आॅर्ट आॅफ लिविंग केन्द्र में नारद के भक्ति सूत्र पर विशेष व्याख्यान
OmExpress News / Bikaner / गंगाशहर रोड पर स्थित पुरानी ट्रांसपोर्ट गली के आर्ट आॅफ लिविंग केन्द्र में रविवार को सात दिवसीय ’’नारद भक्ति सूत्र’’ पर बीकानेर मूल की सूरत प्रवासी श्रीश्रीरविशंकरजी की शिष्या सुश्राविका सुधा मालू का व्याख्यान शुरू हुआ । व्याख्यान नियमित शाम 6 बजे से 8 बजे तक 31 मार्च तक चलेगा। रविवार को शाम के सत्र में होली स्नेह मिलन भक्ति धमालों व गीतों के साथ मनाया गया। Bikaner Hindi News
नारद भक्ति सूत्र का व्याख्यान करते हुए सुश्राविका सुधा मालू ने प्रेम क्या है, प्रेम कहां है और प्रेम किसमें है’’का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रेम के बिना जीवन निराशाभरा व रूखा रहता है। प्रेम जरूरी है, परन्तु इसके कारण जीवन में दुख व अनिष्ठता भी रहती है। निष्काम व शुद्ध प्रेम से जीवन की दिशा ही बदल जाती है। प्रेम की पराकाष्ठा ही भक्ति है। जीवन जब भक्ति की तरह मुड़ जाता है तो कोई कमी नहीं रहती।
’’सिद्धो भवति,अमृतो भवति व तृप्तो भवति’’ यानि निष्काम, निश्छल व शुद्ध प्रेम से सिद्धि, अमृत व तृप्ति की प्राप्ति होती है। वहीं कामनायुक्त, लालसा और वासनायुक्त प्रेम से कठिनाई व कष्ट मिलते है। जीवन को बेहतर बनाने के लिए निष्काम,निश्छल व सात्विक प्रेम में श्रीवृद्धि करते तथा संसार तथा सांसारिक वस्तुओं की बजाए परमपिता परमात्मा से प्रेम करने से ही जीवन सार्थक होता है।
शाम के सत्र में होली मिलन समारोह में सुधा मालू, जितेन्द्र सारस्वत, साधना सारस्वत आदि ने होली के साथ अनेक भक्ति धमालों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को पूर्ण भक्तिमय बना दिया। Bikaner Hindi News
वास्तु, टेरोकार्ड और ज्योतिष विशेषज्ञ सुप्रसिद्ध प्रवचनकार सुधा मालू के हाल ही दिल्ली में आयोजित वास्तुकुंभ में महावास्तु प्रमुख और संसद भवन को वास्तु के अनुसार बनाने वाले खुशदीप बंसल की ओर से सम्मानित करने पर रविवार को आर्ट आॅफ लिविंग के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। सुश्राविका सुधा मालू रंगों के माध्यम से बिना किसी तोड़फोड़ के वास्तु समस्या का निदान करने में महारत हासिल करने पर यह सम्मान दिया गया। सुश्राविका मालू इससे पूर्व भी रोटरी क्लब सूरत, नेशन बिल्डर सहित विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित हो चुकी है।
निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित – Bikaner Hindi News
शिविर का उद्घाटन करते हुए बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.श्याम अग्रवाल ने कहा कि दांतों की बीमारी को लोग सामान्य रूप से लेते है, जबकि दांतों व मुंह की बीमारियों से अनेक गंभीर बीमारियां होती है। सभी आयु वर्ग विशेषकर बाल, युवा व वृद्धावस्था में दांतों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।
दांत सौन्दर्य के साथ स्वस्थ व्यक्ति की पहचान का प्रमुख माध्यम है। बच्चों को दांतों की बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें नियमित साफ करने, चोकलेट और चिप्स, कुरकुरे आदि कम खिलाने उनकी नियमित जांच करवाने की आवश्यकता रहती है । Bikaner Hindi News
रूट केनाल उपचार व कास्मेटिक विशेषज्ञ व मल्टीस्पेशिलिटी डेंटल क्लिनिक की प्रभारी डाॅ.निष्ठा अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में दांतों के विभिन्न रोगों का निदानकर उपचार के लिए परामर्श दिया गया।
