिता’ विषयक सत्र होगा। इसमें वेटरनरी विश्वविद्यालय के डीन प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. ए. पी. सिंह, डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा और डाॅ. नरेन्द्र पारीक विचार रखेंगे।
गौशाला संचालकों के सम्मेलन के माध्यम से गौपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने, गोबर एवं गौमूत्र के उपयोग की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव की जानकारी देने के साथ जैविक खेती की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
सूरजड़ा मे आगजनी पीड़ित को इमदाद के निर्देश – Bikaner News
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव सूरजड़ा में उदाराम मेघवाल की ढाणी में लगी आग के दौरान 10 बकरियों के जलकर मरने व सामान के जलने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके जाकर निरीक्षण कर तत्काल इमदाद देने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कोलायत उप खंड अधिकारी को सूरजड़ा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने व नुकसान का जायजा लेकर सहायता दिलवाने के निर्देश दिए है। Bikaner News
जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें-जिला कलक्टर
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ में उप खंड कार्यालय, की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को जन समस्याओं का तत्काल समाधान करें। कार्यालय में स्वच्छता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उप खंड कार्यालय में आने वाले किसी परिवादी को अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़े।
उन्होंने ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली जिसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा में श्रमिकों की संख्या में वृद्धि के लिए कार्य करें। पात्र लोगों को रोजगार दें। मनरेगा में जिन श्रमिकों का भुगतान लम्बित है उन्हें तत्काल निस्तारित करें। रोजगार सहायक व ग्राम सेवक घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करें तथा जिनको रोजगार की आवश्यकता है उन्हें तत्काल मनरेगा में कार्य दें।
उन्होंने कहा कि उप खंड अधिकारी व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौसमी बीमारियों विशेषकर स्वाइन फलू की रोकथाम के लिए आम लोगों में जागरूकता लाएं तथा समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने उप खंड कार्यालय में लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान कहा कि मतदाता सूचियों का पुनर्रीक्षण कार्य चल रहा है, सभी पात्र लोगों के नाम जुड़वाएं।
विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक 14 जनवरी को
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में 14 जनवरी को कलक्टर सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की बैठकें होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि अपरान्ह तीन बजे 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा, पानी-बिजली वितरण एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे बैठक आयोजित होगी।
कार्यशाला 15 को
सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्रेक्षागृह में 15 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे जिला स्वच्छता मिशन के तहत ’मेरा गौरव मेरा प्रतिष्ठालय से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच व जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे।
कोलायत सीएचसी में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा की अध्यक्षता में कोलायत में फ्लोरोसिस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डाॅ.मीना ने फ्लोरोसिस का कारण व उसके निदान के बारे में बताया तथा मौसमी बीमारियों जिसमें विशेषकर स्वाइन फ्लू के रोकथाम और बचाव विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन रोगोें पीड़ित रोगियों का उपचार गंभीरता से करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए।
साथ ही आरएसवाई की द्वितीय किश्त को शीघ्र लाभार्थियों को देने की बात कही।कार्यशाला में क्षय नियंत्रक एवं नोडल अधिकारी स्वाइन फ्लू डाॅ.सी.एस.मोदी ने क्षय रोग के बारे में रोगियों के उपचार एवं निदान पर जानकारी देते हुए कहा कि क्षय रोगियों के अधिक से अधिक सेम्पल भेजे जाए जिससे उनका उचित उपचार समय पर हो सके। उन्होंने स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता जताई।
ब्लाॅक सीएमओ डाॅ.अनिल वर्मा ने सीएससी व पीएचसी के लक्ष्य और प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने एएनएम एवं चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में कोलायत ब्लाॅक के चिकित्सा अधिकारी ,एएनएम,आशा सुपरवाइजर,लेखाकर्मी आदि शामिल हुए।
वन-वे यातायात व्यवस्था लागू
गोगागेट सर्किल एवं रानी बाजार सर्किल पर यातायात दबाव को कम करने के लिए वन-वे व्यवस्था शुरू की गई है।पुलिस उप अधीक्षक यातायात ने बताया कि संबंधित सर्किलों पर बसों द्वारा होने वाले यातायात दबाव को कम करने के लिए नोखा रोड की ओर जाने वाली रोडवेज व निजी बसों के लिए वन-वे व्यवस्था शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर से नोखा की ओर जाने वाली बसों को रानी बाजार ओवरब्रिज-केेजी काॅम्पलैक्स रोड-सिने मैजिक सिनेमा रोड-नोखा रोड होकर जाना होगा। उन्होंने बताया कि नोखा रोड से बीकानेर की ओर आने वाली बसों के लिए जैन काॅलेज-गोगागेट सर्किल-रानी बाजार सर्किल-सूरज सिनेमा-रानी बाजार ओवरब्रिज से गुजरना होगा।
पुलिस उप अधीक्षक यातायात ने बताया कि उक्त रूट पर बस संचालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।