बैशाखी पर होंगे अनेक कार्यक्रम
बीकानेर। पंजाबी महासभा की ओर से रविवार को रेलवे स्टेडियम में बैशाखी पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। मरूनगरी बीकानेर पंजाबी संस्कृति के विविध रंगों से सरोबार होगी वहीं पंजाबी गीतों-नृत्यों की धूम रहेगी। अध्यक्ष नरेश चुग ने बताया कि पंजाबी संस्कृति के कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए पंजाब से कलाकारों की टीम बुलाई गई है। टीम द्वारा भंगड़ा और गिद्दा की प्रस्तुति दी जाएगी।
महासचिव सुभाष भोला ने बताया इस अवसर पर वरिष्ठजनों, बुजुर्गो का अभिनन्दन के साथ शिक्षा खेल-कूद सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन भी किया जायेगा। संरक्षक गौतम खिवाणी ने बताया कि बैसाखी की परम्परा के अनुसार प्रतिवर्ष कि भाति इस वर्ष भी साझे चूल्हे का आयोजन किया जाएगा। महाप्रसादी लंगर सेवा मनोहर लाल छाबड़ा, केशव रहेजा के नेत्तृव में होगी।
उधर राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ बीकानेर के ओर से शनिवार शाम को रवीन्द्र रंगमंच में बैशाखी पर्व मनाया जाएगा। सचिव प्रेम प्रकाश खत्री ने बताया कि होने वाले इस सांस्कृति कार्यक्रम में प्रभारी नरेन्द्र खत्री व मुकेश खत्री होंगे। खत्री ने बताया कि समाज में युवक-युवतियों और खालसा ग्रुप एण्ड पार्टी द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भंगड़ा की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। कार्यक्रम में पंजाबी समाज के बुजुर्गों एवं प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। समाज के बन्धुओं द्वारा साझा चूल्हा लंगर प्रसाद होगा।