दांतों के रोगों की रोकथाम के लिए भी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ शिविर में आए रोगियों को समझाइश की गई। उन्होंने कहा कि समय पर दांतों का इलाज करवाने पर न केवल दांतों को स्वस्थ रखा जा सकता है वहीं दांतों व मसूड़ों की विकृतियेों व बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में दांतों के कीड़ों का ईलाज बिना दांत निकाले रूट केनाल ट्रीटमेंट (आर.सी.टी.), दांतों की फिलिंग, टूट व निकले दांतों का ईलाज, दांतों के समस्त आॅपरेशन, इम्पलांट चिकित्सा आदि की सुविधा कम खर्च पर सुलभ करवाई जाएगी। चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ.सौरभ अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ.सुनील बिश्नोई, डाॅ.एन.पारीक ने शिविर को उपयोगी व मल्टीस्पेशिलिटी डेंटल क्लिनिक को बहु उपयोगी बताया ।
चार दशक के बाद मिले पटवारियों ने स्नेह मिलन में बांटें सुख-दुख
उप निवेशन और राजस्व विभाग के 1976 बैच के पटवारियों ने रविवार को मुक्ता प्रसाद नगर के आइडल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्नेह मिलन में सुख-दुख बांटें वहीं वर्षों बाद मिलने पर आत्मिक खुशी व्यक्त की। सेवानिवृत पटवारी समाज की ओर से आयोजित स्नेह मिलन में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर व जैसलमेर में पटवारी से तहसीलदार तक पदोन्नत सेवानिवृत कार्मिकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत तहसीलदार सरदारमल भोजक ने कहा कि शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परिस्थितियों के बदलने के बावजूद इस तरह के स्नेह मिलन निश्चित की सुखद अनुभूति देते है। शरीर के स्थिल व कमजोर होने के बावजूद आपसी मेलजोल से मन को मजबूती व आत्मबल मिलता है। सेवानिवृत नायब तहसीलदार चन्द्राराम आर्य ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले पटवारियों का स्नेह मिलन निश्चित ही उमंग भरा है।
सेवानिवृत भू अभिलेख निरीक्षक भवानी लाल माथुर ने कहा कि आयोजन भूले बिसरी यादों को ताजा करने और आपसी सद्भाव व स्नेह में श्रीवृद्धि करने के लिए आयोजित यह स्नेह मिलन यादगार रहेगा। इसको प्रतिवर्ष करने का प्रयास किया जाएगा। Bikaner Hindi News
आयोजन सचिव व आइडल पब्लिक स्कूल के संस्थापक लूम्बाराम शिवराण ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सेवानिवृत पटवारियों में एकता व प्रेम बढ़ता है। रमेश गौड़ गंगासिंह राजपुरोहित, नरेन्द्र सिंह राजावत कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र श्रीमाली ने कविता, गीतिका और संस्मरणों के माध्यम से अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। पोलियों से पीड़ित व्हील चेयर पर आए रमेश सेवग ने बताया कि साथियों याद कर सम्मान देना हमारे लिए बड़ी बात है।
फोटो कैप्शन-सेवानिवृत पटवार समाज के रविवार को मुक्ता प्रसाद नगर के आइडल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बोलते हुए लूम्बाराम शिवराण । मंच पर सरदार मल भोजक, राजेन्द्रश्रीमाली चन्द्राराम आर्य व भवानी लाल माथुर।
प्रीति व्यास न्यायिक मजिस्ट्रेट नारी शक्ति से सम्मानित
अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होकर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर सुश्री प्रीति व्यास की नियुक्त होने पर सम्मान किया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुए सम्मान समारोह के दौरान अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने व्यास को शॉल श्रीफल गुलदस्ता देकर सम्मान करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में लक्ष्य को पाने के लिए नियत्रंण सक्रिय रहकर कार्य करने वाली ही सफलता को हासिल कर सकता है।
