बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आज बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में कारखाना एवं बोयलर्स निरिक्षण विभाग बीकानेर द्वारा संयुक्त निदेशक एवं महाप्रबंधक आर.के. सेठिया की अध्यक्षता एवं रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में कारखाना प्रबंधक एवं श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें सामान्य सुरक्षा विषय पर श्री अरुण मौर्य, असिस्टेंट डाइरेक्टर, सेफ्टी म्यूजियम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जयपुर, सकल नुकसान नियंत्रण एवं जोखिम प्रबंधन विषय पर डॉ. एच.एस.पुरोहित, मुख्य वैज्ञानिक नासा फायर टेक्नॉलोजी लि. अहमदाबाद, व्यावसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं जोखिम विषय पर श्री अखिलेश कुशवाहा, सुरक्षा अधिकारी, मैसर्स श्री सीमेंट लि., सूरतगढ़, मशीनरी में सुरक्षा विषय पर श्री महिपाल, सुरक्षा अधिकारी, मैसर्स कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लि., पदमपुर एवं वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बोयलर्स दिनेश शर्मा द्वारा कारखानों में व्यवसायजनित बीमारी की रोकथाम एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बीकानेर सम्भाग के कारखाना मालिकों, प्रबंधकों, श्रमिकों के लिए एकदिवसीय इस केम्प में जानकारी प्रदान की गयी।

साथ ही आगजनी व अन्य दुर्घटनाओं को रोकने हेतु उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव विनोद गोयल एवं पदाधिकारियों व सदस्यों ने पधारे सभी वक्ताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।(PB)

arham-english-academy