बाड़मेर। अखिल भारतीय सिंघवी परिवार निर्देशिका के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम रविवार को स्थानीय गुणसागर सूरि साधना भवन में सम्पन्न हुआ । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में परिषद् के अध्यक्ष पवन सिंघवी ने सभी आगुन्तकों का स्वागत करते हुए निर्देशिका में सहयोग का आहवान किया।

संरक्षक दिनेश सिंघवी ने निदेशिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रेषित की । कार्याध्यक्ष नरेश सिंघवी ने निर्देशिका प्रपत्र घर-घर पहुचाने के बारे में बताया । वहीं मंत्री सुनील सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त कर और सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान सम्पत सर्राफ, जेठमल सिंघवी, दुर्गादास पड़ाईया, हंसराज कोटडिया, कैलाश कोटडिया, लूणकरण सिंघवीं पत्रकार, प्रोफेसर सम्पतराज जैन, सम्पतराज भुजिंग, पवन सिंघवी, गौतम सिंघवी तथा माँ संच्चियाय सिंघवी युवा परिषद् के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।(PB)