बाड़मेर। जिले के बिशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सांसी बस्ती में रविवार को अभियान ग्रामोदय के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ । नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर अभियान ग्रामोदय के प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
केन्द्र प्रभारी व अखिल भारतीय सहसमल भांतु समाज संघ शाखा, बाड़मेर के चन्दन धिरावत ने बताया कि अभियान ग्रामोदय के तहत् सांसी समुदाय की तकरीबन 70 से अधिक महिलाएं व बालिकाएं के लिए सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम का आगाज अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । जहां बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना कर मंगलाचरण किया । कार्यक्रम में सांसी समुदाय की महिलाओं व बालिकाओं में शिक्षा, संस्कार, रोजगार, नशामुक्ति, जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार-विमर्श व चर्चा हुई ।
अभियान ग्रामोदय के प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने महिलाओं व बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से समुदाय की महिलाएं व युवतियां सिलाई का कौशल हासिल कर स्वालम्बी व आत्मनिर्भर बन सकेगी । तथा अपने परिवार को नई दिशा व दशा प्रदान कर सकेगी । वहीं उन्होंनें ने कहा कि महिलाओं की जागरूकता व सजगता से ही घर, परिवार, समाज व राष्ट्र में समृद्धि व खुशहाली आती है ।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने कहा कि शिक्षा से ही महिलाओं व बालिकाओं की दिशा व दशा में सकारात्मक बदलाव सम्भव है । उन्होंनें कहा कि महावीर इन्टरनेशनल बालिका शिक्षा के लिए हरसम्भव मदद के लिए हरपल तैयार है । और बेटियों के पढऩे से ही परिवार रूपी ईकाई सुन्दर व व्यवस्थित तरीके से संचालित हो पायेगी ।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के सचिव मांगीलाल गोठी में उपस्थित महिलाओं को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया और उन्हें तमाम प्रकार के नशों से दूर रहकर स्वच्छ व स्वस्थ जीवन जीने का आह्वन किया । महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के कोषाध्यक्ष सोहनलाल चैपड़ा ने कहा कि स्वयं के जागने से ही जीवन की तमाम प्रकार की समस्याओं का अन्त होगा और सांसी समुदाय की महिलाएं भी स्वरोजगार करते हुए अच्छे से अपना घर-परिवार चला सकती है । सांसी समुदाय के वरिष्ठ सदस्य चन्दूराम ने कहा कि हमारे समाज में सबसे बड़ी कमी शिक्षा की है जो हर जगह हमारे लिए बाधा बन रही है । और उन्होंनें कहा कि सांसी समुदाय भाषा, संस्कार एवं रोजगार को लेकर संघर्ष कर रहा है । इस कड़ी में चन्दन धिरावत, मगाराम सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।
इस दौरान महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के वरिष्ठ सदस्य सम्पतराज लूणिया, चन्द्रप्रकाश बोथरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, कैलाश, सुनिल रामधारी, चन्दन धिरावत, मगाराम, शंकरलाल, रूपाराम, भंवरलाल, शैतान, रमेश, कन्हैयालाल, रविकुमार, अनिल कुमार, रमेश धिरावत सहित बड़ी संख्या में सांसी समुदाय के महिला-पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे ।