बाड़मेर। मरूधर की भाग्य-भूमि बाड़मेर नगर में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होने वाले पांच दिवसीय मंगलकारी दीक्षा महोत्सव में बाड़मेर की धर्मधरा के लाल सुशिष्य मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल अचलगच्छ जैन संघ में दीक्षा में पावन निश्रा को लेकर थार नगरी बाड़मेर में 42 साल बाद तपस्वी रत्न, अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों का मंगलवार को हजारों अनुयायियों के साथ हर्षोल्लास व भव्य स्वागत-सोमैये से भव्य व ऐतिहासिक मंगल प्रवेश का विशाल व भव्य वरघोड़ा सम्पन्न हुआ ।
प्रचार संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवन्त तपस्वी रत्न गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों का बाड़मेर नगर प्रवेश का ऐतिहासिक व भव्य वरघोड़ा चैहटन रोड़ स्थित न्यूज क्लब रिसोर्ट से अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवन्त तपस्वी रत्न गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा. व आचार्य भगवन्तों के मांगलिक के साथ शुरू हुआ । बाड़मेर नगर प्रवेश के भव्य व विशाल जुलूस में रंगोली, ढ़ोल पार्टी, शहनाई वादक, कोसेलॉव बैण्ड पार्टी, महावीर स्वामी का रथ, दादा आर्यरक्षित मसा का रथ, गुणसागरसूरि मसा का रथ, जैन ध्वज व पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लिखी तख्तियां लिए जैन धार्मिक पाठशाला के बच्चे, मंगल कलश लिए सैंकड़ों महिलाएं, डीजे की धुन पर झूमते-गाते जैन ध्वजाएं लिए युवा सहित बड़ीें की संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें, विभिन्न मण्डलों के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
तकरीबन दो किलोमीटर लम्बे वरघोड़े में शामिल हर कोई गुरूदेव की शरण की पाकर आनन्दित व आह्लादित नजर आ रहा था । बाड़मेर नगर मंगल प्रवेश के स्वागत-सोमैये का वरघोड़ा चैहटन रोड़ स्थित न्यूज क्लब रिसोर्ट से प्रारम्भ होकर चैहटन चैराहा, चैहटन रोड़ रेल्वे क्रॉसिंग, महाबार रोड़, करमूजी की गली, दरियागंज, प्रतापजी की प्रोल से होते हुए गोलेच्छा-डूंगरवाल ग्राउण्ड पहुंचा जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ । इससे पूर्व वरघोड़े के प्रारम्भ स्थल पर लूणसिंह कुम्पसिंह झाला परिवार महाबार ने प्रभावना का लाभ लिया । धर्मसभा में चतुर्विघ संघ की उपस्थिति में गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों का संघ की ओर से भाव-भरा स्वागत व अभिनन्दन किया गया । वहीं धर्मसभा में साधु भगवन्तों ने जिनवाणी सुनाते हुए मांगलिक प्रदान किए । धर्मसभा में गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा. ने मांगलिक प्रदान करते हुए कहा कि हमारा उल्लास व आत्मानन्द धर्म पथ की प्रथम सीढ़ी है । इस दौरान आचार्य भगवन्तों व मुनिवृन्दों ने भी मांगलिक प्रवचन प्रदान किए । धमसभा स्थल पर बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा । वहीं शोभायात्रा से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा व धर्मसभा के दौरान सुन्दर व बेहतरीन व्यवस्थाएं प्रदान की ।
महोत्सव समिति के संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल ने बताया कि गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा. आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों का शहर में भव्य व जोरदार स्वागत हुआ जिसमें माताओं-बहिनों ने अक्षत से गंहुली बनाकर गुरूदेव व साधु-साध्वी भगवन्तों को बधाया वहीं श्रावकों व श्राविकाओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया । शहर भर में जगह-जगह पर प्रोलें, पताकाएं, फहरियां व लाईटिंग कर अन्तर्मन से स्वागत किया गया । साथ ही डीजे की धुन पर युवाओं ने गुरूजी हमारो अन्तर्नाद, हमने आपो आशीर्वाद जैसे नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया ।
महोत्सव समिति के संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल ने बताया कि गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों की प्रियंकारी व पावन निश्रा में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पांच दिवसीय भव्य एवं ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव का मंगलकारी अनुष्ठान आयोजित होगा । जिसमें बाड़मेर की धर्म-धरा के अनमोल रत्न मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन निश्रा में भगवती दीक्षा लेंगें ।
भव्य व विशाल वर्षीदान वरघोड़ा 19 अप्रैल को
प्रचार संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बाड़मेर के लाल, संयम पथ अनुगामी मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल की भगवती दीक्षा के सुअवसर पर 19 अप्रैल शुक्रवार को तपस्वी रत्न, अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन निश्रा में मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल का वर्षीदान वरघोड़ा प्रतापजी की प्रोल से प्रारम्भ होगा जो शहर के मुख्य मार्गों दरियागंज, जैन न्याति नोहरा, साधना भवन, पीपली चैक, जवाहर चैक, लक्ष्मी बाजार, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्दाप्रभु जिनालय, गांधी चैक, स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल, सुभाष चैक, चैहटन रोड़, हम्मीरपुरा, आराधना भवन, प्रतापजी की प्रोल, करमूजी की गली, महाबार रोड़, चैहटन रोड़ रेल्वे फाटक, विद्यापीठ, चिन्दडिय़ों की जाळ, जूना केराडू मार्ग, महावीर सर्किल से होते हुए गडरा रोड़ स्थित मंगल ग्राउण्ड पहुंचेगा जहां धर्मसभा का आयोजन होगा ।