बीकानेर । निर्माण के भगवान विश्वकर्ता जी की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा मंदिरों में समाजजनों ने पूजा अर्चना की। श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ने जांबाज शहीदों की स्मृति में विश्वकर्मा जयंती पर प्रस्तावित शोभा यात्रा नहीं निकाली तथा विश्वकर्मा मंदिर पूगल रोड़ में श्रद्धांजलि सभा रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुलरिया, जिलाध्यक्ष झंवरलाल नागल, हरिकिशन, अशोक चूयल, अशोक नागल, शिव बामणिया,लक्ष्मण कुलरिया आदि उपस्थित थे।
भव्य भजन संध्या का आयोजन
सूरत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती राजस्थान सुथार समाज द्वारा सादगीपूर्ण मनाई गई सुथार समाज वाडी में एक शाम विश्वकर्मा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन दिनांक 16 -2-19 सनीवर को हुआ जिसमें ओमप्रकाश डिगरना, राजूदास, विनोद शर्मा, तेजपाल, बाल कलाकार सागर धामू ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी कवि सम्मेलन में शशिकांत यादव देवास और श्रवण धामु ने काव्य पाठ किया 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
संपूर्ण राजस्थान सुथार समाज ने पुलवामा हमले की घोर निंदा की सुथार समाज की ओर से करीब ?216000 की राशि सहिद सहयोग कोष में समर्पित की गई 17 तारीख रविवार को सुबह हवन पूजा छपान भोग और रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 132 यूनिट रक्तदान हुआ 100 लोगों की मधुमेह जांच की गई दोनों समय भोजन प्रसाद की व्यवस्था थी नई कार्यकरनी कमेटी का चयन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र जी उता (जोधपुर जिला शहर अध्यक्ष भाजपा) अति विशिष्ट अतिथि किशोर जी बिंदल (सूरत शहर महामंत्री भाजपा)ने समाज को संबोधित किया
इस अवसर पर सुथार समाज के अध्यक्ष महोदय मोहनराम जी चाड़ी, मेहरारामजी माडपुरा ,बाबूलालजी सलून, ओमप्रकाशजी धामू, मानकराम जी, उगमाराम जी पांचौड़ी, हरिरामजी, लुंबारामजी,नेमीचंदजी, रामचंद्रजी ,गणपतरामजी, श्यामलाल जी ,रामलाल जी, हिमेश, रामनारायण जी, राजूराम जी, लादूरामजी , दुर्गाराम जी, दुलिचंदजी,और भी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजस्थान महाराष्ट्र कर्नाटक अन्य प्रांतों से समाज के काफी लोग पधारे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रवण धामू ने किया