बीकानेर । खेलों के भीष्म पितामह स्व. शंकरलाल हर्ष की प्रथम पुण्यतिथि पर महाराजा कर्णीसिंह स्टेडियम में खेल संघ व एकलव्य तीरन्दाजी एकेडमी के सन्युक्त तत्वावधान में भावांजलि/श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी ।
सभा में जिला टेबल टेनिस एसोशिएशन के सचिव भंवरसिंह कान्धल ने कहा कि हर्षजी आजीवन इस एसोशिएशन के अध्यक्ष रहे उनके सानिन्ध्य में खिलाडियों ने खेलों में इतिहास रचा । जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि शंकरलालजी के मार्गदर्शन में विभिन्न संगठनों ने खेल प्रतिभावों को तराशने का काम किया, कोई भी खेल उनसे अछूता नहीं रहा सभी खेलों के विकास हेतु उन्होंने अपना सर्वस्व समय लगाया ।

shyam_jewellers

जिला तीरन्दाजी संघ के राजेन्द्र जोशी ने कहा कि हर्षजी ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग दिया । जिला तीरन्दाजी संघ के अध्यक्ष विजय खत्री ने कहा कि हर्षजी राजस्थान स्पॉर्ट्स कॉंसिल के सद्स्य एवं जिला क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष रहे । शहर कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि शंकरलालजी स्वयं फुटबॉल एवं टेबल टेनिस के अच्छे राष्ट्रीय खिलाडी थे ।

नागेश्वर जोशी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि हर्षजी बीकानेर स्पॉर्टस एसोशिएशन के अध्यक्ष, सभ्रांत नागरिक परिषद के अध्यक्ष, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष, कृषि विश्वविध्यालय के सदस्य, विधिक न्यायिक सलाहकार समिति लोक अदालत के सदस्य, आचार्य श्री राम विध्यालय, पुष्करणा कल्याण कोष के आजीवन सदस्य थे । कार्यक्रम में एन.डी.रंगा, खुमराज पंवार, शैलेश, औंकार हर्ष, गणेश व्यास, मार्कंडेय पुरोहित ने शंकरलाल हर्ष को खेलों के प्रति समर्पित खिलाडी बताया । सभी उपस्थितों के प्रति आभार अनिल जोशी ने माना ।

gyan vidhi PG college