bharat vikas parishad bikaner

समाजसेवा का जज्बे का दूसरा नाम है भाविप

OmExpress News / Bikaner / जो भी इंसान आज के समय में किसी प्रकार की समाज सेवा करना चाहता है। उसके लिये आज भारत सैकड़ों एनजीओ कार्य कर रही है। लेकिन एनजीओ का प्रथम अक्षर अक्षर ही नकारात्मकता का प्रतीक है और हमारे सेवा के प्रकल्प में भारत के विकास के साथ साथ समाजसेवा का जज्बा भी शामिल है। इसलिय सच्ची सेवा व विकास के पर्याय भारत विकास परिषद से जुडकर आप सेवा करके आत्म सन्तुष्टि कर सकते है। Bikaner Hindi News

ये उद्गार भाविप की नगर इकाई की नवनियुक्त कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय सयुंक्त महामंत्री डी डी शर्मा ने व्यक्त किये। प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सेन ने कहा कि नई कार्यकारिणी नये संकल्प,समर्पण भाव से काम करें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण एवं संस्कृति की रक्षा ही भारत विकास परिषद संस्था एक सामाजिक संस्था है, जो हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती है।

अध्यक्षता करते हुए डॉ त्रिभुवन शर्मा ने भाविप की संगठनात्क जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश मेहन्दीरत्ता,सचिव प्रदीप सिंह चौहान,वित्त सचिव हरिकिशन मोदी सहित नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों,प्रकल्प प्रभारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डी पी पच्चीसिया,महावीर सिंह तंवर,महेश मित्तल,नरेश चुग,मीरा शाखा के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में राजेन्द्र गर्ग ने आभार जताया। जबकि संचालन आभा गुप्ता ने किया।

श्रमिकों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को नत्थूसर गेट और कोटगेट क्षेत्र में श्रमिकों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
नत्थूसर गेट पर आयोजित कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी मौजूद रहे। उन्होंने श्रमिकों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया तथा लोकतंत्र के महात्यौहार में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। Bikaner Hindi News

arham-english-academy

उन्होंने श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई तथा कहा कि 6 मई को लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए जागरुकता के सतत प्रयास हो रहे हैं। स्वीप टीम विभिन्न माध्यमों से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

गौरी ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान को साकार करने के लिए श्रमिक भी पूर्ण उत्साह के साथ मतदान करें। निर्वाचन के दिन श्रमिकों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा, ताकि वे अपना वोट दे सकंे। दूसरे श्रमिकों को भी इसकी जानकारी दी जाए तथा यह संकल्प लें कि श्रमिकों के परिवार का कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बिना किसी दवाब, भय और प्रलोभन के पूर्ण सावधानी और जिम्मेदारी के साथ वोट देने का आह्वान किया।  Bikaner Hindi News

स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए मतदान केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं इसकी नियमित समीक्षा कर रहे हैं। दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों तक लाने और छोड़ने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गत लोकसभा चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा, वहां जागरुकता के विशेष प्रयास हो रहे हैं। स्वीप के तहत पूरे महीने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान श्रम निरीक्षक बुधराम, पवन खत्री, अशोक खत्री आदि मौजूद रहे।

कोटगेट पर भी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई। यहां स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, श्रम निरीक्षक गोपाल पालीवाल और अन्य कार्मिकों ने श्रमिकों को ईवीएम-वीवीपैट की प्रक्रिया समझाई। इस दौरान मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टीकर भी वितरित किए गए। अभियान के तहत मंगलवार सायं कोलायत में मतदाता संवाद एवं दीपदान का आयोजन होगा तथा 10 अप्रैल को वरिष्ठ नागरिकों की मतदाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी।

Bikaner Hindi News 8 April 2019

ब्रह्मसागर मंदिर प्रांगण में गो कृपा कथा प्रारम्भ

गाय सिर्फ जानवर नहीं सम्पूर्ण सृष्टि की जान है। यह प्राणी नहीं प्राण है। आज मनुष्य गाय की महत्ता समझने की भूल कर रहा है। यही हमारे दुःखों का मूल है। जन्म से लेकर मृत्यु तक के समस्त संस्कार गौमाता के बिना संभव नहीं है। गौमाता सम्पूर्ण जगत की मां है। Bikaner Hindi News

