धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जयपुर। ओम एक्सप्रेस न्यूज़ (ओम दैया) राजस्थान की धरती झालवाड़ गागरोन के संत पीपाजी की जयन्ती महोत्सव देशभर में अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। उनके अनुयायियों में प्रमुख पीपा क्षत्रिय समाज (दर्जी) द्वारा राजस्थान झालावाड़ , बीकानेर ,जयपुर जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, आदि स्थानों पर शोभायात्रा, हवन ,सुंदरकांड पाठ, जागरण ,सन्तों के प्रवचन के साथ महाप्रसादी के आयोजन हुवे ।मुख्य समारोह गढ़ गागरोन के पास पीपा पीठ, पीपा पीपा धाम झालावाड़ में आयोजित किया गया।
दासानुदास झंकारेश्वर दास जी (त्यागी ) ने बताया कि स्वामी रामानंदाचार्य के शिष्य संत पीपाजी का जयन्ती महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक देशभर सन्तो के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालुओं ने लिया साथ यहां व्रन्दावन से आई रासलीला मण्डली ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव का विशेष सानिध्य श्री अग्रदेव पीठाधीश्वर डॉ राघवचार्य रैवासाधाम व श्री मूलक पीठाधीश्वर डॉ राजेन्द्र देवाचार्य मुलपीठ व्रन्दावनधाम थे। संत जी की 696 वी जयन्ती चैत्र पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रात: काल में संत पीपाजी व सीता सहचरी जी की प्रतिमा पर अभिषेक के बाद समाधी स्थल पर पीपा जी पादुकाओं पर पूजन अर्चना एवं पंचामृत किया गया । सन्तो ओर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को जन्म की बधाई दी। शाम को शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसकी स्वागत अनेक समाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा ओर मनुहार से किया गया। धाम में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। हजारों संख्या में महिलाओं ,पुरषों ओर बच्चों ने महोत्सव के हुवे कार्यक्रमों का लाभ लिया। बीकानेर। जिले में संत पीपाजी जयन्ती महोत्सव नोखा, नापासर, उपनगर गंगाशहर आदि स्थानो पर हर्षोल्लास से मनाया गया ।
मुख्य समारोह श्री पीपा क्षत्रिय समारोह समिति की ओर से शीतला गेट के पास स्थित पीपाजी मंदिर और श्री पीपा क्षत्रिय भवन में विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक, हवन ,सन्तो के प्रवचन के साथ हुवा।मंदिर प्रांगण में अल सुबह से पीपाजी के अनुयायी अपने परिवार ओर मित्रो के साथ कार्यक्रम में पहुँचकर दर्शन लाभ लिया। योगी श्री शिव सत्यनाथ अधिष्ठता श्री नवलेश्व मठ ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर में खाना बनाते वक्त मातृशक्ति को पहले अग्नि , कुत्ते गाय की रोटियां बनानी चाहिए ।
इससे घर में सकून बना रहता है। माताजी पिता जी की जगह पिता जी माताजी शब्द से सम्बंधित करना ही उचित परम्परा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ो वर्ष पहले संत पीपाजी ने राजपाठ त्याग कर जो मिसाल कायम की थी वो आज भी प्रसंसनीय है। उनके बताए हुवे मार्ग पर आज उनके अनुयायी चल रहे है। 7 जोडो ने हवन में आहुतियां दी।इस अवसर भाजपा लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अर्जुराम मेघवाल, मेयर नारायण चोपड़ा, विजय आचार्य , जेठानंद व्यास, पार्षद शिव कुमार रंगा, आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आज रात को भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें बीकानेर के जाने माने कलाकार विजय पंवार, राजाराम टाक , पीसी टाक , जुगल कच्छावा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। गंगाशहर नोखा रोड स्थित श्री पीपाजी एवं सत्यनारायण भगवान मन्दिर में श्री पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट पर जयन्ती महोत्सव के तहत विशेष पूजा अर्चना के साथ अभिषेक, यज्ञ, सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुराम मेघवाल ने समाज को एकसूत्र में बांधने की बात कही उन्होंने कहा कि मोदी के आने के बाद देश में सन्तो व महापुरुषों का मान सम्मान बढ़ा है। लोकसभा चुनाव में आप भाजपा के पक्ष में मतदान करे जिससे भारत की संस्कृति को दुनिया भर में पहुचाया जा सके।कार्यक्रम में भंवरलाल बडगुजर, झंवर लाल दैया, नारायण तंवर, राम कुमार सोलंकी, इन्द्रचन्द दैया, नवीन कुमार सोलंकी, दिपक दैया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन( रक्तदान समिति) का 7 वा रक्तदान शिविर श्री पीपा क्षत्रिय भवन शीतला गेट के पास आयोजित होगा। समिति ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की है। संगठन के युवा इसकी तैयारियों में रात दिन एक कर जुटे हैं।