बीकानेर। काले झंडों और विरोध का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले कोटगेट पर अर्जुनराम मेघवाल का पुतला जलाया गया था वहीं आज फिर कोटगेट के पास लाभूजी कटले में प्रचार करने आए अर्जुनराम को फिर से काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारे लगाए गए।

सूत्रों के अनुसार यहां भी विरोध करने वाले भाजपा के ही बताए जा रहे हैं। प्रचार-प्रसार के दौरान नन्दकिशोर सोलंकी, मीना आसोपा आदि शामिल थे।

gyan vidhi PG college

You missed