राष्ट्रीय गो क्रांतिकारी ‘गोपाल परम्परा’ के आचार्य ग्वाल संत गुरुदेव भगवान ने सोमवार को डूडी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित ब्रह्मसागर मंदिर प्रांगण में आयोजित सप्तदिवसीय भव्य गो कृपा कथा के दूसरे दिन यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कलयुग में गोसेवा को अपनी सेवा बताया, लेकिन मनुष्य इसे भूल चुका है। गोमाता की सेवा मनुष्य जीवन में आने वाली समस्त परेशानियों का समाधान है।

गोमाता के दर्शन मात्र से हमारे मन-मस्तिष्क में दिव्य तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जब रोगी गोमाता को प्रेम भरी दृष्टि से निहारता है, तो नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। उन्होंने गोमाता की परिक्रमा, गोमाता के स्पर्श, गोमाता के सुवास, गोमाता के श्वास, गौमूत्र स्नान तथा पान से ठीक होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।

ऐतिहासिक है गो-पर्यावरण एवं आध्यात्म चेतना पद यात्रा

संपूर्ण भारतवर्ष में गोमाता की महिमा को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से 31 वर्ष लम्बी गो-पर्यावरण एवं आध्यात्म चेतना पद यात्रा 4 दिसम्बर 2012 को हल्दीघाटी मेवाड़ से प्रारम्भ हुई। यह यात्रा 31 वर्षों में भारत में 2.50 लाख किलोमीटर तक लगभग 51 हजार गांवों का भ्रमण करेगी। अब तक लगभग सवा छह वर्षों में राजस्थान के 22 जिलों में 50 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 10 हजार से अधिक गांवों में गो माता, पर्यावरण एवं भारतीय संस्कृति की अलख जगाने के प्रयास हुए हैं। इसी श्रृंखला में यह यात्रा 7 अप्रैल को गोकुल सर्किल के पास पहुंची। जहां से कलश यात्रा के रूप में पहुंचने के बाद श्री गोकृपा कथा महोत्सव प्रारम्भ हुआ। यह 13 अप्रेल तक चलेगा। प्रतिदिन सायं 6ः30 से रात्रि 9ः30 तक गोकथा होगी।

शस्त्र जमा नहीं करवाने पर होंगे लाईसेंस रद् : गौतम

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान जिले में समस्त लाईसेंस धारकों के शस्त्र जमा करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्भय वातावरण में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप हथियार जमा करवाना आवश्यक है।

cambridge1

गौतम ने सभी थानाधिकारियों से कहा है कि जिन आम्र्स लाईसेंस धारकों की पहचान हो चुकी है,उनके हथियार तत्काल जमा करवाएं, जमा नहीं करवाने की स्थिति में उनके लाईसंेस निरस्त करवाने की कार्यवाही की जाए।  Bikaner Hindi News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है या जो गत चुनावों में या अन्य प्रकार से काननू व्यवस्था प्रभावित करने की स्थिति पैदा करने वाले दंगों में लिप्त रहे हैं, ऐसे लाईसेंस धारकों के शस्त्र जमा किए जाएगें। ऐसे आम्र्स लाईसेंस धारक जिनको उस क्षेत्र के उपजिला मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक या तहसीलदार या थानाधिकारी द्वारा निर्वाचन के संदर्भ में किसी मतदाता या मतदाताओं के समूह को भयग्रस्त कर निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले के संबंध में चिन्हित किया गया था, उनके शस्त्र भी मय एम्यूनेशन जमा करवाए जायेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके अलावा ऐसे आम्र्स लाईसेंस धारक जो संवेदनशील/अतिसंवेदनशील श्रेणी के मतदान केन्द्रों अर्थात एस-4 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के अधीन निवास करते हैं उनके शस्त्र भी जमा करवाए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले की राजस्व सीमा में धारा 144 लागू की जा चुकी है। इसकी घोषणा के बाद अन्य व्यवस्थाओं के आम्र्स/एम्यूनेशन को लेकर चलने, प्रदर्शन पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है।