महिलाए आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इस मौके पर न्यायधीश प्रीति व्यास ने कहा कि तय किये लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन मे घमबीरता के साथ कार्य करने और अपनी लगन व मेहनत से तय लक्ष्य को प्राप्त करने में विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।व्यास ने इस मौके पर बताया कि नारी शक्ति संभावनाओं से भरी होती है।खुदको साबित करने का अवसर का वह सदुपयोग करती है।
इस अवसर पर संतोष शर्मा, जया शर्मा,सुमन त्रिपाठी,इंदु हर्ष,विजयलता शर्मा सहित महिलाओ ने स्वागत सम्मान किया। Bikaner Hindi News
माहेश्वरी महिला समिति द्वारा “फागोत्सव” आयोजित
रंगों के पवित्र त्यौहार होली के पावन अवसर पर पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी महिला समिति ने अपने कार्यालय महेश भवन में फागउत्सव का कार्यक्रम बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए महिला समिति की मंत्रीणी कंचन राठी ने बताया कि इस अवसर पर महिला समिति की सभी सदस्याऐं अलग-अलग परिधानों में रग-बिरंगी साड़ियों, लहंगे, चुनरी में उपस्थित थे।
समिति की अध्यक्ष अंजली झंवर के अनुसार इस अवसर पर होली के रसिया व फागोत्सव के भजन प्रस्तुत किये गये। समिति सदस्या रेखा लोहिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक ओर बाल स्वरूप राधा-कृष्ण की झांकी के रूप मेें युक्ता लढ्ढा व देवांश पेड़िवाल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं युवा स्वरूप में कृष्ण-राधा के रूप में विभा बिहाणी (श्रीकृष्ण) व निशा झंवर (राधा) के रूप में सराहनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को महिला समिति की ओर से ठण्डाई व मिठाई प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में पधारी संस्था आकाश एकेडमी की मैनेजर सुहानी शर्मा ने इस अवसर पर समिति के लिए विशेष घोषणा करते हुए बच्चों के लिए फ्री इंग्लिश स्पोकन क्लासेज की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की, जिसका प्रशिक्षण अतिशीघ्र महेश भवन में शुरू किया जायेगा। वहाँ उपस्थित सभी समिति सदस्याओं ने सुहानी शर्मा को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस सम्पूर्ण फागोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरला लोहिया, श्रीया राठी, चन्द्रकला कोठारी, नीलम बिन्नाणी, संतोष राठी, रेणू झंवर, अंजु लोहिया, दुर्गा मूंधड़ा, सरला बाहेती, सीमा चाण्डक, मंजू दम्माणी, सुधा चाण्डक आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
तीन दिवसीय होलिका महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय होलिका महोत्सव कार्यक्रम स्थानीय महेश भवन में सम्पन्न हुआ। प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए मण्डल के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मण्डल के मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता के अनुसार कार्यक्रम के प्रथम दिन नगाड़ा-पूजन, चंग-पूजन व भगवान महेश की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ।
इसके बाद नगाड़ों व चंग की धुन पर माहेश्वरी समाज के प्रमुख गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में भजन व गीत, धमाल आदि की प्रशंसनीय प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी, मनोहर झंवर, भतमाल पेड़िवाल, रामकिशन राठी, संजय करनाणी के साथ कोरस में याज्ञवल्क्य दम्माणी, शशी मोहता आदि ने भूमिका निभाई।
मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी के अनुसार दूसरे दिन महिला समिति की सदस्याओं ने श्रीमती अनिता मोहता के निर्देशन में भगवान कृष्ण के होली भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण महेश भवन के वातावरण को भक्तिमय बनाया जिसमें मुख्यरूप से रेखा लोहिया, सरोज बिहाणी, सारिका सोमाणी, चन्द्रकला कोठारी व उषा कोठारी ने कोरस के रूप में सराहनीय भूमिका निभाई, इस अवसर पर उपस्थित सभी ने भगवान श्रीकृष्ण-राधा के साथ फूलों की होली भी खेली। श्रीकृष्ण-राधाके रूप में आदित्य सोमाणी, वंशिका सोमाणी, सौरभ पेड़िवाल आदि ने प्रशंसनीय पात्र निभाये। सम्पूर्ण तीन दिवसीय कार्यक्रम का सफल संचालन मीडिया प्रभारी पवन राठी ने किया।
