बीकानेर। आरटीई, फीस एवं डाईस की ऑनलाईन फीडिंग के संबंध में प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्एस एलायंस “पैपा” द्वारा शनिवार, 16 मार्च को रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में सायं ठीक पांच बजे विशेष सेमीनार “रंग – मंथन” का आयोजन किया जाएगा। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस सेमीनार में विशेषज्ञों द्वारा आरटीई, डाईस फीडिंग, इंस्पायर अवार्ड इत्यादि के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।

arham-english-academy

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। खैरीवाल ने बताया कि संस्था अपने नवाचारों को आगे बढाते हुए इस अभिनव कार्यक्रम में अपने सहयोगियों गुंजन ग्रुप, होटल पाणिग्रहण, भीखाराम चांदमल, संवित् सांउड, जीवन रक्षा हॉस्पिटल एवं बुल पॉवर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से पंक्चुअलटी प्राईजेज, लक्की ड्रा इत्यादि आयामों का संपादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी संभागी पांच बजे तक पहुंच जाएंगे, उन्हें गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।

जो भी संभागी साढ़े पांच बजे के बाद आएंगे, उन्हें कम से कम सौ रुपए “राष्ट्र सेवा कलश” में डालने होंगे।आने वाले प्रत्येक संभागी को कुछ न कुछ गिफ्ट मिलेगा। सेमीनार में शुरू से अंत तक उपस्थित रहने वाले संभागियों में से पांच से दस संभागियों को लक्की ड्रा द्वारा शानदार गिफ्ट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सेमीनार में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

gyan vidhi PG college