बीकानेर। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीयापी आह्वान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू नई पेंशन स्कीम को बन्द करने एवं पुरानी पेन्शन स्किम को लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को नार्थ वेस्टन रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय पर प्रदर्शन किया गया।

arham-english-academy

प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष एवं मण्डल मंत्री अनिल व्यास ने किया और जब तक सरकार हमारी मांग नही मानेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे।इस प्रदर्शन में ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, विजय श्रीमाली, अमरनाथ, मो उमर, आनंद मोहन, दीनदयाल, रामहंस, पवन कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी नेता मौजूद थे।