बीकानेर। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है तथा सामाजिक, प्रसाशनिक क्षेत्र एवं राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन भी निरंतर अपनाघर आश्रम में रहता है तथा धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन निरन्तर चलता रहा है।
इसी क्रम में आज सोमती अमावस्य के दिन अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में हवन यज्ञ का आयोजन रखा गया। व दानदाता बालुराम जी खुडिया ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया तथा सभी प्रभु आवासियों ने हवन में अपने अपने हाथो से आहुतिया दी।
इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, श्रवण महाराज, रमेश राठी, राजु शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत तथा समस्त सेवादार आदि मौजूद रहे।