बीकानेर। मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। संस्था के मानद सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के प्रथम दिवस 21 फरवरी गुरुवार को दोपहर 01:30 बजे शिवबाड़ी रोड स्थित पेस बॉयज हॉस्टल के सामने राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा संचालित की गई तथा इस यात्रा के संयोजक इंजीनियर पवन शर्मा ।
जोशी ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा स्थानीय नत्थूसर गेट के बाहर दोपहर 01:30 बजे से संचालित होगी जिसके संयोजक राहुल रंगा राजस्थानी होंगे।
जोशी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन 23 फरवरी, शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर एक हजार से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार होंगे।