बीकानेर। खून की कमी से किसी की जान जोखिम में न पड़े, इसके लिए जिले में रक्तदाताओं और जरूरतमंदो को जोडऩे के लिए एक डिजीटल प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ऊर्जा एवं पीएचईडी मंत्री डॉ कल्ला और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को बीकानेर ब्लड डोनर्स द सेवियर्स नाम से वेब एप्लीकेशन (पोर्टल) लॉन्च किया। इस वेब एप्लीकेशन में उपखंड वार रक्तदाताओं के पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। ऐप में रक्तदान करने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपने नाम, ब्लड ग्रुप, पते, फोन नम्बर आदि के साथ पंचीयन करवा सकता है। उस क्षेत्र में यदि अन्य किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यता है तो वह ऐप पर उपलब्ध सूची के माध्यम से अपने नजदीक स्थित सम्बंधित ब्लड ग्रुप के डोनर से सम्पर्क कर रक्तदान की अपील कर सकता है।
डॉ कल्ला ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान कर कई लोगों को नया जीवन दे सकता है। इस ऐप के माध्यम से सूचना और तकनीक का प्रयोग कर ऐसे लोगों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिले मंच से कई लोग रक्त देने के लिए प्रेरित होंगे। इस नवाचार के माध्यम से जरूरतमंदो को बिना किसी सिफारिश के रक्त मिल सकेगा। जिले के विभिन्न उपखंडों में इस एप्लीकेशन का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
रक्तदाता कैसे करें पंजीयन
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि रक्तदाता को इस पोर्टल पर जाकर डोनर के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा तथा रजिस्टर का बटन दबाना होगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति डोनर से सम्पर्क कर सकता है। जरूरतमंद व्यक्ति वेब पर जाकर ब्लड ग्रुप का चयन कर अपने क्षेत्र की सूची में पंजीकृत रक्तदाताओं से सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, सुमित कोचर आदि उपस्थित थे।