बीकानेर। बीकानेर नगर के सुथार समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, बीकानेर से मिला तथा श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट, बीकानेर के ट्रस्ट मण्डल के चुनाव कराने की मांग का समाज के 200 जनों का हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में सहायक आयुक्त द्वारा दिनांक 01.05.2013 को आदेश जारी कर श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट के एक ट्रस्ट मण्डल का मनोनयन (्रस्रशद्धशष्) किया था। इस मनोनीत ट्रस्ट मण्डल के अनेक ट्रस्टियों ने तो ट्रस्ट मण्डल की कार्यप्रणाली से असहमति जताते हुए त्यागपत्र दे दिया उनको ट्रस्ट मण्डल ने निष्काषित कर दिया।

आपके आदेशानुसार मनोनित ट्रस्ट मण्डल को एक वर्ष में संविधान संबंधी निर्णयों पर समाज से सहमति लेना था जिसकी पालना नहीं करने पर असहमत ट्रस्टियों ने त्याग पत्र दिये। इससे प्रतीत होता है कि ट्रस्ट मण्डल श्रीमानजी क आदेश की परवाह नहीं करता है। ट्रस्ट मण्डल ने समाज से सहमति लेकर नया संविधान आपके कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसे उक्त कार्यालय में मई 2017 में स्वीकृत प्रदान कर पंजीकृत कर लिया गया। इसके अनुसार ट्रस्ट मण्डल को तुरन्त चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करनी थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गई। इससे यह दर्शित होता है कि वर्तमान मनोनित ट्रस्ट मण्डल येन केन प्रकारेण बना रहना चाहता है।

arham-english-academy

इससे समाज में रोष व्याप्त है। ट्रस्ट डीड और संशोधित संविधान दोनों में ही कार्यकाल अवधि 3 वर्ष है। लेकिन इस ट्रस्ट मण्डल का मनोनयन हुए तकरीबन 6 वर्ष की अवधि बीत चुकी है। किसी न्यायालय का कोई स्थगन भी नहीं है। फिर भी मनोनित ट्रस्ट मण्डल चुनाव नहीं करवा रहे है। इसलिए सहायक आयुक्त अपनी निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए चुनाव के आदेश पारित करें।

बीकानेर सुथार समाज के प्रतिनिधि मण्डल में कन्हैयालाल नागल, प्रभुदयाल बरड़वा, मदनमोहन बरड़वा, पन्नालाल नागल, परमेश्वर चुयल, मघाराम धामू, अरूण कुलरिया, पुखराज चुयल, गोपाल कुलरिया, डूंगर गेपाल, शिव बरड़वा, शिव माकड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन थे।

gyan vidhi PG college