गौतम ने बताया कि यह निर्णय निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल, अर्धसैनिक बल, सशस्त्र पुलिस, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बैंक सुरक्षा कर्मी, पंजीकृत कम्पनियों के लाईसेंसी, जिन्हें संस्थागत सुरक्षा के लिए अनुज्ञा पत्र जारी है या ऐसे व्यक्ति जिन्हें धार्मिक परम्परा के अनुसार किसी श्रेणी का शस्त्र रखने की मान्यता है या केन्द्रीय/राज्य सरकार के कार्मिक जिन्हें अपने दायित्व का निर्वहन के लिए शस्त्र धारित के लिए अधिकृत है, उन पर लागू नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अन्य प्रान्तों एवं जिलों से लाईसेंस प्राप्त कर सक्षम अधिकारी को सूचना दिए बिना जिले में निवास कर रहे हैं, उनके भी हथियार व एम्यूनेशन जब्त की जायेगी। उक्त श्रेणी के अलावा शेष लाईसेंसी को संबंधित थानाधिकारियों द्वार पाबन्द कराये जाने पर 3 दिवस में शस्त्र जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि किसी लाईसेंस धारक को हथियार जमा करवाने में कोई आपत्ति है तो वे अपनी परिवेदना थानाधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है।

लोकसभा चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी खर्च तथा सामान्य आॅब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रभात कुमार शर्मा को एक्पेंडीचर आॅब्जर्वर नियुक्त किया गया है तथा एम रामचंद्रुदु को लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य आॅब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

नामांकन के दौरान सार्वजनिक अवकाशों के दिन नहीं लिए जायंेगे नामांकन पत्र-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम चुनाव 2019 के पंचम चरण में नामांकन पत्र 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक प्राप्त किए जायेंगे। Bikaner Hindi News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 अपै्रल (शनिवार) व 17 अप्रैल (बुधवार) को पराक्रम्य लिखित अधिनियम के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण इन तिथियों को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अपै्रल को रामनवमी और 17 अप्रैल को महावीर जयन्ती होने के कारण नामांकन नहीं लिए जायेंगे।

किसी एक पहचान पत्र पत्र को दिखाकर मतदाता वोट कर सकें-लोकसभा आम 2019 में वोटर आईडी कार्ड (एपिक कार्ड ) के अलावा 11 अन्य पहचान पत्रों में से एक को दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। मतदान के दिन वोटर पर्ची मतदान की पहचान का आधार नहीं होगी,उसे फोटो युक्त मतदान पहचान पत्र अथवा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखाने पर ही वोट का अधिकार होगा।

कुमार पाल गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे मतदान के दिन 6 मई को मतदान होगा। इसमें मतदाता एपिक कार्ड (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) या 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाने पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य दस्तावेजों में पासपोर्ट,ड्राईविंग लाइसंेस,सर्विज आईडी कार्ड (केन्द्र,राज्य,सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कम्पनियां) फोटो सहित,बैंक/पोस्ट आॅफिस पास बुक फोटो सहित,पैन कार्ड,स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना अन्तर्गत जारी),मनरेगा जाॅब कार्ड,स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी ),पेंशन दस्तावेज फोटो सहित,कार्यालय का आईडी कार्ड (सांसद व विधायक तथा विधान परिषद द्वारा जारी) तथा आधार कार्ड शामिल है।

खाद्य अनुज्ञा-पत्रों सम्बन्धित विसंगति को दूर करवाने हेतु आयुक्त उद्योग को भिजवाया पत्र

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नरेश मित्तल ने आयुक्त उद्योग जयपुर को पत्र भिजवाकर खाद्य अनुज्ञा-पत्रों सम्बन्धित विसंगति को दूर करवाने हेतु बताया कि यदि किसी कारणवश कोई खाद्य पदार्थ लाइसेंस होल्डर लाइसेंस एक्सपायर की तिथि के समय शुल्क नहीं जमा करवा पाता है तो इस पर व्यापारी को वापस नया लाइसेंस नए नम्बर के साथ इश्यु किया जाता है जिससे व्यापारी द्वारा पूर्व में तैयार किये गए पैकिंग मेटेरियल में अंकित लाइसेंस नम्बर अमान्य हो जाते हैं जिससे व्यापारी को लाखों का नुक्सान के साथ मानसिक हानि भी झेलनी पड़ती है | अत: नवीनीकरण तिथि निकलने पश्चात पेनल्टी शुल्क भले ही लिया जाए लेकिन नए नम्बर ना जारी किये जाए |