मण्डल के उपाध्यक्ष किसन चाण्डक व सांस्कृतिक मंत्री भवानी राठी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय दिन ‘‘विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता’’ व ‘‘होली का रंग-सांवरे के संग’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें चंग व नगाड़ों के साथ बीकानेरी होली के रसियों की प्रस्तुति दी गई।
मण्डल उपाध्यक्ष किसन चाण्डक के अनुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई माहेश्वरी बन्धुओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिसमें मुख्य रूप से घनश्याम कल्याणी, किसन दम्माणी, जगदीश कोठारी, सुरेश कोठारी, सुशील, गोपी पेड़िवाल, मनमोहन लोहिया, बलदेव मूंधड़ा, सुनील सारड़ा, भवानी राठी, संजय करनाणी, नवल राठी, कालू राठी, रेखा लोहिया, अनिता मोहता, चन्द्रकला कोठारी, सरोज बिहाणी आदि उपस्थित हुए।
मुक्ति का 9वां हिन्दी – राजस्थानी कहानी पाठ कार्यक्रम रविवार 31 मार्च को
मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में नवां कहानी पाठ का आयोजन रविवार 31 मार्च को किया जाएगा । मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अब तक आठ कहानी पाठ कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं हर माह आयोजित किया जाने वाला कहानी पाठ का आयोजन इस माह 31 मार्च रविवार को प्रातः 10:30 बजे मॉर्डन मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आयोजित होगा ।
जोशी ने बताया कि रविवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ युवा साहित्यकार डॉ.रेणुका व्यास तथा राजस्थानी कहानी पाठ साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य करेंगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डूंगर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष आलोचक एवं शिक्षाविद डॉ.शालिनी मूलचंदानी करेंगी ।
जोशी ने बताया कि इन कहानियों में हिन्दी कहानी पर पर त्वरित प्रतिक्रिया डूंगर महाविद्यालय में उर्दू की प्राध्यापक डॉ असमा मसूद करेंगी तथा राजस्थानी कहानी पर त्वरित प्रतिक्रिया एम.एस.कॉलेज में हिन्दी की प्राध्यापक डॉ.विजय लक्ष्मी शर्मा करेगी ।
औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों ने दी कल्ला को श्रद्धांजली
बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, करणी इंडस्ट्रीज एसोशियेशन, बीकानेर दाल मिल्स एसोशियेशन, बीकानेर टेंट व्यवसायी एवं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कल्ला परिवार के नारायण जी कल्ला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी ने कल्ला के निवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नारायण कल्ला एक हंसमुख एवं मिलानसार व्यक्तित्व के धनी थे | Bikaner Hindi News
वह एक समाजसेवी होने के साथ साथ एक सफल उद्यमी भी थे और उनका असमय देवलोक गमन से पूरे उद्योग जगत को गहरा आघात लगा है | इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जुगल राठी, महेश कोठारी, शिवरतन पुरोहित, अनंतवीर जैन, विनोद गोयल, वीरेन्द्र किराडू, कन्हैयालाल सेठिया, उमाशंकर माथुर, नरेश मित्तल, राजाराम सारडा, सुरेन्द्र बांठिया, दिलीप रंगा, पवन देवानी, जगदीश चौधरी, श्रीधर शर्मा, राजकुमार पचीसिया, मक्खनलाल बजाज, विमल दम्माणी, बलवंत डोगरा, पवन चांडक, सुभाष मित्तल, पूनमचंद प्रजापत, किशन मूंधड़ा, डूंगरमल प्रजापत, रोहित पित्ती आदि उपस्थित हुए |