झोलाछाप डोक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही
OmExpress News / Bikaner / चिकित्सा विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही का बड़ा अभियान शुरू किया गया है। विभाग के दल द्वारा पूगल के 682 आरडी गाँव में एक झोलाछाप को अवैध मेडिकल प्रैक्टिस करते पकड़ा गया तो छत्तरगढ़ में कार्यवाही की भनक लगने से कई झोलाछाप क्लिनिक पर ताले लगाकर भाग छूटे। गुरूवार को सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में विभागीय दल द्वारा 682 आरडी गाँव में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। Bikaner Hindi News
वहां तथाकथित डॉक्टर चंद्रप्रकाश बिना किसी डिग्री के प्रैक्टिस करते पाया गया। उसके क्लिनिक पर बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण किया हुआ था जिसमे गर्भपात सम्बन्धी दवाएं भी शामिल थी। दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को सीज कर दिया। दल में औषधि नियंत्रण अधिकारी शेखर चौधरी व पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण शामिल रहे। तथाकथित डॉक्टर चंद्रप्रकाश पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय दल छत्तरगढ़ के पास 465 हेड के नवजीवन हेल्थ केयर क्लिनिक की जांच के लिए भी गया जिसके विरुद्ध बुधवार को लापरवाही से एक महिला की मौत सम्बन्धी मामला सामने आया था। क्लिनिक पर ताला लगा होने से वहां उपलब्ध दवाओं व तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर की जांच नहीं हो पाई। डॉ. चौधरी ने बताया कि छत्तरगढ़, पूगल व राणेर दामोलाई क्षेत्र में आरएमपी चिकित्सकों को अवैध प्रैक्टिस बंद करने की चेतावनी दी गई जबकि कार्यवाही की भनक लगते ही कई झोलाछाप क्लिनिक पर ताले लगाकर भाग गए। विभाग द्वारा झोलाछापों से सख्ती से निपटा जाएगा।
सीएमएचओ ने किया छत्तरगढ़ अस्पताल का औचक निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बुधवार को छत्तरगढ़ व राणेर दामोलाई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी छत्तरगढ़ के चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल सैनी बिना सूचना व अनुमति के अनुपस्थित मिले। डॉ. सैनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। सीएमएचओ ने अस्पताल की सघन जांच कर निःशुल्क दवा योजना में उपलब्ध दवाओं, एमएनजेवाई में जांचों की स्थिति व लेबर रूम के हाल जाने तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन द्वारा हाजरी के रिकॉर्ड खंगाले तथा समय पर उपस्थिति और पुख्ता सेवाएं देने पर जोर दिया। पीएचसी राणेर दामोलाई पर सेवाएं व व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने समय रहते मच्छरों पर नियंत्रण के लिए क्षेत्र में एंटीलारवल गतिविधियाँ तेज करने के निर्देश भी दिए। Bikaner Hindi News
जिला विधिक चेतना के लिए हुई बैठक
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्र कुमार पारीक की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति बीकानेर की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पवन कुमार अग्रवाल सचिव, अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश के द्वारा उपस्थित सदस्यगण के साथ निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह प्रतिषेध अभियान, मध्यस्थता कार्यवाही, नालसा विधिक सेवा शिविर, 13 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, एक्शन प्लान आदि विषयों पर विस्तार से परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि चेतना समिति का उद्देश्य व्यापक स्तर पर आमजन को विधिक सलाह एंव सहायता प्रदान करना व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों व न्याय से वंचित न हो।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक लीलाधर पंवार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष,जी.एल.मीणा एच.ओ.डी. रेडियोलाॅजी विभाग, पीबीएम, बी.एल.भगत सेवानिवृत आर.ए.एस, डाॅ मंजू नागल सामाजिक कार्यकर्ता, मुमताज अली भाटी अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, धनराज सोनी अधिवक्ता उपस्थित थे।
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार से – Bikaner Hindi News
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को पाॅलीटेक्निक काॅलेज में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त के निर्देश दिए। सुरक्षा अधिकारी को कहा कि इवीएम मशीन तथा वीवीपैट की सुरक्षा रखना आपका प्रथम कत्र्तव्य है, इसमें किसी भी तरह की खामी नहीं रहनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि पाॅलीटेक्निक काॅलेज में पीआरओ और पीओ प्रथम को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक बैच को दो दिन प्रशिक्षण दिया जायेगा और यह प्रशिक्षण 7 अपे्रल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक पीओ-2 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक पीओ को एक दिन का प्रशिक्षण मिलेगा। सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कार्मिकों को सैद्धान्तिक तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पाॅलीटैक्नीक काॅलेज मे दिया जाने वाला प्रशिक्षण 16 कमरों में होगा, इसमें प्रत्येक कमरे में 50 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन 960 कार्मिकों प्रशिक्षित किया जाएगा। भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थिम 6 कमरे तथा प्रथम तल पर 10 कमरों में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 3 अलग कमरों में वीवीपैट तथा ईवीएम का प्रशिक्षण भी होगा, इसमें दो कमरे प्रथम तल पर तथा एक कमरा भूतल पर है, जहाँ मशीनों के माध्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 32 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं तथा 50 मशीनें लगाई गईं हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसके लिए सभी अधिकारी सचेष्ट होकर कार्य करें, एहतियात के तौर पर प्रशिक्षण स्थल पर एक एम्बूलेन्स मय चिकित्सक तथा आवश्यक दवाओं के साथ काॅलेज परिसर में तैनात रखी जाए। इसी तरह सुरक्षा के लिए भी आवश्यक सुरक्षाकर्मी 24ग्7 तैनात रहेंगे, साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियन्ताओं से भी संपर्क रखें । साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जनेरेटर की भी व्यवस्था रखी जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा, न्यास सचिव सुनीता चैधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये होंगे मास्टर ट्रेनर
लोकसभा चुनाव के लिए जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए एस.एल.राठी, डाॅ. वाई.बी.माथुर, डाॅ. समीन्द्र सक्सेना, डाॅ. विपिन सैनी, गौरव बिस्सा सहित 32 मास्टर ट्रेनर दो पारियों में प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे तो चुनाव कार्मिक के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही : गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। Bikaner Hindi News
गौतम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में कहा कि चुनाव सम्पन्न करवाने में कार्मिकों की ट्रेनिंग की अहम भूमिका है। बिना अनुमति के चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सम्बंधित प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की प्रतिदिन पृथक से सूचना भिजवाई जाए। साथ ही सेक्टर अधिकारियों के लिए एक और प्रशिक्षण आयोजित करें।
टाइमलाईन में पूर्ण कर लें सभी तैयारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 निष्पक्ष, और शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रकोष्ठ समयबद्ध रूप से टाइमलाइन के भीतर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करवा लें। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रत्येक गतिविधि को टाइमलाईन में पूर्ण करने के लिए प्लांनिंग करें तथा चैकलिस्ट से मिलान कर देखें कि सभी आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न हो इसके लिए प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को जिसने पूर्व में कोई न्यूसेंस किया हो अथवा हिस्ट्रीशीटर हो को पाबंद किया जाए। Bikaner Hindi News
100 मिनट में निस्तारित होगी शिकायत
गौतम ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए सी विजिल ऐप विकसित किया गया है। इस एंड्राॅयड ऐप्लीकेशन पर कोई भी आम व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत लोकेशन के साथ आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकतम 100 मिनट में निस्तारित किया जाएगा।
प्रकोष्ठों में अनावश्यक रूप से कर्मचारी न लगाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसी सूचना है कि विभिन्न प्रकोष्ठों में बिना अनुमोदन के बड़ी संख्या में कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ आवश्यकता होने पर ही कार्मिक नियुक्त करें। साथ ही बिना अप्रूवल के कोई कर्मचारी प्रकोष्ठ में नहीं लगाया जाए। बीमारी आदि का बहाना करके ड्यूटी रद्द करवाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आमजन में मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए डमी पोलिंग स्टेशन बनाया जाए जिसमें ईवीएम और वीवीपैट रख कर लोगों को प्रक्रिया का लाइव डेमो देकर समझाया जाए। गौतम ने फ्लाईग स्कैवेड टीम द्वारा अब तक की जांच व उपलब्धि की जानकारी ली।े उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ प्रतिदिन एफएसटी से रिर्पोट लें। वीडियोग्राफर एफएसटी के साथ रहे और प्रत्येक घटनाक्रम की वीडियोग्राफी के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट भेजें।
नियंत्रण कक्ष मैंटेन करें लाॅग बुक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़ी समस्त जानकारी या शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 0151-2522895 है। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि नियंत्रण कक्ष में लेगों को पूरी जानकारी मिले तथा यदि वे किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाते हैं तो उन्हें सही रिस्पाॅस मिले। उन्होंने कहा कि एक लाॅग बुक मैंटेन की जाए जिसमें दिन भर में आने वाले फोन काॅल्स का विस्तृत ब्यौरा दर्ज हो।
गाइडलाइन की रखें जानकारी
उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी गंभीरता से अपने-अपने प्रकोष्ठों को दी गई गाइडलाइन व नियमों का अध्ययन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी कार्य छूटे नहीं। गौतम ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली तथा कहा कि सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में इन गतिविधियों में जन भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव शाखा से अपने प्रकोष्ठों से जुड़ी चुनाव सामग्री लें लें। बैठक में आयुक्त नगर निगम प्रदीप गवांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित सम्बंधित प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित है।
समस्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों का आवश्यक रूप से करें भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी संवेदनशील मतदान केन्द्र भ्रमण से छूटे नहीं। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, बैठने, रैम्प आदि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे। जिन क्षेत्रों में कोई भी मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो, उनकी पहचान समय रहते कर ली जाए। उन्होंने कहा कि फार्म 6 के जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो उनका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। एक भी आवेदन पत्र पेडिंग न रहे। सेक्टर अधिकारियों के साथ नियमित बैठक लें।
जिला कलक्टर ने नहरबंदी की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी वैकल्पिक इंतजाम सुचारू रूप से हो। अधिकारी आपसी समन्वय से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर पानी की किल्लत न हो। मोटर जलने आदि की शिकायत मिलने पर मोटर बदलने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से करवाई जाए। जिला कलक्टर ने लघु सीमान्त कृषकों रजिस्ट्रेशन व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की। योजना की संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर ने बीकानेर तहसीलदार को चार्जशीट व जिले के सभी तहसीलदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी तथा सभी उपखंड अधिकारी उपस्थित थे।
कैन्सर हाॅस्पिटल में व्हीलचेयर्स व नेब्यूलाइजर मशीनें की भेंट
स्नेहलता व्यास मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गुरूवार सुबह आचार्य तुलसी कैन्सर हाॅस्पिटल में मरीजों की सुविधा हेतु निदेशक डाॅ.एमआर बरडीया एवं डाॅ.एच.एस. कुमार की उपस्थिति में 2 व्हीलचेयर्स तथा 2 नेब्यूलाइजर मशीन सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान कि गयी। ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमति शिव कुमारी व्यास ने बताया कि कैन्सर चिकित्सालय में मरीजों की सुविधार्थ ट्रस्ट सदैव तैयार है। निदेशक डाॅ. एम.आर. बरड़ीया ने सेवा कार्य की सराहना कि। डाॅ एचएस कुमार ने ट्रस्ट को आभार पत्र सौंपकर कहा कि नेक कार्य से अन्य सक्षम व्यक्तियों को प्रेरणा मिलती है । इस अवसर पर धन्वंतरी व्यास, हेमंत व्यास, लोकश दत्त, विनय थानवी आदि ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहें।